Modern blouse designs for saree
साड़ी पहनने की बात आती है तो हम सभी को पता है की साड़ी के साथ जो ब्लाउज होता है वह कितना महत्वपूर्ण होता है सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज के डिजाइन ( Modern blouse designs for saree ) काफी अहम भूमिका निभाती है और अगर आप भी अपने साड़ी के ब्लाउज के लिए कुछ यूनिक डिजाइन ढूंढ रहे हैं जो कि आपको सिंपल साड़ी को परफेक्ट लुक दे तो यहां पर आपको काफी सुंदर डिजाइन देखने का मिल जाएगी चाहे आपकी सिल्क साड़ी हो या फिर कॉटन किसी फैब्रिक में यह ब्लाउज डिजाइन अच्छी लगती है|
blouse designs for saree
आकर्षक और रॉयल लुक पाने के लिए जहां महिलाएं बेस्ट साड़ी को शॉपिंग करती है लेकिन साड़ी लुक कंप्लीट करने के लिए ब्लाउज की डिजाइन अहम भूमिका निभाता है ऐसे मार्केट में आपको कई सारे डिजाइंस वाले ब्लाउज मिल जाएंगे लेकिन अगर आप खुद से स्टिच करवाना चाहते हैं तो यहां पर आपको पर्फेक्ट ब्लाउज डिजाइन देखने को जाएगी जिसमें से आप चुनाव कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे यहां से आप आइडिया ले सकते हैं ?
डोरी ब्लाउज डिजाइन
अभी डोरी वाले ब्लाउज काफी प्रचलित हो रही है, यह ब्लाउज क्लासिक लुक देता है और इसमें बैक साइड में डोरी डिजाइन होती है जो की काफी अच्छी लगती है यह ब्लाउज डिजाइन आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी साथ ही आकर्षक लुक भी देते हैं सिंपल साड़ी के साथ भी इस तरीके से पारंपरिक ब्लाउज काफी अच्छे और स्टाइलिश लगता है |
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
गोल गले में कुछ यूनिक डिजाइन ( Modern blouse designs for saree ) ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस तरीके के डिजाइन को बना सकते हैं यह गोल गले में काफी ट्रेडिंग डिजाइन है इसका भी काफी फैशन चल रहा है और यह बंद गले में गोल गला बनाया गया जो की काफी यूनिक है साथ ही इसमें डोरी को अटैच किया गया है जो कि एकदम हटके लुक दे रही है |
पार्टी वियर ब्लाउज डिजाइन
पार्टी वियर साड़ी या फिर लहंगा के लिए कुछ आकर्षक ब्लाउज की डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो ट्राई कर सकते हैं, लहंगा के ब्लाउज या फिर साड़ी के ब्लाउज में ये काफी अच्छी लगती है और अगर आप इस तरह के डिजाइन को बनवाते हैं तो हर कोई इस डिजाइन को तारीफ करेंगे क्योंकि है इतनी सुंदर की आपकी नजरे नहीं हटेगी |
Read more…..
- Blouse back design stylish: ट्राई करें यह काफी ट्रेडिंग और स्टाइलिश ब्लाउज की 20+ डिजाइन
- Blouse design 2024 : ब्लाउज की यह डिज़ाइन देखकर महिलाएं हो गई है दीवानी
आकर्षक ब्लाउज डिजाइन
सिल्क साड़ी के ब्लाउज के लिए कुछ आकर्षक डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो ट्राई कर सकते हैं इस डिजाइन को यह काफी ट्रेंडी डिजाइन है और चोकर गला में है जिसका फैशन कभी भी आउट ऑफ नहीं होता है क्योंकि सिल्क साड़ी हम बहुत सालों तक पहनते हैं क्योंकि सिल्क साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है इसी तरह आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को बनाते हैं तो आपको कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं लगेगा जब भी आप इस ब्लाउज को पहनेगी आपको आकर्षक ही नजर आयेगी|
सुंदर ब्लाउज डिजाइन
अभी के फैशन में ज्यादा डिजाइन वाले ब्लाउज किसी को पसंद नहीं आ रही है थोड़ा बहुत नेक मे डिजाइन हो उस तरह के डिजाइन पहनना ज्यादा पसंद कर रही है, तो आप भी उनमें से जिसे ज्यादा हैवी डिजाइन पसंद नहीं है तो आप इस तरीके से मिनिमम डिजाइन में बनवा सकते हैं|
कॉटन ब्लाउज डिजाइन
कई ऐसी महिलाएं हैं जो कि गर्मियों के सीजन में ज्यादातर कॉटन साड़ी पहनना पसंद करती है क्योंकि कॉटन साड़ी आरामदायक होती है और जब कॉटन साड़ी ब्लाउज डिजाइन के बात आती है तो डिजाइन का लेकर काफी कन्फ्यूज हो जाती है क्योंकि कॉटन में हम ज्यादा डिजाइन दिलवाना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि ज्यादा डेली में पहनना पसंद करती है तो आप इस तरीके सिंपल डिजाइंस को कॉटन ब्लाउज में बनवा सकते हैं खासकर इस तरह के अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आप ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
तो यह थी कुछ ब्लाउज की डिजाइन ( Modern blouse designs for saree ) जिसे आप शादी या फिर त्योहार पर ट्राई कर सकते हैं क्योंकि साड़ी का फैशन कभी भी आउट ऑफ नहीं होता है और इसी कारण ब्लाउज की अलग-अलग डिजाइन हमेशा फैशन में रहते हैं तो इनमें से कोई भी डिजाइन को आप ट्राई कर सकते हैं, अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपने प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं इसी तरह के और सारे डिजाइंस को देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )