Gas Burner Cleaning
अधिकतर सही तरीके से गैस की बर्नर ना साफ करने की वजह से गैस का बर्नर ( Gas Burner Cleaning ) होता है वह जाम हो जाता है और जाम होने कारण न सिर्फ गैस बर्बादी होती है बल्कि चूल्हा भी ठीक से नहीं चलता है और जिसे खाने बनाने में काफी समय लग जाता है और अगर आपके लिए गैस के बर्नर जाम हो गए हैं और चाहते हैं इजी ट्रिक से साफ करना जिसकी मदद से आपकी चूल्हा साफ हो जाए तो
बहुत ही इजी तरीके से नींबू और नमक की मदद से गैस बर्नर को फिर से साफ कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी करने की आवश्यकता नहीं है और यह काफी आसान तरीका है बस आपको दो नींबू आधे चम्मच नमक और एक इंजेक्शन की जरूरत होगी |
Burner Cleaning
गैस पर कई बार दूध या फिर चाय बनाते हैं तो उबालने के कारण गिर जाते हैं और या फिर दाल भी गिर जाने की वजह से गैस के बर्नर में गंदगी जमा होते हैं और जो की ठीक से नहीं चलता है और यह सब साफ करना काफी मुश्किल काम लगता है तो ऐसे में हम आपको साफ करने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप फॉलो करके साफ कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा मेहनत करना भी नहीं पड़ेगी तो लिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं |
क्या क्या चाहिए होगा
- नींबू
- नमक
- खाली सिरिंज
- पुराना टूथब्रश
Read more…..
- Tips to dry wet woolen clothes: सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बिना धूप भी काम करेंगे ये देसी जुगाड़
Winter Clothes Care: ठंड में ऊनी कपड़ों की 5 ऐसे करें देखभाल, सालों-साल बनें रहेंगे नया
गैस बर्नर साफ करने का तरीका
- गैस के बर्नर साफ करने के लिए सबसे पहले नींबू को काट ले नींबू काटने के बाद नींबू का रस एक कटोरी में निकाल कर अलग रख ले और इस बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस कम से कम दो बड़े चम्मच जितना होना चाहिए और एक या फिर दो नींबू को काटकर आप रस निकल ले
- अब इस नींबू के रस में आधा चम्मच नमक को मिला दे नमक डालने के बाद दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिले और इसका घोल तैयार कर ले
- इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई सा भी एक खाली सीरिंच ले और उसे साफ करने के बाद उसमें यह घोल को भर ले.
- अभी सीरिंच की मदद से घोल को जो भी गैस बर्नर के छेद बंद है उन सभी जगह पर डालें और यह घोल डालने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे |
- तय समय के बाद इसे कोई सा भी बेकार टूथब्रश के मदद से घिसकर साफ कर ले और साथ ही बर्बर को अच्छी तरह से क्लीन कर ले
- ब्रश से साफ करने पर यह पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा क्योंकि नींबू और नमक का मिश्रण होता है गैस बर्नर को आसानी से क्लीन करने में आपकी मदद करता है |
Related Posts
View this post on Instagram
सारांश
तो यह थी गैस बर्नर साफ करने के आसान तरीका अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे इसी तरीके के और सारे लाइफस्टाइल जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |