Easy palak cheese balls indian
यदि आप भी अपने बच्चों के लिए स्नैक्स के तौर पर कुछ हेल्दी बनाना चाहते हैं तो पालक चीज बॉल्स ( Easy palak cheese balls indian ) बना सकते हैं जो की स्वाद से भरपूर होता है और साथ ही हेल्दी भी है और जिसे खूब पसंद किया जाता है आईए जानते हैं पलक चीज बॉल्स बनाने का इजी इंडियन स्टाइल रेसिपी |
palak cheese balls
सुबह की बिजी शेड्यूल में हम नाश्ता में कुछ भी बना लेते हैं लेकिन जब बात आती है शाम के समय पर क्या बनाया जाए तो रोज-रोज हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर आज नया क्या बनाया जाए अगर आपका भी यही समस्या है तो आप आज के साथ यह पलक चीज बॉल्स रेसिपी बताएंगे यह स्वाद से भरपूर जो की पोषण भी देते हैं, आप इसे शाम की चाय के साथ पालक चीज बॉल्स ( Easy palak cheese balls indian ) को खा सकते हैं ज्यादा लोग है और बच्चे पालक की सब्जी खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप उनके लिए इस तरीके से टेस्टी स्नैक्स उसको बनाकर खिला सकते हैं |
पालक चीज़ बॉल्स के लिए सामग्री
- पनीर – 100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
- पालक – 2 कप (बारीक कटा हुआ)
- तेल – तलने के लिए
- कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
- ब्रेड क्रम्ब्स – 1/2 कप
- अदरक – 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
- काली मिर्च – स्वादानुसार
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
- लहसुन – 2-3 लौंग (बारीक कटी हुई)
- नमक – स्वादानुसार
Read more……
पालक चीज़ बॉल्स बनाने की विधि ( Easy palak cheese balls indian )
- पालक चीज बॉल्स ( Easy palak cheese balls indian ) बनाने के लिए सबसे पहले एक पेन में थोड़ा सा तेल डालें और गैस पर चढ़ा कर तेल को गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर इसे थोड़ी देर भुन ले
- कुछ देर पकाने के बाद इसमें पालक डालें और पालक डालकर इसे कुछ देर और पका ले ताकि पलक अच्छी से पक जाए |
- आप पके हुए पालक हो कुछ देर के लिए ठंडा होने के छोड़ दे जब यह पालक अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे ब्लैडर में डालकर पीस ले |
- अब पिसा हुआ पालक में इसे पनीर ब्रेड और कॉर्न फ्लोर साथ ही काली मिर्च और स्वाद अनुसार नमक डालकर मिला ले
- अब इस मिश्रण को छोटे-छोटे बॉल्स बना ले और पनीर को आप तोड़कर डालें या फिर पीस काट कर भी डाल सकते हैं |
- अब एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ा दे और तेल डालकर गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें पनीर बॉल्स को डालें और कुछ देर तक सुनहरा होने तक इसे तल ले
- जब यह क्रिस्पी हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकले और इसी तरीके से सारे पनीर चीज बॉल्स को फ्राय कर ले
- अब आपका पनीर बॉल्स बनकर तैयार हो चुका है इसे आप चाहे तो चटनी या फिर टमाटर सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं और इसे शाम के समय पर बनाकर जरूर खा सकते हैं|
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह पालक चीज बॉल्स रेसिपी ( Easy palak cheese balls indian ) आपको पसंद आई होगी और इसे आप अपने घर पर जरूर ट्राई करना जरूर चाहेंगे अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इस तरीके के और सारे रेसिपी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस रेसिपी को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||