Modern payal design: आज के इस फैशन के दौर में मॉडर्न बहू सादगी के साथ-साथ पायल में स्टाइलिश दिखना चाहती है और अभी के फैशन के दौर में सुंदर और हल्की पायल की डिजाइन बहुत ही ट्रेंड में चल रही है और आप इन डिजाइन को वेस्टर्न और एथेनिक दोनों के साथ ही वेयर कर सकते हैं जो कि किसी महिलाओं को लुक को चार चांद लगाने के लिए यह पायल एकदम परफेक्ट है |
हम आपके लिए कुछ ऐसे सिल्वर पायल का डिजाइन ( Modern payal design ) लेकर आए हैं, जो कि आपको मॉडर्न दिखाएंगे यहां पर कुछ मॉडर्न सिल्वर पायल दिखाए गए हैं जिन्हें आप डेली बियर भी पहन सकती है साथ ही किसी को गिफ्ट देने के लिए सुंदर सी उपाय लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह पायल आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है तो लिए हम आपको कुछ डिजाइंस को दिखाते हैं |
Modern payal design: मॉडर्न बहू के लिए पायल की ये 4 डिजाइन हैं बेस्ट, हल्के भी और खूबसूरत भी
फ्लावर सिल्वर पायल डिजाइन
फूलों वाली पायल की डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश और प्यारी लगती है और इस डिजाइन में छोटे-छोटे फ्लावर बनाई जाती है जो की ही पायल को मिनिमम लुक देता है, ये सिल्वर में पायल है जो की बेहद ही आकर्षक लग रही है को आप किसी इवेंट या फिर शादी फंक्शन में पहन कर जा सकती है और फ्लावर पायल डिजाइन न केवल सुंदर दिखता है बल्कि यह बेहद क्लासिक भी लगती है |
माडर्न पायल की डिजाइन
यह मॉडर्न सिल्वर पायल डिजाइन लड़कियों के बीच में बेहद फेमस है और यह पायल बहुत ही हल्की और स्टाइलिश लगती है और इसमें मिनिमम चैन है और बीच में एक प्यारी सी ब्लू कलर की स्टोन लगाया गया है जो कि आम तौर पर इस तरीके की डिजाइन को नजरिया के तौर पर पहना जाता है जो की देखने बहुत ही आकर्षक लगते हैं और यह मॉडर्न पायल उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो की सिंपल पायल में भी स्टाइलिश और फैशनेबल देखना पसंद करती है |
कौड़ी सेल पायल डिजाइन
कौड़ी सेल पायल का डिजाइन एक पारंपरिक और मॉडर्न दोनों का कॉन्बिनेशन है, इसमें छोटे-छोटे कौड़ी की खूबसूरती और पारंपरिक रूप से डिजाइन किया गया है जो की बहुत ही हल्की और सुंदर पायल है और इस में छोटे-छोटे कौड़ी सेल को लगाए गए हैं जो कि अगर आप पैरों पहनते हैं तो यह अलग से ही बेहद देखने प्यारी लगती है और यह पायल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो की पारंपरिक डिजाइन में कुछ स्टाइलिश और मॉडल स्टाइल करना चाहती है |
Read more…….
- Blouse design 2025: ब्लाउज सिलवाने जा रहे हैं तो पहले देख लें ये 8 लेटेस्ट डिजाइन, हर एक साड़ी में आएगा परफेक्ट लुक
5 Dori Blouse Designs: डोरी स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको दिखाएंगे बोल्ड एंड ब्यूटिफुल
स्टोन पायल डिजाइन
अभी सिल्वर पायल के साथ यह स्टोन वाली बहुत ही पसंद किया जा रहा है, और इसकी जो स्टोन है वह चमकदार और आकर्षक है और इस चांदी की पायल में छोटे-छोटे स्टोन को लगाए गए हैं जो की एक क्लासिक और एलिगेंट लुक देते हैं यह पायल हल्की के साथ ही बहुत ही स्टाइलिश है और जिसे आप किसी भी ट्रेडिशनल लुक के साथ बीयर कर सकते हैं या फिर मॉडर्न वेयर के साथ ही बहुत ही प्यारी लगती है और यह लड़कियों के लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती है जो की पायल में कुछ ट्रेंडी पहनना पसंद करती है |
सारांश
मॉडर्न पायल की डिजाइन बहुत ही हल्की होती है और जिसमें कई सारे डिजाइन आपको पतले चैन वाले के अलावा अलग-अलग मिल जाएंगे और मॉडर्न चांदी की पायल किसी महिलाओं को आरामदायक और फैशनेबल फील करवाती है, तो आप अपनी लुक में कुछ नया चाहते हैं तो एक बार अगली बार जब भी चांदी की पायल खरीदने जाए तो आप ही डिजाइन को जरूर खरीदे
हमें उम्मीद है, कि यह चांदी की पायल आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इस तरीके से फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||