Winter Clothes Care
अगर आपको भी नहीं पता है कि ऊनी और गर्म कपड़े को कैसे देखभाल करें ( Winter Clothes Care ) तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो करके कपड़े की नयापन बरकरार रख सकते हैं साथ है ऊनी कपड़े और गर्म कपड़े आपके जल्दी खराब भी नहीं होंगे |
Clothes Care
जैसा कि अभी सर्दियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में हम सभी अपने नए पुराने गर्म कपड़े निकल चुके हैं पहनने के लिए और जो नए कपड़े होते हैं विंटर में पहनने के लिए वह अक्सर ही महंगे मिलते हैं और अगर आप इसका खास ख्याल नहीं करते हैं तो कई बार इसका रंग फीका पड़ जाता है और नए कपड़े खराब होने लगते हैं क्योंकि अन्य कपड़े की तुलना में ठंड के कपड़ों को खास ख्याल रखना होता है तो ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप ऊनी और गर्म कपड़े की हिफाजत कर सकते हैं जिससे आपके होने कपड़े की चमक हमेशा बरकरार रहेंगे |
इस तरह करें धुलाई ऊनी कपड़ों की
ऊनी कपड़े को साफ करने के लिए हमेशा ही ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि कई बार गर्म पानी से कपड़े धोने से कपड़े का बेरंग हो जाते हैं साथ ही उन्हें कपड़े खराब भी हो जाते हैं और इन आप लगातार गर्म पानी से धोने हैं तो यह सिकुड़ जाती है और साथ ही उन्हें कपड़े को कभी भी वाशिंग मशीन में धुलाई नहीं करनी चाहिए लेकिन आप चाहे तो गुनगुने पानी में भिगोकर इन कपड़ो को धो सकते हैं लेकिन अधिक गर्म पानी में कपड़े को साफ ना करें |
लिक्विड डिटर्जेंट करें इस्तेमाल
गर्म और ऊनी कपड़े को साफ करने के लिए हमेशा ही लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि लिक्विड डिटर्जेंट में पाया जाने वाला केमिकल बहुत ही सोफ्ट होता है जो की कपड़ों को ठीक लिए माना जाता है और वही आप इन कपड़े को धुलाई करते समय कोई भी कारक बस का इस्तेमाल न करें हमेशा ही सॉफ्ट ब्रश का ही इस्तेमाल करें बिना ब्रश की सफाई करें ऐसे में कपड़े की धागे निकलने लगती है |
नमी वाली जगह पर न रखें कपड़े
ऊनी कपड़े को कभी भी उन जगहों पर नहीं रखना चाहिए जहां पर नमी है और यदि आप काफी समय बाद नमी कपड़े को अलमारी से निकल रहे हैं तो कुछ समय के लिए इन्हें धूप में जरूर फैला दे बिना धूप में फैला कर कपड़े पहनने से इसमें से गंदी स्मेल आने लगती है |
Read more…..
- Travelling in Winter : सर्दियों में पहाड़ों की सैर…बैग में ये 5 आउटफिट्स रखना न भूलें
- Avoid Washing Shoes In Washing Machine: जूतों को वाशिंग मशीन में धोने से बचें, ये 4 हो सकते हैं नुकसान जाने जूते धोने का सही तरीका
इस तरह करें प्रेस
ऊनी कपड़े को और गर्म कपड़े की तरह प्रेस नहीं करनी चाहिए कि आप गर्म कपड़े को प्रेस कर भी रहे हैं तो उसके ऊपर से आप कोई सा भी अखबार या फिर दुपट्टा का इस्तेमाल करें जिसकी वजह से कपड़े की बनावट ठीक रहेगी और कपड़े की गर्माहट भी बरकरार रहेगी और ऐसे तो आपको प्रेस ना ही कर तो बेहतर होगा |
दाग को इस तरह करें साफ
अगर आपके ऊनी कपड़े में किसी भी चीज का दाग लग गया है, और उसे हटाना आपको काफी मुश्किल काम लग रहा है तो दाग हटाना मुश्किल नहीं है बस आपको गुनगुने पानी में एक ढक्कन सफेद सिरका को मिला दे और सफेद सिरका मिलने के बाद 10 मिनट तक पानी में भिगोकर कपड़े को छोड़ दे और फिर कुछ समय के बाद इसे धो ले |
सारांश
तो यह थी कुछ टिप्स जिसे आप अपना आकर ऊनी कपड़े की नयापन बरकरार रख सकते हैं यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके के और सारे लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||