New Blouse designs:
शादी के लिए ब्लाउज डिजाइन ( New Blouse designs ) देख रहे हैं और शादी पार्टी महिलाओं को सजने सवरने का काफी शौक हो जाता है और इसीलिए आप भी अभी से साड़ी की शॉपिंग कर रहे हैं और अगर आप भी अपनी साड़ी खरीद लिए और लेकिन अभी तक अपने ब्लाउस को नहीं बनवाया है और डिजाइंस को लेकर काफी कन्फ्यूज है तो आज हम आपकी मदद करेंगे यहां पर हम आपको लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन दिखाएंगे जो की काफी क्लासिक और फैंसी लुक देगा |
Blouse designs
सिंपल साड़ी को पार्टी वियर लुक देने के लिए ब्लाउज अहम रोल निभाता है और ब्लाउज में सबसे खास होता है उसकी डिजाइन और जब भी ब्लाउज की डिजाइन की बात आती है तो ब्लाउज की बैक सबका फोकस होता है और अभी कम उम्र की लड़कियां हो या फिर बड़ी उम्र की महिलाओं हो ब्लाउज डिजाइन की शौकीन सभी हो रही है और रहे भी क्यों ना ब्लाउज की जो शान होती है
वह उनकी डिजाइन होती है और अभी के समय में ब्लाउज में काफी बदलाव आ रहे हैं और ऐसे में यहां पर नई ट्रेंड की डिजाइन देख तो यहां पर कुछ ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज की बैक बैक डिज़ाइन दिखाएंगे जो की काफी दिन सभी ट्रेंड में चल रहे हैं तो चलिए देखते हैं इन फैंसी ब्लाउज की डिजाइन को |
New backless blouse design
बैकलेस ब्लाउज का अभी काफी चलन है और अगर आपको भी पसंद है तो आप इस तरीके से बनवा सकते हैं यह हर साड़ी के ब्लाउज में बनाया जा सकता है काफी अच्छी लगती है इसमें 3 लेयर में डोरी को लगाया गया है अधिक प्यारी लग रही है आप कॉटन साड़ी से लेकर शिफॉन साड़ी के ब्लाउज में इस तरीके से बैकलेस ब्लाउज को बनवा सकते हैं |
Lase Blouse design
ब्लाउज में लेस सिंपल डिजाइन ( New Blouse designs ) को भी ट्रेंडी बना देती है तो अभी कुछ इस तरीके से ब्लाउज को बनवा सकते हैं और चाहे तो ऊपर से लेस लगवा सकते हैं या फिर बिना लेस के भी अच्छी लगने वाली है आप यह ब्लाउज डिजाइंस लहंगा साड़ी दोनों में ही बनाया जा सकता है |
Stylish design blouse
कुछ स्टाइलिश ब्लाउज की डिजाइन ढूंढ रहे हैं जिसे आप शादी और पार्टी में पहन सके तो आप इस तरीके के ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं इसमें अधिक डोरी होते हैं यह ब्लाउज हर किसी पर काफी अच्छी लगती है सिंपल साड़ी के ब्लाउज में भी इस तरीके से स्टाइलिश डिजाइन को बनाया जा सकता है |
Read more….
- Modern blouse designs: आजकल महिलाएं काफी पसंद आ रही है ये 10 प्रीटी ब्लाउज डिजाइन
-
Modern blouse designs for saree: शादी हो या त्योहार ब्लाउज की 12+ डिजाइन रॉयल लुक देगी|
Velvet blouse design
वेलवेट साड़ी के लिए इस तरीके का ब्लाउज डिजाइन अपने ब्लाउज में बनवा सकती हैं यह हर किसी महिलाओं पर अत्यंत खूबसूरत रहेगा यह सिंपल डिजाइन है आप ऊपर से लेस को लगवा सकते हैं या फिर बिना लेस कभी काफी अच्छी लगती है सिल्क साड़ी में अगर वेलवेट ब्लाउज तो आप इस तरीके से डिजाइन बनवा सकते हैं हर किसी महिलाओं पर स्टाइलिश रखने वाली है |
Bow blouse design
लड़कियां एवं महिलाओं के बीच में यह बो ब्लाउज की डिजाइन काफी फेमस हो रहे हैं और इस तरीके के ब्लाउज होती है वह कपड़े से बो बनाया जाता है जिसके कारण अधिक पर लगती है आप इसे भी वी नेक में या फिर राउंड नेक में भी बनाया जा सकता है गोल गले ब्लाउज में भी यह डिजाइन अत्यधिक प्यारी लगेगी इस ब्लाउज के बैक का डिजाइन जो है कोई भी महिलाएं पहन सकती है, इतना प्यार इसमें बो को लगाया गया है जो कि यह डिजाइन बिल्कुल यूनिक है जिसे पहनने के बाद आप स्टाइलिश दिखने वाली है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ब्लाउज की डिजाइन ( New Blouse designs ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह ब्लाउज पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य से ही साझा करें इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |