Glowing Skin Tips In Hindi
ग्लोइंग स्किन के लिए ना जाने महिलाएं क्या-क्या ट्रीटमेंट करवाती है, लेकिन वह कुछ ही दिनों के लिए रहती है, और ऐसा करने से स्किन भी खराब हो जाती है, और अगर आप भी चाहते हैं, कि बिना किसी ट्रीटमेंट के ग्लोइंग स्किन पाना तो आप स्किन केयर टिप्स को अपना सकते हैं, यह आपको अंदर से ग्लो देगा ताकि आपका चेहरा साफ दिखेगी, हम सभी महिलाएं चाहते हैं, कि हमारा स्किन ग्लो करें और आप यह सच मानिए कि या कोई मुश्किल काम नहीं है |
Glowing Skin Tips
इसके लिए जरूरी है, कि आप डेली रूटीन कुछ बातों को ध्यान रखें और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है, बस आपको डेली के जिंदगी में कुछ टिप्स को अपनाना है, ऐसे में तो बाजार में आपको कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट मौजूद है, लेकिन यह सभी महिलाओं की चेहरे पर सूट नहीं करता है, इसलिए आप चाहते हैं, की आप चेहरा चमके तो चमकदार त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे क्या अपनाए आप यह 7 डेली रूटीन को फॉलो कर सकते हैं, यह आपको ग्लोइंग फेस के लिए काफी है, और ऐसा करने से आपका चेहरा चमकेगी |
अच्छी नींद लें ( Glowing Skin Tips In Hindi )
दिन भर हम काम करते रहते हैं, और रात को देर तक जागना यह आपके स्किन के लिए सही नहीं है, आपको 8 घंटे की पूरी नींद हेल्दी स्किन के अच्छी है, और अगर आप सही समय पर नहीं सोते हैं तो यह आपकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गलत असर डालता है, आपको बहुत पूर्ण नींद लेने से आपकी आंखों में सूजन जैसी नहीं होगी अगर आप ज्यादा देर तक जागते हैं, तो वह तुम दूर नहीं जब आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाएंगे आप रोज़ थका हुआ महसूस करेंगे
और आपको काम में मन नहीं लगेगा क्योंकि जब आप सो रहे होते हैं, इस समय आपकी स्किन से बूस्ट हो रहे होते हैं, जब भरपूर नींद नहीं लेंगे तो आपका स्किन ( Glowing Skin Tips In Hindi ) अच्छा दिखेगा और आपका चेहरा और स्वस्थ रहेगा
पानी पियें ( Glowing Skin Tips In Hindi )
भरपूर मात्रा में पानी पीना हमारी स्किन को ग्लो करने में मदद करता है, और हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकलता है, पानी पीने से ने नए बॉडी सेल्स बनते हैं, और आप चाहे तो पानी में हेल्दी चीजों को मिलकर भी पी सकते हैं, जैसे कि आप खीरा को पानी मिलाकर पी सकते हैं, और आप सुबह-सुबह उबलते हुए पानी में एक चुटकी दालचीनी को मिलाकर पी सकते हैं, इससे आपका वजन कम होगा और साथ में ग्लोइंग स्किन भी आपको मिलेगा |
व्यायाम करें ( Glowing Skin Tips In Hindi )
सबसे पहले सुबह उठकर आपको सूर्य को नमस्कार करना है, उसके बाद आपको जॉगिंग डांसिंग और वॉकिंग साइकिल जैसे आपको एक्सरसाइज करना है, यह स्किन के ग्लो करने में आपको मदद करता है, कुछ नहीं तो कुछ काम से कम करो रोज तेज कदमों से चलना है, साथ ही आपको फेशियल एक्सरसाइज 2 से 4 मिनट जरूर करें और ऐसा करने से आपको एक महीने बाद खुद ही आपको चेहरा बदला हुआ पाएंगे और यह नुस्खा ऐसा है, कि इसके लिए आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऐसा करने से आपका झुरिया भी दूर होगी और चेहरे पर एक अलग ही चमक आएगा |
Read more…
- Home Remedies For Glowing Skin In Hindi: ग्लोइंग स्किन के लिए 7 घरेलू उपाय
- Homemade beauty tips for girls: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के ये 7 आसान नुस्खे
- Aamras Recipe In Hindi: 5 मिनट में बनाए आमरस बेहद आसान तरीके से
योग का अभ्यास ( Glowing Skin Tips In Hindi )
आपके चेहरे को निखरने के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण है, योगा करने से आपकी त्वचा की मांसपेशियां में चेहरे को निखारता है, शारीरिक व्यायाम के साथ को मानसिक तौर पर भी आपको शांत करता है, जब तक आप अंदर से हेल्दी नहीं रहेंगे तब तक आपका चेहरा नहीं चमकेगा चेहरे पर चमक लाने आपको कुछ मुख्य योग जरूर करना है, योगा करने से शरीर में ऑक्सीजन और खून का परिणाम बढ़ जाता है, ऐसा करने से आपका चेहरा और चमक लाते हैं, योग का अभ्यास करने से आपको काफी फायदा होगा |
साबुन प्रयोग न करें ( Glowing Skin Tips In Hindi )
आज के इस भागदौड़ के जीवन में साबुन सभी लोग उपयोग करते हैं, साबुन आपको त्वचा को खराब करती है, साबुन के आप थोड़े मात्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के त्वचा के लिए सही नहीं है, जो की स्किन को बेजान बनता है, और ड्राई बनाकर स्क्रीन से प्राकृतिक जो तेल होती है, उसे निकाल कर मॉइश्चराइजर छीन लेते हैं, और स्किन पर ph असंतुलित हो जाता है, और इसे त्वचा को नुकसान हो जाता है, और
आप चाहे तो साबुन की जगह घरेलू चीजों ( Glowing Skin Tips In Hindi ) का आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं, साबुन की जगह आपको मार्केट में कुछ प्राकृतिक फेस वॉश से मिलते हैं, जो कि आपको स्क्रीन को ड्राई और बेजान नहीं बनाते हैं, तो आप चाहे तो साबुन की जगह पर फेस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह बात आप ध्यान रखें कि आपकी स्किन टाइप के हो |
तनाव में न रहें ( Glowing Skin Tips In Hindi )
स्किन ग्लो ( Glowing Skin Tips In Hindi ) के तनाव में आपको नहीं रहना है, क्योंकि तनाव एक ऐसी बीमारी है, जो कि आपके ऊपर से नहीं दिखती है, लेकिन अंदर ही अंदर आपको खा जाते हैं, अगर आप अंदर से तनाव में है, तो आपका स्किन ग्लो नहीं करेगा चेहरे की चमक लाने के लिए आपके अंदर से खुश रहना होगा और तनाव की स्थिति से बचने के लिए आपको ठंडा पानी से नहाना चाहिए जो कि आपको तनाव भरे मस्तिष्क को शांति पहुंचाए और आप शरीर के साथ चेहरे का भी मालिश करे आपको तनाव से काफी हद तक दूर कर सकता है, आप चाहे तो अपने चेहरे पर बर्फ मसाज भी कर सकते हैं |
Glowing Skin Tips In Hindi:हम आपके साथ चेहरे को अंदर से ग्लो कैसे करें स्किन ग्लो टिप्स शेयर किया इसे आप फॉलो करके अपने स्किन पर ग्लो ला सकते हैं,
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें धन्यवाद
images credit pexels