Bridal bun hairstyle design easy
हर दुल्हन की सपना होती है कि वह अपनी शादी के दिन बेहद सुंदर दिखे और अलग दिखे लहंगे से लेकर हेयर स्टाइल तक खास चुनाव करती है, लेकिन आज आपके लिए ऐसे ट्रेंडी हेयर स्टाइल ( Bridal bun hairstyle design easy ) आइडिया बताएंगे जिसे आप अपनी शादी में ट्राई कर सकते हैं और यह पूरा लुक बदल जाएगा अगर आप बन को नहीं बनाते हैं तो कहीं ना कहीं ब्राइडल लुक अधूरा सा लगता है तो यह कुछ ब्राइडल हेयर स्टाइल बन डिजाइन है जो आपको जरूर पसंद आएगी|
bun hairstyle design easy
शादी ना हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं और ब्राइडल लुक को स्टाइलिंग बनाने के लिए ना जाने कितनी तरह-तरह की तैयारी भी हम करते हैं और वही बात करें अगर ब्राइडल हेयर स्टाइल के तो आजकल आपको थोड़ा-थोड़ा के इंटरनेट पर डिजाइंस फेमस नजर आ रहे हैं लेकिन अगर आप फूलों वाली बन को नहीं बनाते हैं तो लुक कही न कही अधूरा सा लगता है तो दुल्हन अपनी एक परफेक्ट हेयर स्टाइल बन अपने हिसाब से चुन सकते हैं और इन डिजाइन को आप अपनी शादी में बनवा सकते हैं |
Latest bridal bun design
अगर आप चाहते हैं कुछ मिनिमम सा बन बनाना तो आप कुछ इस तरीके से हेयर स्टाइल बन को बनाकर ऊपर से फ्लावर एसेसरी को लगा सकते हैं जिससे ओवरऑल लोक कंप्लीट हो जाती है तो कुछ छोटे-छोटे एसेसरी को ऐड करके आप सिंपल वन को भी लेटेस्ट बना सकते हैं |
Jewelry bun design
दुल्हन पर बेहद अच्छे लगते हैं यह ज्वेलरी हेयर स्टाइल बन अगर आप बन बना चुके हैं और फ्लावर लगाने के बाद भी कहीं ना कहीं सिंपल सा लग रहा है तो आप कुछ इस तरीके ज्वेलरी एसेसरी को पहले से खरीद सकते हैं और इसे अपने वाले में लगा सकते हैं यह ज्वेलरी दुल्हन लूक को चार चांद लगा देगी |
Original flower for Hair Bun
चाहे हम कितने भी मार्केट से रेडीमेड फ्लावर लगा ले लेकिन ओरिजिनल फ्लावर की बात ही अलग होती है इसकी खुशबू से लेकर देखने में बेहद सुंदर लगती है तो आप भी कुछ इस प्रकार थे ओरिजिनल फ्लावर से बन बनकर हेयर को स्टाइल कर सकते हैं और इसके साथ पिक और व्हाइट फ्लावर का कॉन्बिनेशन है जो की रेड आउटफिट्स के साथ बेहद सुंदर दिखती है |
Read more……
- Flower bun hairstyle design: शादी पार्टी में जाना है तो बनाए यह 7 फ्लावर वाली बन हेयरस्टाइल
Chhath Puja Hairstyle Ideas: छठ पूजा में ट्राई कीजिए ये 5 सुंदर और आकर्षक हेयरस्टाइल
Bridal bun for wedding
इंगेजमेंट या फिर अन्य फंक्शन के लिए आप कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बन बनाना चाह रहे हैं जो की यूनिक और डिफरेंट दिखे तो आप बना सकते हैं कुछ इस प्रकार के हेयर स्टाइल बन बना सकते हैं,पार्टी के लिए भी एक परफेक्ट है इसमें गुलाब से फूल को लेकर कई सारे अन्य फ्लावर को लगाया गया है और आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से फूलों को ऐड कर सकते हैं महिलाओं को काफी पसंद आती है इस तरह के हेयर स्टाइल बन को और दुल्हन के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है |
सारांश
तो अगर आपकी होने वाली है शादी तो आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन को सेलेक्ट करके यानी कि अपने पास सेव कर सकते हैं ताकि आपकी शादी के दिन ज्यादा सोचना ना पड़े कि आपका ऐसा बना को बना सकते हैं, और पहले से आप कुछ एसेसरी को खरीद सकते हैं जिससे लुक और भी बेहद सुंदर दिखे अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||