Basant Panchami 2025
बसंत पंचमी के मौके सरस्वती पूजा कहा जाता है और यह पर भारत की एक महत्वपूर्ण त्योहार में से है, और जिसे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, बसंत पंचमी ( Basant Panchami 2025 ) का त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और बसंत पंचमी विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा की जाती है जो की ज्ञान संगीत और कल की देवी है और इस दिन लोग अपने घर और स्कूल कॉलेज और कोचिंग में खूबसूरत से सजाते हैं और मूर्ति स्थापित के साथ पूजा करते हैं और रंगोली बनाना एक महत्वपूर्ण परंपरा है जो की खास कर हर त्यौहार जैसे बसंत पंचमी के खास मौके पर रंग बिरंगे रंगोली के डिजाइन को बनाया जाता है |
तो आज की आर्टिकल में 2025 के लिए बसंत पंचमी के लिए कुछ बेहतरीन रंगोली के डिजाइन के बारे में बताएंगे जो कि आप इस दिन और कुछ फोटोस दिखाएंगे ताकि आप बसंत पंचमी के स्पेशल मौके पर अपने घर के अलावा स्कूल और कॉलेज बनाकर सरस्वती पूजा को धूमधाम से मना सकते हैं तो चलिए हम आपको कुछ रंगोली की डिजाइन दिखाते हैं |
New rangoli for basant panchmi
अगर आप कुछ नया डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह कुछ बेहतरीन डिजाइन है जो की 2025 के बसंत पंचमी के मौके पर बना सकते हैं और इस डिजाइन में कमल के फूल के साथ किताब को बनाया गया है जो की देखने में काफी सुंदर दिख रही है और आप इसे अपने घर या फिर अपने कोचिंग में बना सकते हैं काफी प्यारा सा पैटर्न है |
Maa sarswati rangoli design
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और इस दिन में आप मां सरस्वती का चित्र बना सकते हैं यह एक बेहतरीन ऑप्शन है इस लाइन में आपको अलग-अलग पैटर्न देखे जाएंगे जैसे कि सरस्वती मां, बिना और हंस का पैटर्न बनाया गया है साथ ही मां सरस्वती के हाथों में मोर पंख के साथ ही कलश के साथ कई सारे पैटर्न बनाया गया है कमल का फूल और पुस्तक भी इसमें ऐड किया जा सकता है यह एक सुंदर सी डिजाइन है जो की सरस्वती पूजा के लिए स्पेशल है |
Beautiful basant panchmi rangoli
कुछ लोग बसंत पंचमी पर जटिल लगने वाले डिजाइन से बचते हैं तो आप यह सरल और सुंदर डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो यह कुछ सुंदर से डिजाइन है जो की बनाने में बेहद आसान और आकर्षक है अब इसमें कुछ सुंदर से फूल और पतियों को बना सकते हैं काफी प्यारा सा पैटर्न है और यह सुंदर डिजाइन में न सिर्फ फूल और पतियों से बनाई जा सकती है इसके अलावा आप कई सारे कलर से इस में बना सकते हैं आप इसमें जैसे कि हल्के रंग हल्का पीला और सफेद रंग से सुंदर सा डिजाइन को तैयार कर सकते हैं,
इसमें आप चाहे तो दीपक को जोड़कर सुंदर सा डिजाइन को तैयार कर सकते हैं दीपों की रोशनी के साथ यह रंगोली और भी सुंदर दिखेगी और इसमें कई सारे कलर को ऐड किए गए हैं, आप प्यारी-प्यारी कलर को बना सकते हैं काफी ब्यूटीफुल सा डिजाइन है |
Read more…….
- Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: तिरंगे के रंग रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और फोट
Republic Day 2025 look: गणतंत्र दिवस पर साड़ी से लेकर आईशैडो तक, यहां से लें तिरंगा मेकअप के टिप्स
Vasant panchami rangoli ideas
बसंत पंचमी पर बनाए रंगोली के डिजाइन ( Basant Panchami 2025 ) इसमें किताब के साथ काफी प्यारा सा बिना और मोर पंखों को बनाया गया है और एक पैटर्न फूलों से बनाए गए हैं और आप चाहते हैं फूलों से तो फूलों वाले डिजाइन बना सकते हैं बसंत पंचमी के दिन प्रकृति की सुंदरता का प्रतीक होता है और इसलिए आप फूलों से चित्र बना सकते हैं और यदि आप कुछ नया डिजाइन चाहते हैं तो बसंत पंचमी पर फ्लावर पैटर्न वाले मिक्स डिज़ाइन को जरूर बनाएं यह भी काफी इजी सा है वीना के साथ बुक बहुत ही प्यारा सा लग रहा है और साथ में नीचे से हैप्पी बसंत पंचमी लिख सकते हैं |
बसंत पंचमी पर रंगोली ( Basant Panchami 2025 ) बनाना न केवल एक परंपरा है बल्कि रंगोली को किसी भी खास दिन को और त्योहार पर रंगोली बनाई जाती है जो की खुशियों का प्रतीक होता है वह भी मां सरस्वती पूजा को लेकर खुशियों में चार चांद लगाना चाहते हैं, तो 2025 के लिए ऊपर दिए गए डिजाइन चुन सकते हैं तो आप ही इस बसंत पंचमी के मौके पर अपने घरों पर रंगोली बनाएं और खुशियां मनाएं अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर कर दे इस डिजाइन को देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |