Hairfall solution for female
बालों का झड़ना आजकल आम समस्या हो गया है और यह लगभग हर दूसरे महिलाओं को बाल झड़ रहे हैं और अगर आप भी बालों की समस्या से काफी परेशान हो चुके हैं, ( Hairfall solution for female ) तो सरसों का तेल प्याज और लौंग का मिश्रण लगाकर बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और साथ ही नए बालों उगने में भी यह तेल आपकी काफी मदद करेंगे तो लिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बालों को टूटने से बचा सकते हैं |
Hairfall solution
बाल झड़ने की समस्या न सिर्फ लड़कियों की है बल्कि यह लड़कों को भी है और बालों का झरना के असल कारण खान पान और खराब लाइफस्टाइल , पोषण तत्व की कमी और हार्मोन और असंतुलन के कारण होता है और इसके लिए लोग काफी महंगे हेयर प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं लेकिन यह बालों को झड़ने से रोकने का बजे नुकसान पहुंचा देते हैं तो ऐसे में अगर आप ही चाहते हैं अपने बालों को नेचुरल तरीके से घने और मजबूत बनाना तो यहां पर बताए गए यह घरेलू उपाय को एक बार अपना का जरूर देखें यह उपाय न केवल आपके बालों को मजबूत बनाएंगे बल्कि बालों को झड़ने से रोकता है |
प्याज और लौंग को मिलाकर तेल बनाएं
सामग्री
1 कप सरसों का तेल
1 कटा हुआ प्याज
10-12 लौंग
बनाएं ऐसे
- इन तीनों चीजों का तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में एक कप सरसों तेल ले और गैस पर चढ़ा दे गर्म करें और जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें 10 से 12 लॉन्ग डालें लॉन्ग डालने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें और इसे कुछ देर अच्छे से उबले और उबलते समय यह बात का खास ध्यान रखेगी तेल का रंग गहरा ना हो जाए |
- तेल जब उबलने लगे तो गैस को बंद कर दे और उसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे और अब आपका तेल बनकर तैयार हो चुका है इसे किसी बोतल में स्टोर करके रख ले |
बालों में तेल लगाने का है सही तरीका ( Hairfall solution for female )
- अगर आपको नहीं पता है कि बालों में कैसे तेल लगाएं तो आईए जानते हैं सबसे पहले अपने बालों को दो भागों में बांट ले और उसके बाद कघी करके बालों को अच्छे से सुलझा ले
- और अब तैयार किया तेल को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाए और हल्की-हल्की हाथों से बालों में तेल से मसाज करें |
- अब अब इस तेल को बालों में कम से कम एक या फिर 2 घंटे या फिर इसे रात भर के लिए छोड़ दे और फिर सुबह में बालों को किसी भी माइल्ड शैंपू से धो ले |
Read more…..
- Rose Face Cream: चेहरे पर लगाएं गुलाब के फूलों से बनी फेस क्रीम, 4 चीजें मिलाकर तैयार करें; आएगा निखार
Hair care tips for girls: बालों में लगाना शुरु करें 3 कपूर, डैंड्रफ के अलावा रूखेपन से भी छुटकारा
सप्ताह में कितने बार बाल में तेल लगाएं ?
कई लोग यह कंफ्यूजन रहते हैं कि बालों में तेल हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए तो हम आपको बता दें कि आप सप्ताह में दो से तीन बार इस तेल का इस्तेमाल करें इससे आपको काफी हद तक बाल झड़ना कम हो जाएंगे और इसके साथ ही नए बालों की वृद्धि भी होगी और आपके बाल मजबूत और घने होंगे |
इन सब के अलावा सही खान-पान और अच्छी लाइफस्टाइल बहुत ही जरूरी है अगर आप कुछ भी करते हैं और अच्छे से हेल्थ का ख्याल नहीं रखते हैं तो यह सभी चीज बेकार है तो आप इसके अलावा हेल्दी चीज खाएं और बाहर के अंदर अनहेल्दी को ज्यादातर अवॉइड करें |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने उन दोस्तों में जरूर शेयर करें जिससे बाल झड़ने की समस्या है साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर हमें साझा कर सकते हैं इसी तरीके के और सारे ब्यूटी और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। जिंदगी सुहाना इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)