5 Dori Blouse Designs
डोरी वाले ब्लाउज होते हैं जो न केवल साड़ी को मॉडर्न लुक बनाते हैं बल्कि ही आपको सबसे अलग स्टाइल दिखाते हैं अगर आप भी अपने ब्लाउज में कुछ नया लुक जोड़ना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे पांच ब्लाउज डिजाइन ( 5 Dori Blouse Designs ) दिखाएंगे जो की काफी प्यारी है जो कि आपकी सिंपल साड़ी को भी पार्टी वियर बना देगी अगर आप भी अपने ब्लाउज के लिए कुछ ट्रेनिंग डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आप ट्राई कर सकते हैं यह डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन |
Dori Blouse Designs
जैसा कि नया साल शुरू होने के बाद ही त्यौहार और शादियों का सीजन शुरू हो जाता है और बहुत जल्दी वेडिंग शुरू होने वाला है बल्कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और अगर आपको भी किसी फंक्शन का नेवता मिला है और आप अभी इस सोच में पड़े हैं कि फंक्शन में क्या पहना जाए तो वैसे तो सारी आपके लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प है मगर साड़ी चयन कर रहे हैं तो साथ में ब्लाउज डिजाइन का चयन करना बहुत ही जरूरी है,
यदि आपकी भी उम्र 25 से 35 वर्ष है तो और आपको ब्लाउज के नए-नए डिजाइन का क्रेज रहता है तो खास और आप ट्रेडिशनल यह डोरी वाले ब्लाउज अभी हर महिलाओं को पसंद आ रही है और यह डिजाइन आपको सिंपल साड़ी को पार्टी वियर लुक देगा और भीड़ में भी आप सबसे अलग दिखाएगा|
वी नेक डोरी वाली ब्लाउज डिजाइन
एंब्रायडरी ब्लाउज है और चाहते उसमें कुछ ऐसी डिजाइन जो की परफेक्ट लगे तो आप बनवा सकते हैं, वि नेक में डोरी लगा सकते हैं यह आपको एलिगेंट दिखाएंगे साथ ही अगर आप लहंगा के लिए भी डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो भी एकदम परफेक्ट होने वाली है |
मल्टी लेयर डोरी ब्लाउज डिजाइन
अगर आप चाहते हैं साड़ी में आकर्षण दिखना तो आप यह मल्टी डोरी स्टाइल आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है और इस डिजाइन में बैक साइड में एक के साथ कई सारे डोरिया होती है जो की बेहद ही सुंदर लगती है और इसके साथ आप लटकन को लगवा सकते हैं यह ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को भी एक नया लुक देगी |
स्लीव्स लेस डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन
कई सारे महिलाओं को स्लीवलेस ब्लाउज काफी पसंद होती है, और अगर आपको भी स्लीव्सलेस ब्लाउज पसंद है और स्लीवलेस भी चाहते हैं कुछ आकर्षक डिजाइन बनवाना तो आप इस तरह के डोरी वाले बनवा सकते हैं यह आप कॉटन ब्लाउज या फिर चिकनकरी साड़ी के ब्लाउज में ही बना सकती है इस तरह के ब्लाउज खास कर 25 से 30 वर्ष की महिलाएं को काफी पसंद आती है तो आप भी अपने अनुसार बनवा सकते हैं |
Read more…..
- Back blouse design: दुल्हन सिलवाए ऐसे 5 फैंसी डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी इतनी स्टाइलिश बॉलीवुड हसीनाएं भी लगेंगी फीकी
- Latest Trendy Blouse Designs: दुल्हन सिलवाएं ऐसे 5 सोबर और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी हर फंक्शन में अट्रैक्टिव
फैंसी डोरी ब्लाउज डिजाइन
यह ब्लाउज की डिजाइन उन महिलाओं की है जो की ट्रेडिशनल स्टाइल को मॉर्डन टच करी करना बेहद पसंद करती है और अगर आपको भी साड़ी में बोल्ड दिखना है तो बस आपको बैक साइड में ऊपर से नीचे में इस तरीके के डोरी लगाकर ब्लाउज को बनवानी है यह काफी अट्रैक्टिव है और इसमें आप काफी आकर्षक और फैंसी लग सकते हैं और बैक में आप इस तरह के बैकलेस बनवा सकते हैं खास कर 30 के अंदर महिलाओं के बीच काफी फेमस है |
गोल गले ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको ट्रेडिशनल को रॉयल टच देना चाहती है, तो आप इस तरीके से राउंड नेक में डोरी को लगा सकते हैं यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है इस डिजाइन में बैक साइड में राउंड नेक बनाया गया है गोल गले जो की बेहद अच्छी लग रही है खास का त्यौहार के लिए अगर आप ब्लाउज बनवा रहे हैं तो जरूर इस डिजाइन को बनवा सकते हैं यह स्टाइल साड़ी के साथ लहंगा को ग्रेसफुल और क्लासिक लुक देती है अगर आप ब्लाउज कढ़ाई वाली है तो भी आप इस डिजाइन को बनवा सकते हैं और अपने लुक को खास बनवा सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ब्लाउज 5 Dori Blouse Designs ) के लिए आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं अगर आपको इस तरीके की और सारे फैशन से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||