5 Suit Sets
अगर आप भी बसंत पंचमी पर पहनने के लिए कुछ लेटेस्ट सूट ( 5 Suit Sets ) ढूंढ रहे हैं, जिसे आप ज्वेलरी और फुटवियर के साथ स्टाइल करके बेहतरीन दिख सके तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 तरह के पीले सूट डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप बसंत पंचमी के खास मौके पर वेयर कर सकती है |
Suit Sets
हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहार में से एक बसंत पंचमी का त्यौहार है जो कि इस साल 2 फरवरी को मनाया जाएगा इस त्यौहार का धार्मिक महत्व है ही साथ ही इस पर्व को फैशन में भी जोड़कर देखा जाता है बसंत पंचमी के खास मौके पर पीले रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माने जाते हैं तो ऐसे में त्यौहार के रंग विशेष हो तो फिर आप फैशन में कैसे पीछे हट सकते हैं तो इसलिए हम आपको इस मौके के लिए फैशनेबल और स्टाइलिश सूट दिखाएंगे जिसे आप खरीद सकती है |
कॉटन शरारा सूट
अभी शरारा का काफी ट्रेड है तो अगर आपको सिंपल और मिनिमल सा ड्रेस को बियर करना चाहते हैं तो आप येलो कलर में सिंपल सा कॉटन कर सकते हैं इस कॉटन शरारा के साथ येलो कलर के नेट में दुपट्टा दिया गया है जो की लुक को एनहांस कर रही है यह पहनने के बाद आप बेहद कंफर्टेबल फील करेंगे |
अनारकली सूट
अनारकली सूट लड़कियां को पार्टी शादी और त्योहार पाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है और अगर आपको भी अनारकली सूट पहनना पसंद है तो आप इस तरह की कलीदार अनारकली सूट को ले सकते हैं यह बेहद सुंदर है और बसंत पंचमी का मौके पर पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है इसमें ऑर्गेंजा दुपट्टा दिया गया है साथ ही अनारकली का डिजाइन में बेहद सुंदर है इसके साथ अपने के लिए कलीदार अनारकली सूट ले सकती है |
बांधनी शरारा सूट
बांधनी में आप ही शरारा सूट को स्टाइल कर सकते हैं यह बेहद ही आकर्षक होते हैं इस तरह के सूट मैं आपको कई सारे प्रिंट मिल जाएंगे यह आपको रॉयल और एलिगेंट लुक देता है और आजकल आपको मार्केट में ऐसे आसानी से मिल जाएंगे यह देखने में बेहद प्यारी लगती है और साथ ही पहनने के बाद आप इसे कंफर्टेबल फील करेंगे |
Read more…..
इंडोवेस्टर्न सूट
बसंत पंचमी के अलावा आप हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए खरीद सकते हैं यह इंडो वेस्टर्न सूट को इंडो वेस्टर्न सूट लड़कियों खूब पसंद आती है इसमें एंब्रॉयडरी का सूट है जो की देख रहे हैं बेहद सुंदर लग रही है बसंत पंचमी के अलावा आप किसी भी फंक्शन के लिए भी यह सूट को ले सकते हैं यह आपको सबसे अलग और फ्रेश लुक देती है |
लॉन्ग येलो ड्रेस
सरस्वती पूजा की मौके पर आप चाहते हैं कुछ हैवी और लॉन्ग ड्रेस को बियर करना तो आप इस तरह के लॉन्ग ड्रेस को ले सकते हैं इस ड्रेस में नायरा कट ऊपर से कुर्ती है और नीचे से स्कॉर्ट है क्योंकि बेहद प्रीटी लग रही है यदि आपको हैवी लुक चाहिए तो आप बसंत पंचमी के मौके पर इस तरह के ड्रेस को बियर कर सकते हैं इसमें दुपट्टा नेट का दिया गया है और बात की जाए प्राइस की तो यह आपको 3000 के आसपास में आसानी से मिल जाएंगे इस सूट को आप ऑनलाइन से खरीद सकते हैं या फिर मार्केट में भी आपको इस तरह के सूट मिल जाएंगे |
सारांश
तो यह 5 सूट जिसे आप बसंत पंचमी के स्पेशल मौके पर बियर कर सकती है अगर आपके डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर कर दें और आप अपनी राय बता सकते हैं यह आइडिया कैसी लगी इसी तरीके की और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||