Tanning remove at home in Hindi
गर्मी के मौसम में ट्रेनिंग की समस्या हर महिलाओं को होती है, और अगर आप भी इस मौसम में थोड़ी देर अगर धूप में रहते हैं, तो आपका चेहरा खराब हो जाता है, और घर से बाहर निकलने से पहले आप ध्यान रखे कि बाहर जाने से पहले शरीर को पूरी तरह से कवर करके ही घर से बाहर निकाल ले |
वैसे तो आपको मार्केट बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट देखने को मिल जाएगी जो ट्रेनिंग क्रीम होती है, लेकिन यह महंगे होते हैं,
Tanning remove at home
इसके कारण सभी महिलाएं ले नहीं पाती है, और बहुत सारे महिलाएं फालतू खर्ज मानकर नहीं खरीदती है, ऐसे में आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे इसे आप अपने टैनिंग ( Tanning remove at home in Hindi ) को हटा सकते हैं, यह उपाय आप अपने किचन में रखें सामान से कर सकते हैं, और इतना ही नहीं ट्रेनिंग हटाने के लिए नेचुरल उपाय सस्ते होने के साथ-साथ बहुत ही लगभकारी होते हैं, और इससे आपको कोई सा भी स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी तो चलिए जानते हैं |
एलोवेरा जेल और आलू का रस ( Tanning remove at home in Hindi )
एलोवेरा जेल को ट्रेनिंग समस्या के लिए आप उपयोग कर सकते हैं, और त्वचा को ठंडा प्रदान करती है, और आलू का जूस त्वचा की ट्रेनिंग साफ करने में सहायक होता है, आप एक आलू का जूस निकाल कर और उसमें एलोवेरा जेल को मिक्स करके आप ट्रेनिंग वाले जगह पर लगा ले और इस पेस्ट को लगाने के बाद 30 मिनट तक छोड़ दे 30 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो ले इसे नियमित रूप से करने से त्वचा की रंग वापस आ सकता है, और ऐसा करने से आपकी त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है |
दही और बेसन का पेस्ट ( Tanning remove at home in Hindi )
चेहरे के सभी परेशानियों के लिए दही और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपकी डेट स्किन सेल्स को हटता है, और आपके चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है, अगर आपके चेहरे पर झुरिया है, तो आप दही और बेसन का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, एक चम्मच दही में दो चम्मच बेसन को मिलाए और
इस पेस्ट को अच्छी तरह से बनाकर अपनी त्वचा पर लगाए और लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दे, और हल्के हाथों से अपने त्वचा को मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो ले और इस घरेलू नुस्खे को आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं, यह आपकी ट्रेनिंग की समस्या को कम करती है |
Read more…
- Home Remedies For Glowing Skin In Hindi: ग्लोइंग स्किन के लिए 7 घरेलू उपाय
- Homemade beauty tips for girls: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के ये 7 आसान नुस्खे
-
Glowing Skin Tips In Hindi: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 7 उपाय
नींबू और शहद का मिश्रण ( Tanning remove at home in Hindi )
नींबू और शहद त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है, शहद त्वचा को मॉइश्चराइजर करता है, और और यह त्वचा को चमकदार और कोमल बनती है, एक नींबू का रस निकालकर उसमें एक चम्मच शहद को मिलाए और इस मिक्स को बनाकर अपने ट्रेनिंग वाली जगह पर लगाए और लगाने के बाद 20 मिनट तक छोड़ दे उसके बाद आप गुनगुने पानी से अवश्य धो ले और इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं, ऐसा करने से आपकी त्वचा कारण साफ और चमकदार हो सकता है |
हल्दी और बेसन का पैक ( Tanning remove at home in Hindi )
जैसा कि आपको पता है, की दही में लैक्टिक एसिड होते हैं, जो त्वचा को साफ करता है, जबकि बेसन में डेड स्किन को हटाने में मदद करता है, आप एक दही में उसमें दो चम्मच बेसन को मिक्स करके उसका पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को आप अपने चेहरे या फिर अन्य त्वचा पर लगाए और 20 मिनट तक छोड़ दे, और इसके बाद आप ठंडा पानी से धो ले, यह नुस्खे काफी फायदेमंद है |
दही और टमाटर ( Tanning remove at home in Hindi )
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे की समस्या है, तो ऐसे आप दही और टमाटर के फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसा कि आपको पता है, कि टमाटर में विटामिन सी का एक मुख्य स्रोत होता है, और इसे त्वचा के लिए कई सारे फायदे होते हैं, आप टमाटर के जूस से अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, या फिर टमाटर और दही का फेस पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें,
एक टमाटर का रस निकालकर उसमें रस के हिसाब से दही और इन दोनों मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर ले, और इसके बाद को आप रात के समय अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, लगाने करीब 10 मिनट तक इसे रहने दे, और उसके बाद आपको नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लेना है |
Tanning remove at home in Hindi: हम आपके साथ डेट स्किन और चेहरे पर काले परे और हाथ, गर्दन को साफ करने का यह पांच टिप्स बताएं इससे आप अपना पर अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं, और
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें बहुत-बहुत धन्यवाद
images credit: canva