Mehandi designs 2025
जैसा की 2025 शुरू हो चुका है और ऐसे में कई सारे त्यौहार और शादी सीजन भी शुरू हो चुके हैं तो कई सारी महिलाएं ऐसी है जो कि त्योहार पर मेहंदी लगती है तो अगर आप भी आने वाले त्योहार के लिए मेहंदी की डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यहां पर ऐसे पांच बेस्ट मेहंदी डिजाइन देख सकते हैं जो की सबसे सुंदर और स्टाइलिश डिजाइन है |
Mehandi designs
कुछ ही दिनों बाद सरस्वती पूजा आने वाली है सरस्वती पूजा में लड़कियां हाथों पर काफी सुंदर मेहंदी के डिजाइन लगती है तो अगर आप भी सरस्वती पूजा के लिए कुछ सुंदर डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो यहां पर देख सकते हैं यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है और त्योहार चाहे कोई सा भी हो मेहंदी लगाना तो बनता ही है तो चलिए हम दिखाते हैं आपको कुछ ऐसी डिजाइन जो कि आपको जरूर पसंद आने वाली है |
Gol tikki mehandi design
अगर आप अपने लिए बैक हाथ के लिए गोल टिक्की में सुंदर सा डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो बनाए अपने हाथों पर यह पैटर्न यह काफी प्यारी और जालीदार पैटर्न है बीच में गोल टिक्की बनाया गया है क्योंकि बेहद ही आकर्षक लग रही है लड़कियों के हाथ पर काफी सुंदर दिखने वाली है |
Mehndi design back hand
बैक हाथों की मेहंदी लगाना चाहती है तो आप बनाए अपने हाथों पर यह डिजाइन यह मेहंदी डिजाइन हाथों पर बेहद प्यारी लगेगी बैक में काफी प्यारा सा फूल बनाया गया है और इस डिजाइन को अपने दोनों हाथों पर बना सकते हैं और हाथों में ब्रेसलेट का पैटर्न बनाया गया है जो की बेहद सुंदर भी दिख रही है |
mehndi design photo
हथेली पर फूल सजा हो तो क्या ही कहना अगर आप भी अपनी हथेली के लिए कुछ सुंदर सा डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो अपने हाथों पर यह फूल को बना सकते हैं साथ ही कलाइयों में आप इस तरीके से जालीदार पैटर्न बना सकते हैं यह मेहंदी के लिए आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं और कलाइयों के साथ ही उंगलियों पर भी जालीदार पैटर्न बनाया गया है जो की सुंदर दिख रही है |Read more…..
mehndi design girl photo
साल 2025 में आपके घर में किसी की शादी है तो यह मेहंदी की डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकती है, ये भरे हुए नहीं है लेकिन बेहद क्लासिक और रॉयल डिजाइन से क्योंकि हाथों के लिए कई लड़कियों को पूरा भरा हुआ डिजाइन नहीं होता है तो ऐसे में आप यह रॉयल डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं और खुद को क्लासिक दिखा सकते हैं |
mehndi design easy and beautiful
आने वाली त्योहार पर लगाने के लिए ढूंढ रहे हैं कुछ ब्यूटीफुल डिजाइन लेकिन लगाने में काफी इजी हो तो आप जरूर ट्राई करें, ये काफी प्यारा सा पैटर्न है बीच में कमल का फूल बनाया गया है और साथ ही हाथों पर भी काफी सुंदर सा पैटर्न बनाया गया है अगर आप किसी की शादी के लिए मेहंदी डिजाइन ढूंढ रहे तो भी लगा सकते हैं इस तरह के डिजाइन सबसे अलग और यूनिक भी दिखती है |
सारांश
तो यह थी कुछ मेहंदी डिजाइन आने वाले त्योहार के लिए आप अपने लिए सिलेक्ट कर सकते हैं, अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो कमेंट पर लिख सकते हैं कि यह आपको अच्छी लगी और अपने उन दोस्तों में जरूर शेयर कीजिएगा जिनको मेहंदी लगाना बेहद पसंद है साथ ही आप अपने विचार साझा करें इसी तरीके की और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
(Photo Source: Pinterest)