Tips to dry wet woolen clothes:
सर्दियों के दिनों में अक्सर ही धूप न निकलने से कपड़े धुले हुए कपड़े कई कई दिन तक गिले रहते हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कुछ देशी से जुगाड़ से कपड़े को आसानी तरीके से सूखना ( Tips to dry wet woolen clothes ) तो हम आपको ऐसे पांच तरीका बताएंगे जिसे आप फॉलो करके घर के अंदर ही गीले कपड़े को वह भी आसानी तरीके से सुखा सकते हैं |
woolen clothes
अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में धूप भी बड़ी मुश्किल से निकल रही है और जब भी गंदे कपड़े को धोते हैं तो सुखना काफी चुनौती का काम लगता है और ऐसे भी ठंड में धूप भी निकलती है तो थोड़े देर के लिए निकलती है और अधिकतर इस मौसम में नमी और ठंडी हवाओं के कारण कपड़े कई दिनों तक कपड़े गिले ही रह जाते हैं और जल्दी से सुख नहीं पाते हैं और समस्या जब बढ़ जाती है,
जब कोई दिन तक ना सुखने की वजह से जो भी गीले कपड़े हैं उनसे गांधी स्मेल आने लगती है और अगर आप भी धूप न निकलने से परेशान है तो अब आप टेंशन ना ले इन पांच देसी जुगाड़ की मदद से बिना धूप के भी आप अपने गीले कपड़े को बड़ी आसानी तरीके से सुखा सकते हैं |
वाशिंग मशीन से करें शुरूआत
सर्दियों के दिनों में गीले कपड़े को जल्दी सुखाने के लिए आपको शुरुआत वाशिंग मशीन से करनी होगी और इसके लिए सबसे पहले धुले हुए कपड़े को कम से कम दो बार मशीन के ड्रायर में डालकर खुला हवा में सुखना चाहिए और अगर आप ऐसा करते हैं तो धुले हुए कपड़े का सारे पानी अच्छी तरह से निकल जाएगा और कपड़े भी जल्दी सूख जाएंगे और अगर आपके पास वाशिंग मशीन नहीं है तो आप गीले कपड़े को सुखाने के लिए तौलिया रोलिंग टिप्स का भी यूस कर सकते हैं |
इस तकनीक के फॉलो करने के लिए सबसे पहले सूखा हुआ तोलिया को लेकर जो भी गीले कपड़े हैं उसे कपड़े में अच्छी तरह से लपेटकर कसकर रोल कर ले ताकि जो भी कपड़े में पानी है वह तो तौलिया पानी को सोख ले और इस टिप्स को फॉलो करने से गीले कपड़े का जो भी पानी है वह काफी हद तक काम हो जाएगी और कपड़े भी जल्दी सूख जाएंगे |
हीटर
सर्दियों के दिनों में गीले कपड़े को सुखाने के लिए आप हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस उपाय करने के लिए जिस भी जगह पर आप कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे हैं वहां पर हीटर चला दे और इन सबके अलावा कपड़े को अब हीटर वाले कमरे में डाल सकते हैं सूखने के लिए और ध्यान दें कि हीटर से थोड़ी दूरी पर ही कपड़े रहे ताकि हीटर के संपर्क में कपड़े ना आए |
हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आप सिर्फ वालों को सूखने के लिए ना कर सकते हैं बल्कि आप गीले कपड़े को भी सुख सकते हैं और यह गीले कपड़े को आसानी से सूखने में मदद कर सकता है अब हेयर ड्रायर को कपड़े पर सामने चला सकते हैं इस कपड़े जल्दी सूख जाते हैं |
Read more…….
- white clothes clean tips in hindi: सफेद कपड़ों में दिखने लगा है पीलापन, इन 3 तरीकों से करें क्लीनिंग; दिखने लगेगी नई चमक
Winter Clothes Care: ठंड में ऊनी कपड़ों की 5 ऐसे करें देखभाल, सालों-साल बनें रहेंगे नया
आयरन
अगर आपके पास कोई कपड़ा है, जो कि जल्दी सुखना जरूरी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो हम कहीं पहन के जाने वाले होते हैं वह कपड़े में धूल देते हैं लेकिन जाते समय कपड़ा सुख नहीं पता है तो काफी परेशान हो जाते हैं तो आप इसके लिए प्रेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो भी कपड़े है उसे पर आप प्रेस करें कपड़े को स्त्री करने से उनकी जो भी नमी है वह निकल जाते हैं और साथ में कपड़ापन भी मिलता है और ऐसा मैंने भी कई बार किया है आयरन की वजह से कपड़े को सुखाया है |
पंखे की मदद लें
ऐसे तो पंखे का इस्तेमाल हम गर्मियों को मौसम में करते हैं लेकिन आप इन ठंडियों में भी पंखे की मदद से आप कपड़े को सुखा सकते हैं और इसके लिए जिस कमरे में आप नहीं रहते हैं उसे कमरे की पंखे को फुल स्पीड कर दे और उसके नीचे जो भी गीले कपड़े हैं सूखने के लिए डाल दे और ऐसा करने से पंखा की हवा सीधे आपके कपड़े पर लगेगी जिससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे तो हां आप पंखे की मदद से भी कमरे को सुखा सकते हैं |
सारांश
तो यह थी 5 टिप्स जिसे आप फॉलो करके अपने कपड़े को सुखा सकते हैं और ऐसे तो सूखने के लिए आजकल मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आ चुके हैं लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो आप इस देसी तरीके से कपड़े को सुखा सकते हैं अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही आप इसे फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे इसी तरीके के और सारे टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद |