Republic Day Special Dish
इस गणतंत्र दिवस को यादगार और खास बनाने के लिए आप नाश्ते में तिरंगा सैंडविच ( Republic Day Special Dish ) को जरूर बना सकते हैं और यह काफी इजी रेसिपी है और खाने के साथ-साथ जश्न का स्वाद भी डबल हो जाएगा तो अगर आपको नहीं पता कैसे आप तिरंगा सैंडविच को बना सकते हैं तो आईए जानते हैं तिरंगा सैंडविच बनाने का रेसिपी |
गणतंत्र दिवस की तैयारी चावल शुरू हो चुकी है और ऐसे में कल गणतंत्र दिवस है, और इस खास मौके पर आप सुबह के नाश्ते में कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो आप यह सैंडविच को बनकर तैयार कर सकते हैं और इसके अलावा और कई सारे स्पेशल डिश बना सकते जैसे कि गाजर का हलवा को भी तैयार कर सकते हैं,
तो आज हम आपको 26 जनवरी स्पेशल सैंडविच रेसिपी बताएंगे यह डिश देखने में जितनी सुंदर है स्वाद ही उतनी स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है और आप अपने बच्चों को खिला सकते हैं बच्चों को खूब पसंद आने वाली है और इसमें जैसे ही सामग्री स्वीट कॉर्न शिमला मिर्च और पनीर को जोड़ सकते हैं तो आईए जानते हैं आसान रेसिपी |
तिरंगा सैंडविच बनाने की सामग्री
- कद्दूकस की हुई गाजर
- थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ चीज़
- नमक स्वादानुसार
- मेयोनेज़ या चीज़ स्प्रेड
- उबले आलू
- पालक या हरा धनिया
- ब्रेड स्लाइस
- मक्खन
Read more…….
- Simple gajar kheer recipe: सर्दी में मुंह में मिठास घोल देगी गाजर की खीर, स्वाद ऐसा कि हर कोई करेगा तारीफ
Sankrati 2025 Recipe: चावल के खीर भूल जाएंगे जब इतनी टेस्टी तिल के खीर बनाएंगे
तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि ( Republic Day Special Dish )
- तिरंगा सैंडविच ( Republic Day Special Dish ) बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के किनारे को काट ले और काट कर अलग कर दे और अब उसे कटा हुआ ब्रेड पर हल्का-हल्का मक्खन लगाएं
- अब पहले गाजर और जो भी सामग्री है सभी को कद्दूकस करके रख ले |
- कद्दूकस किया हुआ गाजर में थोड़ा चीज मिले और इसे ब्रेड की पहली लेयर पर अच्छी तरह से सजाकर लगाएं
- अब बीच में यानी कि दूसरे लेयर पर इसमें आप मेयोनेज़ और उबले हुए आलू का एक पेस्ट तैयार करके ब्रेड की दूसरी तरफ लगा ले |
- अब इसके बाद पालक की पेस्ट या फिर धनिया की चटनी को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अब इस ग्रीन चटनी को ब्रेड की तीसरी लेयर पर लगाएं
- अब हमारे तीन लेयर बनकर तैयार है और इस ब्रेड लेयर को तिरंगे की सर्कल में एक दूसरे के ऊपर रख दें और अच्छी तरह से सेट कर दे |
- अब तिरंगा सैंडविच को एक प्लेट में सजा और नारंगी, हरे धनिया और सफेद मेयोनीज के साथ नाश्ते में बच्चों को और अपने परिवार को खिलाएं यह खाने में जितनी लजीज है बनाने में उतना ही आसान है तो जरूर ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
ये थी तिरंगा सैंडविच रेसिपी ( Republic Day Special Dish ) अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो इसे जरूर ट्राई करें और इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना बोले इस तरीके के और सारे रेसिपी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल के बारे मे आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद