Easy Tips Peel Green
मटर छीलने में आता है, आफत ओर कई बार तो लोग परेशान होकर मटर को छोड़ ( Easy Tips Peel Green ) देते हैं, जैसा कि अभी मटर का सीजन चल रहा है और मार्केट में काफी कम दामों में मटर मिल रहा है और ऐसे में जब भी हम बाजार जाते हैं तो अधिकतर मटर ही ले आते हैं लेकिन आप तब आती है जब उसे छीलने की बारी आती है और अगर आपको भी मटर छीलने में परेशानी होती है और चाहते हैं कुछ टिप्स को अपनाकर मिनट में मटर के सारे दाना निकलना ही आजमाए ये टिप्स|
Tips Peel Green
सर्दियों के मौसम में सब्जियों में कई ऐसे हरी सब्जी आती है और इनमें से एक मटर भी है और सर्दियों के सीजन में मटर से बनी कई सारी रेसिपी का लोग जमकर लुफ्त उठाते हैं और मटर मीठापन होता है लगभग हर किसी को पसंद आता है और यही कारण है कि मटर का स्वाद लगभग हर घर में छाया रहता है और हर दूसरे दिन मटर की सब्जी से लेकर पुलाव पराठे और कचोरी बनाए जाते हैं
लेकिन जब भी मटर कोई रेसिपी बनाने से पहले उसे छीलना पड़ता है तो लगता है काफी मुश्किल काम है और इसे छीलने में काफी समय भी चला जाता है तो ऐसे में हम आपको तीन ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे फॉलो करके काफी कम समय में मटर को छिल सकते हैं और मिनट में मटर से सारे दाने निकल सकते हैं |
मटर को पानी में उबालें
अगर आप चाहते हैं मटर छीलने में आपको घंटे समय न बर्बाद ना हो तो आपके लिए एक बेहतरीन तरीका है इसे आप फॉलो कर सकते हैं मटर के दाने जल्दी निकलने के लिए आप मटर को 2 से 3 मिनट के लिए गर्म पानी में वाले और उबलने के बाद मटर को बर्फ वाले ठंडे पानी में डालें और ऐसा करने से मटर का छिलका नरम हो जाएगा और बहुत ही आसानी तरीके से मटर से काफी कम समय में दाने निकल जाएंगे |
थैली में झटकने का तरीक़ा आज़माए
यदि अगर आपको लगता है, मटर उबालने का काफी झंझट वाला काम है और आपके पास समय भी नहीं है तो आप उसके लिए छिलके निकालने के लिए कोई सा भी एक प्लास्टिक के थैली ले थैली आपकी मदद कर सकते हैं एक थैली में आप मटर डालें और उन्हें हल्के हल्के से झटक ले इसकी वजह से घर्षण होती है और घर्षण से छिलके जल्दी टूट जाते हैं और मटर के दाने भी काफी आसानी तरीके से निकल जाते हैं |
Read more…..
- Tips to dry wet woolen clothes: सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बिना धूप भी काम करेंगे ये देसी जुगाड़
5 uses of toothbrush: पुराने टूथब्रश को खराब समझकर न फेकें, 5 कामों को बना एकदम देगा आसान
फ्रीजर में रखें मटर
मटर को कम समय में छीलने के लिए आप फ्रीजर की मदद भी ले सकते हैं मटर को आप 1 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दे और तय समय के बाद आप मटर के छिलके को दबाएंगे तो उसे दाने काफी आसानी से आ जाएंगे और इस टिप्स से आप मटर को छीलने में आपको परेशानी नहीं होगी तो आप इन टिप्स को भी अपना सकते हैं |
सारांश
तो यह थे तीन टिप्स जिसे फॉलो करके मटर से छिलके ( Easy Tips Peel Green ) निकाल सकते हैं काफी कम समय में और अब मटर के स्वादिष्ट भोजन बनाने में आपको कोई भी रुकावट नहीं होगी और अगली बार इस तरीका को फॉलो जरूर करें और झटपट मटर कचौड़ी का आनंद ले अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपने विचार कमेंट में लिखकर साझा करें इसी तरीके की और सारे लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||