Nail art
यदि आप ही शादी और पार्टी जैसे खास मौके पर अपने नाखून को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आज आपको कुछ नेल आर्ट डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप खास शादी के मौके पर ट्राई कर सकती है और यह नेल आर्ट ( Nail art ) सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी है |
नेल लेटेस्ट डिजाइंस
अभी के फैशन के दौर में हर लड़की अपने नाखून को खूबसूरत दिखना चाहती है और चाहे घर में शादी हो तो नाखून खूबसूरत नजर आना काफी जरूरी है, शादी जैसे खास मौके पर महिलाएं की चाहत होती है कि वह खूबसूरत नजर आए और इसके लिए वह ज्वेलरी से लेकर आउटफिट्स फिर से लेकर पार्लर जाकर नेल आर्ट को भी करवाती है तो वहीं अगर आप भी अपने नाखून को ब्यूटीफुल लुक देना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में दिखाए गए नेल आर्ट को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए इस तरह के नेल आर्ट है वह आपको ब्यूटीफुल देने का काम करेंगे |
दिल वाले नेल आर्ट
जैसा कि अभी वैलेंटाइन दिन आने वाले हैं और वैलेंटाइन डे के लिए कुछ आप नेल आर्ट ढूंढ रहे हैं, तो आप यह दिल वाले नेल आर्ट को करवा सकते हैं यह आपको काफी सुंदर सा लुक देगी और इसे शादी पार्टी किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है अगर आपके भाई या फिर बहन की शादी है तो आपको यह नेल आर्ट जरूर करवानी चाहिए |
रेड नेल आर्ट
आपकी शादी नई_ नई हुई है, और चाहते हैं कुछ ऐसे नेल जो आपको नई नवेली दुल्हन वाले लुक दे यानी कि अपने रेड ड्रेस से मैचिंग करवाना चाहते हैं तो आप कुछ इस प्रकार के नेल को बनवा सकते हैं सबसे पहले आपको रेड से पेंट कर लेना है उसके बाद व्हाइट कलर के नेल पेंट से आपको एक या फिर दो लाइनों को खींच देनी है यह नेल आर्ट डिजाइन दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट है दुल्हन भी अपनी शादी में करवा सकती है |
स्टोन वर्क नेल आर्ट
एंब्रॉयडरी स्टोन वर्क वाले आउटफिट के साथ आप कुछ इस तरह के नेल डिजाइन को बनवा सकती है यह नेल आर्ट को बनवाने के बाद आपके नाखून बेहद सुंदर इस पर स्टोन को लगाया गया है जो की बेहद ही सुंदर लग रही है |
Read more……..
- 5 Suit Sets: सरस्वती पूजन के लिए पीले रंग के डिजाइनर सूट सेट की कर रही हैं तलाश , तो यहां देखें डिजाइन गाइड
Republic day special nail art: गणतंत्र दिवस के मौके पर हाथों में करवाएं ये 5 नेल आर्ट, देखें डिजाइंस
वाटर कलर नेल आर्ट
आप कुछ ऐसे नेल आर्ट ( Nail art ) करवाना चाहती है जो कि आपको मिनिमम लुक दे यानी कि आप ज्यादा कलरफुल डिजाइन करना पसंद नहीं करती है तो आप यह वाटर कलर का नेल आर्ट करवा सकते हैं और इस नेल आर्ट की खास बात यह है कि आप यह करवाने के बाद इसके कोई सा भी आउटफिट्स पहनेंगे तो आपको यह झंझट नहीं रहेगा की मैचिंग के नेल आर्ट नहीं है क्योंकि कई बार नेल आर्ट करवाने के बाद या फिर लाल मेहरून करवाते हैं,
तो और फिर ड्रेस से मैच नहीं करती तो कहीं ना कहीं लगता है कि यह मैच नहीं कर रही है तो आप ऐसे में वाटर नेल आर्ट को भी करवा सकते हैं यह काफी रॉयल लगती है और क्लासिक लुक चाहिए तो ये नेल आर्ट को जरूर करवानी चाहिए |
फ्लावर नेल आर्ट
फ्लावर डिजाइन वाली ड्रेस जहां इन दिनों ट्रेंड में है और वही बात करें इस तरह के नेल आर्ट को तो यह भी काफी पसंद किया जा रहे हैं अगर आप फ्लावर बनवाना चाहते हैं तो आप बनवा सकते हैं कुछ इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को आप अपने नेल्स पर और आपको इस प्रकार से ग्रीन और व्हाइट के कंबीनेशन बना सकते हैं बहुत ही प्यारी लग रही है और आप चाहे तो इसे खुद से भी बना सकते हैं, या भी पार्लर में जाकर भी डिजाइन को बनवा सकते हैं |
सारांश
तो ये थे कुछ नेल आर्ट डिजाइन ( Nail art ) जिसे आप शादी विवाह के खास ओकेजन के लिए करवा सकते हैं और इसके अलावा आप आने वाले त्योहार पर भी इस तरह के नेल आर्ट को करवा सकते हैं अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर करना बिल्कुल ना भूलें साथी आप बता सकते हैं इनमें से कौन सी डिजाइन आपको सबसे ज्यादा पसंद है इसी तरीके से जानकारी के लिए जिंदगीसुहाना के साथ जुड़े इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||