Stylish blouse design
अगर आप भी अपने लिए कुछ लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन ( Stylish blouse design ) ढूंढ रहे हैं जिन्हें आप सस्ती साड़ी को भी महंगी लुक दे सके तो यहां पर कुछ ऐसे ब्लाउज की डिजाइन लेकर आए हैं जो कि आपको जरूर पसंद आने वाली है साथ ही इसे बनाने में भी आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगने वाली है तो लिए हम आपको कुछ डिजाइंस को दिखाते हैं |
Blouse design
शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में साड़ी को खरीदे ही होंगे और साड़ी खरीदने के बाद जब कन्फ्यूजन तब होती है ब्लाउज में क्या डिजाइन बनवाएं तो अगर आप भी हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि क्या डिजाइन बनाएं और शादी पार्टी के लिए आप सिंपल ब्लाउज कैरी करना नहीं चाहते हैं तो ऐसे में अगर आप इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकते हैं तो सिंपल साड़ी भी सुंदर दिखेगी यानी कि हर तरह ब्लाउज में का कुछ इस प्रकार के डिजाइन को क्रिएट करवा सकते हैं |
बोट नेक ब्लाउज की डिजाइन
यदि आपको कोई भी गला जल्दी पीछे से फिट नहीं आती है तो ऐसे में आप वोट नेक ब्लाउज की डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं क्योंकि कई सारे महिलाएं हैं वह की हमेशा ही परेशान रहती है बैक साइड में ब्लाउज देखने में अच्छी नहीं लगती है तो आप उन सब डिजाइन की बजाय आप इस तरह के बोट नेक बनवा सकते हैं, बोट नेक में ऐसे कई जैसे शेप आएंगे तो आप अपने मुताबिक बनवा सकते हैं |
स्टाइलिश डिजाइन ब्लाउज
ब्लाउज में अगर आपके पट्टी है और सोच रहे हैं कुछ ऐसा डिजाइन क्रिएट का जो की देखने में स्टाइलिश लगे तो आप कुछ इस प्रकार के ब्लाउज बनवा सकते हैं काफी प्यारा सा डिजाइन है इसमें छोटे-छोटे पर्ल वाले आप चाहे तो इसमें लेस को लगा सकते हैं और यह पीछे हुक वाली डिजाइन है जो कि अभी काफी ट्रेंड भी कर रही है |
सिल्क साड़ी ब्लाउज डिजाइन
सिल्क साड़ी के लिए डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो बना सकते हैं कुछ इस प्रकार के डिजाइन या फिर आप हमेशा इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि कौन सी साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज स्टाइल करे तो आप ऐसे में इस तरह के गोल्डन कलर के फैब्रिक को खरीद कर ब्लाउज को बना सकते हैं जो कि आप हर साड़ी के साथ यानी कि कोई कलर के साथ आसानी से मैचिंग करके पहन सकते हैं क्योंकि गोल्डन और सिल्वर एक ऐसा कलर है जो कि हर कलर के साथ आसानी से मेचिंग हो जाती है |
Read more…….
- Blouse design 2025: ब्लाउज सिलवाने जा रहे हैं तो पहले देख लें ये 8 लेटेस्ट डिजाइन, हर एक साड़ी में आएगा परफेक्ट लुक
5 Dori Blouse Designs: डोरी स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको दिखाएंगे बोल्ड एंड ब्यूटिफुल
ट्रायंगल शेप ब्लाउज डिजाइन
जैसा कि सर्दियों का सीजन चल रहा है और आप अपने लिए वेलवेट कपड़े खरीदे हुए हैं और ब्लाउज आपको डिजाइन में समझ में नहीं आ रहा है तो आप कुछ इस प्रकार के लेस को लगवा कर ट्रायंगल में बनवा सकते हैं यह देखने में सुंदर तो है ही अगर आप पहनेगी तो और भी ज्यादा प्यारी लगेंगी|
आसान ब्लाउज डिजाइन
कट वर्क ब्लाउज का काफी चलन है और कट वर्क खूब पसंद किया जा रहा है तो आप ही कुछ इस प्रकार के कट वर्क में डिजाइन बना सकते हैं और यह हर तरह की शादी की ब्लाउज में अच्छी लगती है और यह बनाने में भी काफी आसान डिजाइन है और आप बाजू में आप पॉप स्लिप को बना सकते हैं |
सारांश
तो यह थी कुछ ब्लाउज की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( Stylish blouse design ) अगर आपको यह ब्लाउज डिजाइन पसंद आए तो आप अपने पास सेव करके रख सकते हैं और इसे अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके की और सारे लाइफस्टाइल और फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( images credit pinterest )