Basant Panchami 2025 Ethnic Look
सरस्वती पूजा पर खासकर लड़कियां , महिलाएं पीले रंग का कपड़ा पहनना ज्यादा पसंद करती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पीले सूट ( Basant Panchami 2025 Ethnic Look ) दिखाएंगे जो कि आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी साथ ही आप इस बसंत पंचमी के मौके पर यह येलो कलर के कपड़े को ट्राई कर सकते हैं |
Ethnic Look
इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा और मां सरस्वती की पूजा की जाती है, और पूजा के दौरान पीले रंग के कपड़े पहनने का विधान है क्योंकि येलो कलर के कपड़ा बेहद शुभ होता है, हमारे हिंदू धर्म में बसंत पंचमी की पूजा का बेहद विशेष महत्व होता है और इस दिन हर घर से लेकर ऑफिस स्कूल और आदि जगह-जगह पर सरस्वती पूजा और हवन होते हैं,
तो यदि आप भी बसंत पंचमी पर येलो कलर की सूट पहनने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन क्या पहना जाए इसको लेकर आप कंफ्यूज है तो आज किस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही येलो सूट दिखाएंगे जिनको आप ट्राई करके ऑफिस में खुद को एक ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं तो चलिए देखें कुछ लेटेस्ट कुर्ती को |
चिकनकारी अनारकली सूट
चिकन कारी कुत्तिया का काफी फैशन चल रहा है और अभी कुर्ती के अलावा यह अनारकली सूट भी काफी चल रहे हैं और ऐसे तो अधिकतर लोग इस गर्मी के मौसम में पहनते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग ऐसे सर्दी में पहन लेते हैं अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप आने वाले त्यौहार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो ऐसे में आप इस बसंत पंचमी के मौके पर ऑफिस या फिर कॉलेज में यह चिकनकारी अनारकली सूट को स्टाइल करके जा सकती है और इनको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद खूबसूरत आएगा और इसके साथ आप पर्ल बीड्स ज्वैलरी को स्टाइल कर सकते हैं |
प्लाजो कुर्ती
सरस्वती पूजा पर ऑफिस में पहनकर जाने के लिए आप इस तरह के येलो कलर में कॉटन प्लाजो सूट को ले सकते हैं ऐसी कुर्तियां ऑफिस में आपको क्लासिक लुक देती है और इसमें दुपट्टा के साथ मिल जाएगा प्रिंटेड कुर्ती के साथ प्लेन प्लाजो है जो की एक क्लासिक लुक दे रही है और इसके साथ आप चाहे तो हाथों में सिल्वर कलर की मेटल चूड़ियां और साथ ही माथे पर एक छोटी सी ब्लैक कलर का बिंदी को लगा सकते हैं |
शॉर्ट कुर्ती
अगर हम बात करें शॉर्ट कीर्ति की तो शॉर्ट कुर्ती यह स्टाइल और ट्रेडिशनल लुक का एक परफेक्ट कांबिनेशन होती है और इस कुर्ती को बेल बॉटम के साथ या फिर जींस के साथ काफी स्मार्ट लगती है और यह कुर्ती काफी कंफर्टेबल है तो अगर कुछ ऑफिस के लिए लुक जो कि आपको कंफर्टेबल और क्लासी दिखाएं तो आप इस कुर्ती को व्हाइट कलर के बाटम बियर के साथ स्टाइल कर सकते हैं बेहद प्यारी कॉटन में कुर्ती है |
Read more………
चंदेरी कुर्ता सेट
बसंत पंचमी पूजा में पहनने के लिए आप हैवी सूट को ढूंढ रहे हैं जो कि आपको ट्रेडिशनल लुक दे यानी कि देखने में थोड़ा हैवी लगे तो आप कुछ इस प्रकार के चंदेरी कुर्ता सेट को स्टाइल कर सकते हैं यह पूजा पाठ के अलावा हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है और इसमें आपको दुपट्टा भी चंदेरी की मिल जाएंगे नेक में थोड़ा सा एंब्रॉयडरी का वर्क है,
जो की डिजाइन को हैवी बना रही है, इसके साथ आप सिर्फ इयरिंग्स को बियर कर सकते हैं इसे लुक ओवरऑल कंप्लीट हो जाएगा और हाथ में चाहे तो आप कंगन को बियर कर सकते हैं यह आपको एक ट्रेडिशनल लुक देने के लिए काफी है यह येलो कलर की चंदेरी कुर्ता |
सारांश
तो यह थे कुछ कुर्ता जिसे बसंत पंचमी के मौके पर ट्राई कर सकते हैं अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह आर्टिकल पसंद आए तो अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं साथ ही इस तरीके की और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
Image Credit: libaj