New mehndi design
जीवित्पुत्रिका या जितिया का व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती है और इस मौके पर और नए कपड़े पहनने के साथ मेहंदी लगाकर पूजा पाठ करती है तो यदि आप भी जितिया का व्रत कर रहे हैं और मेहंदी लगाने के लिए डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे साथ डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप इस डिजाइन को जितिया व्रत पर अपने हाथों पर लगाकर हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं |
mehndi design
24 और 25 सितंबर को जितिया का व्रत मनाया जाएगा और कुछ लोग ऐसे हैं जो की 24 को रखेंगे और कुछ लोग 25 को भी रखेंगे और वही बात किया बिहार में तो बिहार में लगभग 24 को महिला इस व्रत को करेंगे और जितिया पर मेहंदी लगाने की सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको दिखाते हैं ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए आप इस व्रत में अपने हाथों पर सजा सकती है साथ में करवा चौथ भी आने वाले हैं तो आप उसमें लगने के लिए भी अपने पास इस डिजाइन को सेव करके रख सकते हैं ताकि आपको मेहंदी लगाने के समय रिजाइन ढूंढने परेशानी ना हो |
mehndi design arabic
यदि आपके हाथों पर भरी – भरी मेहंदी पसंद है तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं यह मेहंदी डिजाइन जो कि आपके पूरे हाथों को कवर करेंगे और इस डिजाइन को बनाने में थोड़ा समय लगेगा बट बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप इसे गौर से देखकर आसानी तरीके से अपने हाथों में बना सकते हैं या फिर आप किसी और की मदद लेकर भी इस डिजाइन को बनवा सकते हैं |
mehndi design arabic back hand
पहली बार करने जा रही है जितिया का व्रत तो आप इस जितिया व्रत पर आप कुछ इस तरह के पूरे हाथ में मेहंदी को लगवा सकते हैं, खासकर शादीशुदा महिलाएं जिसे मेहंदी लगाना काफी पसंद है वह अपने लिए इस डिजाइन को चुनाव कर सकते हैं और होने वाली दुल्हन के लिए भी यानी की ब्राइडल मेहंदी भी है यह डिजाइन तो शादी होने वाली है तो भी आप इस मेहंदी डिजाइन को अपने पास सेव करके रख सकते हैं |
mehndi design aesthetic
अगर आप अपने हाथों में स्टाइलिश डिजाइन में पूरा भरा हुआ लगाना चाहती है तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती है यह फैंसी स्टाइल डिजाइन बने हुए बड़े ही बारीक छोटे-छोटे डिजाइन बनाया गया है जो कि काफी शानदार लग रही है और यदि आपके हाथ लंबा है तो यह डिजाइन काफी अच्छी लगने वाली है |
Read more…..
- Simple raksha bandhan mehndi design: मेहंदी के 5 लेटेस्ट डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें ||
-
teej special mehndi designs: इस तीज त्यौहार पर लगाए 7 मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन ||
mehndi design arabic fancy
ऐसे तो महिलाएं समय नहीं मिल पाने के कारण मेहंदी अपने हाथों पर ज्यादा अच्छी नहीं लगती है कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ हाथो की बीच में गोल टिक्की मेहंदी लगा लेती है क्योंकि उनके पास समय नहीं होता है तो आप उसे स्थिति में एक रात पहले ही आप इस तरह के डिजाइन को अपने हाथों बनवा सकते हैं या फिर आप चाहे तो दो दिन पहले भी मेहंदी डिजाइन को बनवा सकते हैं इस टाइप पर डिजाइन होती है वह काफी अच्छे लगते हैं |
mehndi design arabic full hand
अगर आप अपने लिए फुल हैंड मेहंदी के डिजाइन तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि लगाने में भी इजी हो तो आप इस तरह के फुल पतियों से बना डिजाइन को अपने हाथों बना सकते हैं यह एकदम यूनिक है, जो कि हर उम्र की लड़कियां एवं महिलाओं पर काफी अच्छी लगने वाली है जैसा एक कई सारे त्यौहार आने वाले हैं तो आप कोई सभी त्योहार पर अपने हाथों पर लगा सकते हैं यह आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देगी |
सारांश
हमें उम्मीद है, कि यह मेहंदी के डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको डिजाइन पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस मेहंदी डिजाइन को देख सके और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं कि यह आर्टिकल आपको कैसी लगी इसी तरह के फैशन और ब्यूटी से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Pic credit ( the_allure_ink insta )