Mehndi design photo 2025
किसी भी खास मौके पर लगाने के लिए यदि आप मेहंदी की लेटेस्ट ( Mehndi design photo 2025 ) और प्रीटी डिजाइन ढूंढ रही है, तो यहां पर दिए गए पैटर्न बेहद ही सुंदर है जिसे आप ट्राई कर सकते हैं और यह जो भी डिजाइन है सभी आजकल काफी ट्रेंड में है तो हम आपके लिए ऐसे 10 मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जो की देखना बेहद सुंदर है और आने वाले त्योहार के लिए आप इस डिजाइंस को सेव करके अपने पास रख सकते हैं |
Mehndi design photo
अभी कई सारे त्यौहार आने वाले हैं जैसा कि बसंत पंचमी आने में बस कुछ ही दिन बचा है तो ऐसे में हर लड़कियां महिलाएं हाथों पर मेहंदी रचना खूब पसंद करती है तो आज हम मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन का कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं और आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन को अपने पास सेव कर सकते हैं और खास मौके जैसे की शादी और त्योहार पर मेहंदी को आप जरूर से ही ट्राई कर सकते हैं और हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं |
Hina ki design
त्योहार पर लगाने के लिए यह हिना की एकदम अच्छी ऑप्शन है, जैसा कि अभी बसंत पंचमी के मौके पर मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद है तो आप कुछ इस प्रकार के डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं| ये बैक हाथों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, पूरा भरा हुआ जालीदार पैटर्न है जो फूल और पत्तों से पैटर्न को बनाया गया है|
Rajsthani mehndi ki design
राजस्थानी मेहंदी डिजाइन एक ऐसी डिजाइन है, खास शादी विवाह के मौके पर अधिक पसंद किया जाता है, जो कि पूरे भरे हुए डिजाइन होते हैं और यह देखना बेहद यूनिक लगते हैं, खास उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो हाथों पर पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल मेहंदी डिजाइन पसंद करती है|
arabic mehndi pattern
अरेबिक मेहंदी डिजाइन में कई सारे पैटर्न होता है जो कि यह मेहंदी डिजाइन बेहद ही मॉडर्न और यूनिक लगते हैं तो अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आपके हाथों में भरकर मेहंदी लगाना पसंद है या फिर होने वाली है शादी और ढूंढ रहे हैं, अरेबिक मेहंदी की नई डिजाइन तो आप अपने हाथों पर भरकर लगा सकते हैं, यह दिन आपके लिए बेस्ट है |
Tattoo designs mehandi
लड़कियों को टैटू मेहंदी की डिजाइन खूब पसंद आती है और अगर आपको भी अपने हाथों पर टैटू स्टाइल में मेहंदी लगाना है इस त्यौहार यानी कि बसंत पंचमी पर तो आप ट्राई कर सकते यह टैटू डिजाइन देखना बेहद ही रॉयल लग रही है |
Read more……
Gol and easy mehndi design
गोल टिक्की में पूरा भरा हुआ डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो हाथों में कुछ इस प्रकार सकते हैं सबसे पहले तो आपको गोल पैटर्न बनाकर डिजाइन बनाने है उसके पूरे हाथों को छोटे-छोटे फूल देकर भर देना है, जो कि इजी डिजाइन है |
3d mehndi designs
बैक हाथों के लिए 3D में डिजाइन परफेक्ट है सरस्वती पूजा के लिए या फिर त्यौहार के लिए डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो अपने बैंक हाथों बनाए इसमें बैक में मोर वाले डिजाइन को बनाया गया है और इस डिजाइन को फ्रंट पर बनाया जा सकता है बैक और फ्रंट दोनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती ये स्टाइलिश डिजाइन|
Festival special mehndi
कुछ ऐसी थी मेहंदी की डिजाइन ढूंढ रहे हैं जो कि आपको फेस्टिव लुक दे तो आप कुछ इस प्रकार के डिजाइन एकदम फेस्टिवल वाइफ दे रही है कमल के फूलों और 3D स्टाइल बनाए गए हैं और उसके बाद हाफ में छोटे-छोटे लाइन खींच कर फूल को बनाए गए हैं और कलाइयां बनाया गया है जो कि यह फेस्टिवल स्पेशल है आप इसे रिपब्लिक डे या फिर बसंत पंचमी अपने हाथों पर लगा सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है मेहंदी की कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन (Mehndi design photo 2025 ) पसंद आई होगी अगर आपको यह मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा और सारे फेस्टिवल और शादी विवाह मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( images credit pinterest )