Blouse design 2025
यदि आप भी साड़ी के लिए ब्लाउज सिलवाने जा रहे हैं तो पहले आप यह लेटेस्ट डिजाइन देख ले यहां पर दिया गया ब्लाउज की डिजाइन ( Blouse design 2025 ) काफी स्टाइलिश है जो कि आप हर मौके के लिए बनवा सकते हैं हर ओकेजन के हिसाब से यह परफेक्ट होने वाले हैं तो कुछ ब्लाउज डिजाइन को हम आपको दिखाते हैं |
Blouse design
साड़ी चाहे कैसी हो लेकिन उसका लुक तभी स्टाइलिश लगता है जब ब्लाउज में डिजाइन हो और एक ब्लाउज की डिजाइन सिंपल साड़ी को भी पार्टी वियर लुक देती है और वहीं अगर आप एक सिंपल और बोरिंग ब्लाउज बनाते हैं जो की महंगी साड़ी को भी आउट ऑफ फैशन दे सकता है तो ऐसे में आपको सही ब्लाउज के डिजाइन चूज करना बहुत ही जरूरी है तो यहां पर हम आपका काम आसान करने के लिए कुछ डिजाइन लेकर आए हैं जो कि आप अपने कलेक्शन में ऐड कर सकते हैं |
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन
यह बोट नेक ब्लाउज डिजाइन भी आपकी हर साड़ी के लिए परफेक्ट होगा यह देख रहे हैं काफी खूबसूरत है और यूनिक भी है अगर आप सिल्क साड़ी लिए हुए हैं तो फिर आप सिल्क ब्लाउज में से बनवा सकते हैं और इसमें आप चाहे तो मैचिंग के लॉक लगा सकते हैं, खासकर बनारसी साड़ी के लिए एकदम परफेक्ट यह डिजाइन है |
हल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप साड़ी मॉडर्न दिखाना चाहते हैं और ढूंढ रहे कुछ ऐसे ही है जो कि आपकी सिंपल साड़ी को भी रॉयल बना ले तो आप ट्राई कर सकते हल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन यह काफी फैशनेबल और स्टाइलिश लगती है और अगर आप स्लीवलेस पहनना पसंद करते हैं तो डेफिनेटली इस तरह के डिजाइन को बनवा सकते हैं कोई सा भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है |
पान गला ब्लाउज डिजाइन
पान गला ब्लाउज का अभी काफी ट्रेंड चल रहा है और इस तरह से बहुत ही प्यारी लगती है खासकर अगर आप किसी शादी और पार्टी के लिए ब्लाउज बनवा रहे हैं तो आप जरूर ट्राई कर सकते हैं यह पान गला ब्लाउज डिजाइन |
Read more……
चौकार गला ब्लाउज
आप ब्लाउज पीस में चौकार गला बनाकर इसमें मैचिंग का लटकन में लगवा सकते हैं वह भी फैब्रिक की मदद से तो अभी यह खूबसूरत सा बैक नेक डिजाइन करवा सकते हैं इसलिए चौकार बनाने के बाद काफी प्यारा सा ब्लाउज में ब्लाउज के फैब्रिक से बनाया गया है जो कि यह सिंपल गले को भी एक नया और सुंदर लुक दे रही है |
न्यू स्टाइल ब्लाउज
अभी यह स्टाइल का ब्लाउज काफी चल रहा है, जैसा कि ऑनलाइन कैसे ऐप पर भी इस तरह के ब्लाउज अवेलेबल है लेकिन आप भी अपनी साड़ी को कुछ नया लुक देना चाहते हैं तो आप ट्राई कर सकते हैं कुछ इस तरह के ब्लाउज होती है सिंपल लेकिन ऊपर से पल्लू को अंदर करके बांधा गया है जो की देखने में नया लग रही है |
पेप्लम ब्लाउज डिजाइन
पेप्लम ब्लाउज कभी काफी ट्रेंड है और यह डिजाइन शरारा पर भी काफी पहना जा रहे हैं, शरारा के साथ साड़ी पर बहुत ही अच्छी लगती है अगर आप कुछ ऐसे ब्लाउज पहनना चाह रहे हैं जो कि पूरा लॉन्ग हो तो आप बनवा सकते हैं यह पेप्लम में ब्लाउज बहुत ही सुंदर लुक आती है |
डबल डोरी वाली ब्लाउज
यह ट्रेंडी डबल डोरी डिजाइन वाली ब्लाउज अभी काफी फैशन में बना हुआ है आप बैकलेस वाला बनवा सकते हैं और ऊपर से यह डबल डोरी बना सकते हैं या फिर आपको बैकलेस पहनना पसंद नहीं है तो आप बिना बैकलेस में भी कुछ इस प्रकार के डिजाइन को बनवा सकते हैं कॉटन हो या फिर सिल्क हर तरह के फैब्रिक में डबल डोरी के साथ एकदम परफेक्ट है और काफी सुंदर सा डिजाइन लग रही है |
सारांश
तो यह थे कुछ ब्लाउज की नई डिजाइन अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर कर दीजिएगा ऐसी और सारे ब्लाउज डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( images credit pinterest )