Easy Mehandi design 2025
कोई सा भी त्यौहार हो या फिर कोई शादी के मौके और घर की महिलाओं की सिंगर के बिना यानी की मेहंदी के बिना पूरा नहीं होता है तो ऐसे में अभी आने वाले त्योहार और शादी के लिए कुछ मेहंदी की ट्रेडिंग डिजाइन ( Easy Mehandi design 2025 ) ढूंढ रहे हैं, तो यहां पर हम आपको काफी प्यारी डिजाइन दिखाएंगे जो की शादी पार्टी से लेकर हर ओकेजन के लिए आप इसे सेलेक्ट कर सकते हैं |
Mehandi design 2025
आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है लेकिन वक्त के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन अब बदल गए हैं हर साल नए-नए मेहंदी डिजाइन लड़कियों को पसंद आती है तो ऐसे में नए और अलग-अलग डिजाइन ट्राई करना पसंद करते हैं तो यहां पर कुछ ऐसी डिजाइन दिखाएंगे जो की बेहद खूबसूरत है तो हम आपके लिए ऐसे ही ट्रेंडी मेहंदी पर डिजाइन लेकर आए है जो कि आपकी मनमोह लेने वाली है |
एनिमल मेहंदी डिजाइन
आजकल लड़कियों के बड्स वाली मेहंदी डिजाइन काफी पसंद आ रही है तो आप भी इन मेहंदी डिजाइन को किसी भी खास मौके पर लगा सकते हैं जो की देखने में काफी क्लासी और स्टाइलिश दिखती है इसमें कई सारे बर्ड्स को बनाया गया है साथ ही चाहे तो दुल्हन भी अपने हाथों पर डिजाइन को बनवा सकती है |
फूल मेहंदी
इन दिनों फूल वाले मेहंदी डिजाइन खूब ट्रेंड में है और आप किसी की शादी या फिर सगाई में इस तरह के मेहंदी डिजाइन अपने हाथों बनवा सकते हैं और आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं यह रचने के बाद और भी बेहद खूबसूरत लगते हैं तो आप ही कुछ इस प्रकार के फूल बना सकते हैं हाथों पर साथ ही उंगलियां किस तरह के जालीदार पैटर्न बना सकते हैं जो की खूब सुंदर लग रही है |
बैक मेहंदी
बैक हाथों के लिए ट्राई करें यह मेहंदी डिजाइन अगर आपकी होने वाली इंगेजमेंट या फिर किसी और की शादी है तो भी आप इस तरह के डिजाइन अपने दोनों बैक हाथों पर लगा सकते हैं कि बेहद ही प्यारी डिजाइंस है और इन दोनों इसका काफी क्रेज भी चल रहा है |
Read more…..
- Modern minimal mehndi designs: पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद नहीं, तो ये 7 मॉडर्न मिनिमल डिजाइन हैं आपके लिए
Gol tikki mehndi design 2025: हर फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लुक देगी ये 7 गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
दुल्हन की सिस्टर मेहंदी
अगर आपकी बहन की शादी है और चाहते हैं कुछ ऐसी सुंदर यह हाथों पर लगाना तो आप यह डिजाइन लगा सकते हैं और है बैक हाथों पर लिखवा सकते हैं दुल्हन की बहन या फिर आपके भाई के शादी है तो भी आप अपने हाथों पर दूल्हा का सिस्टम लिखवा सकते हैं बेहद ही अच्छी अट्रैक्टिव लगती है और इसका भी काफी ट्रेंड चल रहा है लड़कियां सब अपनी बहन की शादी में इस तरह के पैटर्न खूब पसंद कर रही है तो अभी कुछ यूनिक और ट्रेंडी ट्राई करना चाहते हैं, तो जरूर इस तरीके से हाथों पर डिजाइन बनवाए|
माडर्न लुक मेहंदी
अगर आपकी इंगेजमेंट है या फिर शादी है लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं पूरा भरा हुआ डिजाइन आपके हाथों पर हो यानी कुछ मॉडर्न में ट्राई करना चाहते हैं तो आप यह मॉडल लुक वाली मेहंदी बना सकते हैं यह डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है और देखना बेहद अच्छी लग रही है तो अभी कुछ इस प्रकार के पैटर्न अपनी शादी या फिर किसी अन्य की शादी या फिर कोई सा त्यौहार अपने हाथों पर लगवा सकते हैं काफी बारीक इसमें डिजाइंस को बनाया गया है |
बारीक मेहंदी
बारीक मेहंदी का डिजाइन थोड़ा अलग प्रकार की काफी लड़कियों को पसंद आ रही है और ऐसे तो कुछ समय पहले लड़कियों को पूरा भरा हुआ डिजाइन पसंद था लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार की बारीकी से कमल के फूल और पत्तों को बनाया गया है यह देखने में काफी स्टाइलिश लग रही है साथ ही अगर आप इस प्रकार के मेहंदी अपने हाथों पर लगाते हैं तो आपका सबसे अलग और यूनिक लगने वाला है शादी विवाह से लेकर हर ओकेजन के लिए भी आप इस तरह के मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
तो यदि कुछ मेहंदी की डिजाइन ( Easy Mehandi design 2025 ) जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही अगर आपके डिजाइन पसंद आती तो अपने पास इमेज सेव करके रख सकते हैं इस मेहंदी डिजाइन देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||