Top 5 Makar Sankranti 2025 Rangoli Designs
जैसा की मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में अगर अभी मकर संक्रांति में रंगोली बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ रंगोली के डिजाइन ( Top 5 Makar Sankranti 2025 Rangoli Designs ) बताएंगे जिससे आप मकर संक्रांति के दिन घर के शोभा बढ़ा सकते हैं और साथ यह भी बताइए की मकर संक्रांति कब है और देखिए यहां पर मकर संक्रांति स्पेशल इजी रंगोली डिज़ाइन फोटोज |
Makar Sankranti 2025
नए साल की शुरुआत होते ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है और ऐसे में साल 2025 की शुरुआत के साथ ही सबसे पहला त्यौहार मकर संक्रांति ही आता है और इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी मंगलवार दिन को पड़ रहा है और जिसकी तैयारी अभी से ही कई लोगों ने शुरू कर दी है और अगर आप ही मकर संक्रांति के त्यौहार में की तैयारी में जुड़ चुके हैं और घर के सजावट के लिए कुछ आईडिया तलाश कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको मकर संक्रांति स्पेशल रंगोली की डिजाइन बताइए अभी से ही यह लेटेस्ट और सिंपल रंगोली डिजाइन फोटो सेलेक्ट करके अपने पास रख सकते हैं |
New kite rangoli
यह पतंग वाली रंगोली डिजाइन काफी प्यारी लग रही है इस डिजाइन में पतंग के साथ गुड़ के लड्डू और धागे बनाया गया है दो पतंग के साथ नीचे से हैप्पी मकर संक्रांति लिखा गया है जो की काफी प्यारी और यूनिक लग रही है तो इस और आप भी आप ट्राई कर सकते हैं |
Makar Sankranti special rangoli designs
मकर संक्रांति पर चाहते हैं थोड़ा बड़ा सा रंगोली अपने घर के अंदर बनाना तो आप बना सकते हैं इस तरीके के मकर संक्रांति रंगोली डिजाइन यह भी काफी सुंदर है और इसमें कई सारे पतंग को बनाया गया है जिसके कारण अधिक प्यारी लग रही है अगर आप इस तरह की रंगोली बनाते हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करने वाले हैं क्योंकि है इतनी प्यारी रंगोली की डिजाइन |
Read more……
- Dhanteras Rangoli: आंगन में बनाएं शुभ धनतेरस की ये 7 खास रंगोली डिजाइन
New Rangoli designs: छोटी जगह में बनाए यह 6 रंगोली की सुंदर डिजाइन
Easy makar Sankranti rangoli
पतंग के साथ तिल लड्डू और हल्दी कुमकुम वाली यह डिजाइन में बहुत से इजी है साथ में इसे एक ईख को भी बनाया गया है आप इस तरह के डिजाइन को आंगन बनाते हैं तो यह बहुत ही प्यारी लगती है और इसके साथ इसमें गन्ने, पान के पत्ते पतंग वाली यह डिजाइन काफी शानदार है और बनाने में एकदम इजी है, ट्राई कर सकते हैं यह रंगोली डिजाइन को |
Read more…..
- Winter Clothes Care: ठंड में ऊनी कपड़ों की 5 ऐसे करें देखभाल, सालों-साल बनें रहेंगे नया
Flower Rangoli design: मात्र गेंदे के फूल से 15+ बन जाएंगी इतनी सुंदर रंगोली, देख लें लेटेस्ट डिजाइन
Kite rangoli designs
शुभ मकर संक्रांति की यह रंगोली डिजाइन मकर संक्रांति की शान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी यह पतंग और शुभ संक्रांति लिखा गया है रंगोली की यह डिजाइन मकर संक्रांति पर सभी को खूब पसंद आएगी क्योंकि है ही इतनी शानदार डिजाइन की हर किसी की मन मोह लेने वाली है और जो की सिंपल और इजी भी है लेकिन देखने में काफी प्यारी लग रही है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह मकर संक्रांति स्पेशल रंगोली की डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे आप भी इस मकर संक्रांति पर इन सारी रंगोली डिजाइन को ट्राई जरूर करना है चाहिए तो वही आप अभी से ही इसमें से अपनी पसंद के अनुसार चुनकर रख सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |