Blouse Designs For Bulky Back
पीठ के चर्बी छुपाने के लिए आप कुछ ऐसे ब्लाउज के डिजाइन ( Blouse Designs For Bulky Back ) ढूंढ रहे हैं, जो कि आपके पीछे से स्लिम दिखाएं तो हम आपको कुछ ऐसे डोरी वाले, अपर साइड और नेट वर्क वाले ब्लाउज की डिजाइन दिखाएंगे जो कि आपको क्लासिक लुक देंगे और साड़ी में आप स्लिम और स्टाइलिश लुक पाएंगे |
Designs For Bulky Back
भारतीय महिला की अगर बात किया है की सबसे फेवरेट आउटफिट कौन है तो साड़ी का नंबर सबसे पहले आती है और इसकी वजह कई सारे हो सकते हैं और पहले यह तो साड़ी में कई सारे वैरायटी देखने को मिल जाते हैं और इसके अलावा और कई सारे वजह है जो कि भारतीय पहनावे के सबसे नंबर वन पर साड़ी ही आती है, लेकिन साड़ी की ब्लाउज सिलवाने के बारी आती है और खास तौर पर जिनकी जिनकी पीठ की चर्बी होती है उनके लिए जरूरी होता है,
कि ब्लाउज की बैक डिजाइन ऐसी चुनाव करें जो की पीठ को थोड़ा पतली दिखाएं तो आज हमको कुछ ऐसे ही ब्लाउज की बैक डिजाइन दिखाएंगे जो कि आपको बेहद ही क्लासिक और साड़ी में एक एक बेस्ट लुक देगी |
बैक कटआउट डिजाइन ब्लाउज
अगर आपकी चाहत है, साड़ी में थोड़ा बोल्ड और स्टाइलिश दिखना तो आप अपने बैक साइड में बना सकते हैं यह बैक कट आउट डिजाइन और इस में बीच में कट वर्क होता है जो की देखना बेहद आकर्षक लगते हैं और आकर्षक के साथ ही पीठ की जो भी चर्बी है वह छुपाने का भी काम करता है इस ब्लाउज में आप सिल्क शिफॉन या फिर फ्लोर प्रिंट जैसे साड़ी के साथ बेहद अच्छी लगती है |
फुल बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज
यह फूल डोरी वाली ब्लाउज की डिजाइन पीछे से पूरी पीठ को कवर कर देती है और इसमें तीन चार के अलावा कई सारे डोरिया होती है जो की और भी स्टाइलिश बनती है और यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है जो अपनी पीठ को पूरी तरह से कवर करना पसंद करती है और यह भी चाहती है की स्टाइल में भी कोई कमी ना हो तो आप बनवा सकते हैं अगर आपके पास कोई ऐसी बनारसी सिल्क या फिर हैवी पर वाली ट्रेडिशनल साड़ी है तो साथ यह स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन को बनवाए आप किसी भी त्यौहार या फिर शादी के मौके पर स्टाइल कर सकती है |
अपर साइड बैक लॉक डिजाइन ब्लाउज
अपर साइड बैक में डिजाइन ऊपर से बैक को लॉक किया गया है जो कि आपको एक आकर्षक लुक देती है यह डिजाइन भी पीठ की छुपाने के साथ-साथ ही साड़ी में आपको एक शानदार लुक देती है, या फिर अगर आपकी आर्म्स मोटे है तो आप कुछ इस प्रकार के डिजाइन को जरूर क्रिएट करवा सकते हैं और बाजू में आप थोड़े से पफ स्लीव्स बनवा सकते हैं जिसके आपके बैक के साथ ही आर्म्स छुप जाएगी |
Read more…….
लपेटा ब्लाउज डिजाइन
साड़ी में आप चाहते हैं यूनिक और डिफरेंट लुक है तो आप बनवा सकते हैं यह लपेटा ब्लाउज यह हर तरह के महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, लपेटा ब्लाउज का पिछले साल काफी ट्रेंड में रहा है और इस डिजाइन में होता यह है कि पीछे से जो भी ब्लाउज के कपड़े होते हैं उसे बंधा हुआ होता है जो कि पीछे से बो की तरह बना देते हैं,
खास बात यह है कि आपको कभी भी यह प्रॉब्लम नहीं आएगी की ब्लाउज टाइट या फिर लूज हो रहे हैं यह हर उन महिलाओं के लिए है जो हमेशा ही ब्लाउज को लेकर परेशान रहते हैं कि उनके ब्लाउज फिट नहीं आती है या फिर कभी ढीले हो जाते हैं तो कभी टाइट हो जाते हैं तो आप ऐसे में कुछ इस प्रकार के ब्लाउज को बना सकते हैं |
नेट गला ब्लाउज डिजाइन
नेट वर्क वाले डिजाइन उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो की साड़ी में ग्लैमरस दिखने पसंद करती है बैंक में नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है और नीचे से बैकलेस है और अगर आपको बैकलेस पसंद नहीं है तो बिना बैकलेस के भी कुछ इस प्रकार के स्टाइल बना सकते हैं ऐसे तो यह डिजाइन ऊपर से कैप की तरह दिख रही है जो की देखने में थोड़ा यूनिक लग रही है साड़ी में ग्लैमर लुक चाहिए तो आपको यह डिजाइन जरूर बनवाना चाहिए|
सारांश
हमने आपके साथ ट्रेंडी और यूनिक ब्लाउज के डिजाइन ( Blouse Designs For Bulky Back ) शेयर किए हैं, जो कि आप बैक के चर्बी को छुपाने के लिए बनवा सकते हैं अगर आपको यह डिजाइन पसंद है तो आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और इसी तरह के अन्य सारा लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे जिंदगीसुहाना के साथ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद ||