Back blouse design
आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेडिंग ब्लाउज की डिजाइन ( Back blouse design ) से लेकर आए हैं और ऐसे ब्लाउज की डिजाइन सिंपल साड़ी को भी अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करते हैं और खास कर होने वाली है आपकी शादी और अपने लिए ढूंढ रहे कुछ लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन तो यहां पर हम आपको काफी अच्छी डिजाइंस दिखाएंगे जो कि आपके सिंपल साड़ी के ट्रेंडी लुक देगी |
blouse design
किसी भी सिंपल साड़ी का ट्रेंडी लुक तभी आता है, जब साड़ी की ब्लाउज स्टाइलिश हो और ऐसे तो हर महिलाओं के बार्डरोब में ढेर सारी साड़ी की वैरायटी होती है लेकिन जब भी महिलाएं नई साड़ी खरीदती है तो बात आती है ब्लाउज सिलवाने के तो ऐसे भी हर ब्लाउज एक ही तरह की हो जाता है तो ऐसे भी अगर आप भी एक ही पैटर्न के ब्लाउज पहनकर बोर हो चुके हैं और चाहते हैं कुछ नया ट्राई करना तो यहां पर हम आपको काफी फैंसी डिजाइन दिखाएंगे और ऐसे ब्लाउज की डिजाइन आपको जरूर पसंद आने वाली है |
चौकार ब्लाउज डिजाइन
अगर आप भी गोल गले के ब्लाउज पहन कर बोर हो चुके हैं और आपकी ब्लाउज कुछ ऐसी एंब्रॉयडरी वाली है जिसमें डिजाइन नहीं बन सकती है तो ऐसे में आप इस तरीके से चौकोर गला बनवा सकते हैं साथ ही डोरी लगवा सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ब्लाउज भी हैवी वर्क होती है जिसकी वजह से डिजाइन नहीं बन पाती है तो ऐसे में आप इस तरीके से काफी प्यारी चौकार गला बन सकते हैं |
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज की डिजाइन ( Back blouse design ) महिलाओं में भी काफी फेमस है और अभी इस तरह के डिजाइन महिलाएं साड़ी के ब्लाउज से लेकर लहंगा के ब्लाउज तक बनवाना पसंद कर रही है अगर आपकी लहंगा के ब्लाउज डिजाइन बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बना सकते हैं यह बैकलेस ब्लाउज डिजाइन यह काफी फैंसी और सुंदर डिजाइन है |
बो ब्लाउज डिजाइन
आप वही सिंपल वी नेक ब्लाउज पहन कर बोर हो चुके हैं और चाहते हैं कुछ वी नेक ब्लाउज में ट्विस्ट देना तो आप बना सकते हैं ब्लाउज में इस तरीके से बो को यह बो वाले ब्लाउज यह काफी अच्छी लगती है और यह आपको सबसे अलग और यूनिक लुक देती है क्योंकि बो डिजाइन काफी ट्रेड में है, आप कुछ इस तरीके से बो को अटैच करवा सकते हैं यह बो वी नेक वाले ब्लाउज डिजाइन आपके सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देगी |
Read more…..
- Latest Trendy Blouse Designs: दुल्हन सिलवाएं ऐसे 5 सोबर और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी हर फंक्शन में अट्रैक्टिव
New saree design 2025: कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली हैं?
लेस वर्क ब्लाउज डिजाइन
लेस वाले ब्लाउज डिजाइन का अभी काफी चलन है चाहे वह सूट हो या फिर ब्लाउज महिलाएं इस तरह के लेस को लगवा कर डिजाइन पसंद कर रही है और अगर आपको भी लेस वाले डिजाइन पसंद है तो आप इस तरीके से कट वर्क डिजाइन बनाकर ऊपर से लेस लगा सकते हैं या फिर बैक में गोल गला बना कर लेस को लगवा सकते हैं जो आपकी सिंपल ब्लाउज है तो लेस ब्लाउज को हैवी बनाने का काम करती है और साथ ही आप साड़ी से मैचिंग लेस को खरीद के इसमें लगवा सकते हैं |
डोरी वाली डिजाइन ब्लाउज
अगर आप भी बैकलेस ब्लाउज में कंफर्टेबल फील नहीं करती है लेकिन चाहती है स्टाइलिश लुक पाना तो ऐसे में आप इस तरीके से डोरी वाले ब्लाउज को बनवा सकते हैं और ऐसे ब्लाउज कॉटन साड़ी से लेकर सिल्क साड़ी के साथ भी ज्यादा निखर आते हैं जो आपको एक यूनिक और शानदार लुक देने का काम करता है इस तरीके से डोरी वाले ब्लाउज होते हैं, ज्यादातर सिल्क में काफी अच्छी लगती है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ब्लाउज की बैक डिजाइन आपको पसंद आई होगी और आप इसे ट्राई करना जरूर चाहेंगे अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर साझा करें इसी तरीके के और सारे ब्लाउज डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||