Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस का दिन देशवासियों के लिए किसी खास त्यौहार से कम नहीं होता है तो ऐसे में आप इस त्यौहार की खास मौके पर देश के नाम की मेहंदी रचाना चाहती है, तो यहां पर देखें रिपब्लिक डे मेहंदी डिजाइन ( Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025 ) फोटो जो की काफी इजी है |
Mehndi Design
हर साल 26 जनवरी के दिन पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन पर सन 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था और इसका ही जश्न हर साल इस दिन पर मानते हैं जैसा कि कल गणतंत्र दिवस है और ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप जा रहे हैं, अभी मेहंदी लगाने तो इस डिजाइन से आप अपने लिए सेलेक्ट कर सकते हैं |
भारत माता मेहंदी डिजाइन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अगर आप जा रहे हैं,तो आप बनाभारत माता मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं अपने हाथों पर भारत माता की मेहंदी डिजाइन और हाथों पर वंदे मातरम लिखा गया है यह मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए साथ ही आपको गणतंत्र दिवस के नाम पर मेहंदी रचाने का एक खास डिजाइन आपके लिए है |
सुंदर सी डिजाइन
बच्चों के हाथों पर बनाएं यह मेहंदी के डिजाइन इसमें बच्चे झंडे को लहरा रहे हैं साथ ही मां तुझे सलाम लिखा गया है काफी प्यारी सी डिजाइन है और फिंगर पर जालीदार पैटर्न दिया गया है और बच्चे हाथ में भी तिरंगा लिए डिजाइन को बनाया गया है |
फुल पत्ता मेहंदी डिजाइन
हाथों बनाए फूल पत्ता वाली इजी मेहंदी अभी काफी ट्रेंड में चल रहा है और आप शादी पार्टी के अलावा हर ओकेजन पर इस तरह के डिजाइन के हाथों पर लगा सकते हैं देखने में अट्रैक्टिव लग रही है |
Read more…….
बैक साइड पर पारंपरिक डिजाइन
बैक हाथों पर लगाने के लिए पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल मेहंदी डिजाइन जो कि पूरा भरा हुआ तो हाथों पर लगाइए सुंदर सी पैटर्न यह काफी प्यार और इजी सा डिजाइन है इस डिजाइन को खास आप सरस्वती पूजा के लिए भी सेलेक्ट करके रख सकते हैं क्योंकि सरस्वती पूजा आने में बस कुछ ही दिन बचा है तो ऐसे में से भी ट्राई कर सकते हैं |
गणतंत्र दिवस स्पेशल मेहंदी डिजाइन
गणतंत्र दिवस के स्पेशल मौके पर बनाए यह इंडिया गेट तिरंगा डिजाइन में इंडिया गेट, कुतुब मीनार और तिरंगा को बनाया गया है साथ में और हाथों पर लिखा गया है सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा और नीचे से छोटी-छोटी फ्लावर को बनाई गई है तो अभी कुछ इस प्रकार के गणतंत्र दिवस के स्पेशल मौके पर इस डिजाइन को हाथों पर सजा सकते हैं |
Read more…..
- Modern minimal mehndi designs: पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद नहीं, तो ये 7 मॉडर्न मिनिमल डिजाइन हैं आपके लिए
Gol tikki mehndi design 2025: हर फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लुक देगी ये 7 गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
सारांश
तो यह थी गणतंत्र दिवस स्पेशल मेहंदी की सुंदर डिजाइन ( Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025 ) इस खास मौके पर जरूर ट्राई करे ये मेहंदी डिजाइन यदि आपको डिजाइन पसंद आए होंगे आगर आपको डिजाइन पसंद आए तो आप हमें बता सकते हैं, कमेंट बॉक्स में इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
कुछ मेहंदी डिजाइन जिसे आपको आने वाले त्योहार और शादी पार्टी के लिए सेव करके रख सकते हैं |