Paneer corn balls recipe
अक्सर हम महंगे रेस्टोरेंट में जाकर पनीर कॉर्न बॉल्स को खाते हैं जो कि यह टेस्टी स्नैक्स है और यह खाने में काफी लाजवाब लगते हैं और खासकर यह बच्चों को काफी पसंद आती है यदि आपको ही बच्चों को पनीर कॉर्न बॉल्स खाना पसंद है तो आप बहुत ही आसानी तरीके से तैयार कर सकते हैं और यह स्वाद में बहुत ही लाजवाब होते हैं जिसके कारण हर किसी को खूब पसंद आता है |
Paneer corn
पनीर कॉर्न बॉल्स स्वाद से भरपूर स्नेक्स है, और इसे आप खासकर शाम के समय बनाकर खा सकते हैं बहुत से लोग हैं जो की ब्रेकफास्ट में भी खाना पसंद करते हैं या फिर कोई सा फंक्शन या कार्यक्रम पर इसे स्नैक्स के तौर पर भी रखा जाता है और यह पनीर और कॉर्न से तैयार किया जाता है जिसकी वजह से टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी पोषण से भरपूर होते हैं तो हम आज आपको बताएंगे पनीर कॉर्न बॉल्स बनाने की रेसिपी |
पनीर कॉर्न बॉल्स के लिए सामग्री
- पनीर – 200 ग्राम
- स्वीट कॉर्न – 1 कप
- ब्रेडक्रम्ब्स – 1 कप
- मैदा – 1/4 कप
- आलू – 1 (उबला हुआ और मैश किया हुआ)
- धनिया पत्ती – 1/4 कप
- नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर
- हरी मिर्च
- तेल
Read more…..
- चीज़, से बना ऐसा 1 पराठा नहीं खाया होगा! देखकर ही मुंह में आएगा पानी, सीखें रेसिपी
-
5 मिनट में घर पर बनाएं चटपटा और हेल्दी दही ब्रेड सैंडविच, टिफिन के लिए परफेक्ट
पनीर कॉर्न बॉल्स बनाने की विधि
- पनीर कॉर्न बॉल्स बनाना आसान है और यदि आप रोज-रोज एक ही जैसे स्नैक्स को खाकर बोर हो गए हैं या फिर इस मानसून के मौसम में आपको पकोड़ा खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें पनीर कौन बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर ले.
- अब एक उबला हुआ आलू को छीलकर आलू को मैश कर ले और अब कोई सा भी एक बर्तन ले और उसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर को डालें और साथ में आलू को जो मैश किए हैं उसे डालें और इसे मिक्स करें.
- अब इसमें स्वीट कॉर्न धनिया पत्ता हरी मिर्च काली मिर्च और स्वाद अनुसार नमक डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला ले और सभी मिश्रण को मिलने के बाद अब छोटी-छोटी गोल बॉल्स को तैयार करें जिस शेप में चाहते हैं उसी शेप में आप तैयार करें.
- अब एक प्लेट में मैदा ले और एक प्लेट में ब्रेडक्रम्ब्स को डालें अब इन बॉल्स को पहले मैदा में मिलाए और फिर मैदा लगाने के बाद फिर ब्रेडक्रम्ब्स में इस बॉल्स को लपेट.
- अब कोई सा भी एक कड़ाही में तेल को गर्म करें और जब आपको लगे कि तेल गर्म हो गया है तो जो आप तैयार किए हैं वह बॉल्स को डालें तेल में और इस बॉस को डीप फ्राई करें.
- जब यह बस सुनहरा हो जाए तो एक प्लेट में निकले और इसी तरीके से सारे बॉल्स को तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल अब आपका स्वाद से भरपूर पनीर कॉर्न बॉल्स बनकर तैयार हो चुका है इसे आप चिली सॉस या फिर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.
- यह रेस्टोरेंट में काफी महंगी मिलती है जो कि आप बहुत ही आसानी तरीके से घर पर तैयार कर सकते हैं तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें खासकर आप शाम के समय पनीर कॉर्न बॉल्स बनाकर खा सकते हैं|
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह पनीर कॉर्न बॉल्स रेसिपी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह रेसिपी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं यह रेसिपी कैसी लगी इसी तरह की रेसिपी और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!