Aloo sandwich recipe in hindi
जब जल्दी में नाश्ता बनाने की होती है, तो हम ज्यादा तर सैंडविच बनाते हैं, क्योंकि सैंडविच बच्चों को बहुत ही पसंद होता है, और टिफिन बॉक्स में भी अक्सर बच्चों के अच्छी चीजों का डिमांड करते हैं, तो आप उनके लिए आलू सैंडविच बना सकते हैं, आलू सैंडविच टेस्टी के साथ-साथ बहुत ही कम समय में बनकर तैयार होता है, आप सुबह के ब्रेकफास्ट में इसे बना सकते हैं, और वही बात करें शाम के चाय की तो भी आलू सैंडविच सर्वे कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, कि कैसे आप आलू सैंडविच को तैयार कर सकते हैं |
Aloo sandwich recipe
आलू सैंडविच को स्नैक्स के रूप में बना सकते हैं, क्योंकि बच्चों को भी स्ट्रीट फूड काफी पसंद होता है, और सैंडविच स्ट्रीट फुट के तौर पर हर उम्र के लोगों को पसंद होता है, और यह खाने में काफी लाजवाब होते हैं, और जितना यह खाने में टेस्टी होते हैं, उतना ही बनाने में आसान और ऐसे तो हम सिंपल सैंडविच हमेशा बनते ही रहते हैं, लेकिन एक बार आलू सैंडविच को जरूर बनाएं क्योंकि आलू सैंडविच बनाने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगता है, तो आईए जानते हैं, कि कैसे आप आसान विधि से तवा आलू सैंडविच को बना सकते हैं |
आलू सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- ब्रेड स्लाइस – 8
- उबले आलू (मसले हुए) – 2 कप
- प्याज बारीक कटी – 1/2 कप
- हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबलस्पून
- हरी मिर्च कटी – 2 टी स्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
- चाट मसाला – 1 टी स्पून
- मक्खन – 1/2 कप
- हरी चटनी – 1/2 कप
- नींबू रस – 2 टी स्पून
- नमक – स्वादानुसाार
Related Post
आलू सैंडविच बनाने की विधि
- आलू सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाले व और आलू उबलने के बाद छिलके उतार कर किसी भी एक बर्तन में रखकर अच्छी तरह से आलू को मैश कर ले, और मैश करने के बाद इसमें बरकी कटी हुई हरी मिर्च धनिया पत्ता काट के आलू में मिला ले|
- अब आलू में चाट मसाला बरकी कटी हुई प्याज और लाल मिर्च का पाउडर डालकर सभी मसाले को अच्छी तरह से मिला ले, और इसके बाद अगर आपके पास नींबू अवेलेबल है, तो इसमें नींबू का रस डालें और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से आलू में मिक्स करें, और अब आपका सैंडविच में रखने के लिए आलू मसाला तैयार हो चुका है |
- और अब दो ब्रेड को ले और दोनों ब्रेड को आधा-आधा करके चम्मच की मदद से मक्खन को लगे और मक्खन को चारों तरफ फैलाने के बाद इस पर हरी चटनी को भी एक सामान फैला दे, और हरी चटनी लगाने के बाद आलू का जो मसाला तैयार किए हैं, उसे एक ब्रेड के ऊपर डालें और फैला ले और इसके ऊपर से दूसरे के ब्रेड के आधा स्लाइज उसे भी रख दे |
- और अब तवा को गैस पर चढ़ा कर गर्म करें और अगर आपके पास नॉनस्टिक तवा है, तो उसे चढ़ाए वरना जो तवा आपके पास है उसी पर बन जाएगा और जब तवा गर्म हो जाए तो उसमें घी डालकर फैला दे, और अब तवा पर ब्रेड को स्लाइस कर रखें और इसे धीमी आंच पर दोनों तरफ से पलट पलट कर सैंडविच को पकाएं जब दोनों ओर से सैंडविच गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी हो जाए तो एक प्लेट में अब निकल |
- और अब इसी तरीके से ब्रेड में आलू का मसाला को भरकर सैंडविच को बना ले, और अब आपका टेस्टी और स्वादिष्ट आलू सैंडविच तैयार हो चुका है, इसे आप हरी चटनी या फिर लाल चटनी के साथ सर्व करें इसका स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाला है, तो आप इसे जरूर ट्राई करें |
Aloo sandwich recipe in hindi: तो आप इस आलू सैंडविच को नाश्ते में जरूर ट्राई करें, आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, अगर आप सैंडविच लवर है, तो आलू सैंडविच को बनाकर खाएं इसमें ज्यादा तेल का उपयोग नहीं किया गया है, ताकि यह सैंडविच हेल्दी रहे और
हमें उम्मीद है, कि यह आलू सैंडविच रेसिपी आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो अपने उन दोस्तों जरूर शेयर करें जो सैंडविच खाना पसंद करते है, यह रेसिपी आपको कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन में मुझे बता सकते हैं, और इस पोस्ट करने के लिए दिल से धन्यवाद !!
image credit: freepik