Party wear suits
शादी के लिए हम कई सारी शॉपिंग करते हैं, और शादी में ऐसे कई सारे आउटफिट पहनते हैं लेकिन जब भी बात आती है रिसेप्शन में क्या पहने तो इसे लेकर काफी कंफ्यूजन रहते हैं अगर रिसेप्शन पार्टी में जा रहे हैं और चाहते हैं सब आपकी तारीफ करें तो हम आपको कुछ ऐसे अनारकली सूट ( Party wear suits ) दिखाएंगे जो कि आपका लुक को शानदार बताएंगे और इस आप किसी के भी रिसेप्शन पार्टी पहन कर जा सकते हैं और यह फ्रॉक सूट इन दोनों काफी चलन में बना हुआ है इसका डिजाइन और फैब्रिक बहुत ही प्यारा है जो कि हर किसी आकर्षित करता है|
suits
आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और बेहतरीन फ्रॉक सूट डिजाइन दिखाएंगे जो कि आपको जरूर पसंद आने वाली है और यह सूट कंफर्टेबल होने के साथ ही आपको रॉयल लुक देती है और यह सभी डिजाइन की अनारकली सूट रिसेप्शन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है तो चलिए एक नजर डालते हैं |
एम्ब्रॉयडरी वर्क फ्रॉक सूट
एंब्रॉयडरी वर्क वाले सूट हर पार्टी पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है इस सूट में नेक में एंब्रॉयडरी के वर्क होती है जो कि आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देती है सूट के टॉप पर बारीकी एंब्रायडरी वर्क की गए हैं जो यह रिसेप्शन पार्टी पर पहनने के लिए बेहतरीन है यह सिल्क में है और दुपट्टा भी इसका बनारसी सिल्क में है जो की भी काफी ट्रेंड कर रही है इसके साथ अभी भी हैवी इयरिंग्स को स्टाइल कर सकते हैं आपका लुक निखर कर आएगा |
लॉन्ग ग्रे कॉलर सूट
ग्रे कलर की यह लॉन्ग अनारकली सूट मॉडर्न एंड स्टाइलिश है जो की रिसेप्शन पार्टी पर ग्लैमरस लुक देते है, ये सूट लंबी है और इसके कलर पर बेहद ही अट्रैक्टिव डिजाइन बनाए गए हैं और इसका दुपट्टा नेट में दिया गया है जो की हैवी में है और अनारकली सूट और बीच में प्लान है, नेक और नीचे से वर्क किए गए हैं और इसका दुपट्टा मैं आपके पूरे एंब्रॉयडरी का वर्क देखने को मिल जाएगी जो की हैवी में है दुपट्टा ही इसका लुक में चार चांद लग रही है यह अनारकली सूट एलिगेंट और फैशनेबल है जो की रिसेप्शन पार्टी में सबका ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगा |
चंदेरी अनारकली सूट
चंदेरी सूट भी हर कोई को सुंदर दिखती है और रिसेप्शन पार्टी में पहन सकते हैं इसका लुक बेहद ही हल्का और शानदार होता है खूबसूरत प्लेयर होता है जो की लुक और भी शानदार बनाया है और इसमें वर्क भी किए गए हैं थोड़ा बहुत प्रिंट है, जो की देखने में सुंदर दिख रही है |
Read more……….
कॉटन फ्रॉक सूट
कॉटन फ्रॉक सूट है उन महिला एवं लड़कियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो की रिसेप्शन पार्टी में आरामदायक और स्टाइलिश दोनों ही चाहती है कॉटन एक हल्का और आरामदायक फैब्रिक है जो की खास तौर पर गर्मी के मौसम में पहना चाहता है और इस फ्रॉक सूट का डिजाइन साधारण है जो की बहुत ही आकर्षक है यह आपको फ्रेश और कूल लुक देते हैं इसमें काफी सुंदर नेक में काम किए गए हैं और इसके साथ आप हैवी साइज इयरिंग के साथ ही पोटली वह को कैरी कर सकते हैं |
थ्रेड वर्क फ्रॉक सूट
थ्रेड वर्क अनारकली सूट एक बेहतरीन पार्टी वियर सूट है पारंपरिक लुक देते हैं और इसका कलर भी काफी अच्छा है तो आप रिसेप्शन पार्टी में पहना सकते हैं यह आपको ग्लैमरस लुक देता है इसे पहनने के साथ आप इसी के साथ एक खूबसूरत हेयर स्टाइल और स्टेटमेंट ज्वेलरी को पेयर कर सकते हैं जिससे आपका लुक कंप्लीट होगा और इसके साथ पर्ल वाले नेकलेस काफी बेहतरीन दिखेंगे |
समाप्ति:
अनारकली सूट आजकल पार्टी वियर के लिए सबसे आकर्षक और स्टाइलिश चॉइस बन चुकी है तो ऐसे में आप यह अनारकली सूट को रिसेप्शन पार्टी के अलावा अन्य त्योहार पर पहन सकते हैं यह डिजाइन उन महिलाओं को बेहतरीन है जो की पार्टी में शानदार लुक चाहती है, रिसेप्शन पार्टी हो या फिर शादी यह सूट आपको आकर्षक नजर आएंगे यदि आपके डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्त और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||