Stylish blouse designs for saree
साड़ी हर त्योहार और पार्टी पहनने के लिए एक क्लासिक और शानदार ऑप्शन मानी जाती है लेकिन अगर ब्लाउज में कुछ नया और ट्रेंडी डिजाइन ना हो तो साड़ी स्टाइलिश नहीं लगती है और आजकल अधिकतर यंग लड़कियां साड़ी के अलग-अलग डिजाइन पहनना पसंद करती है और साड़ी के अलावा ब्लाउज में नई-नई फैशन को ट्रेंड को फॉलो करते हुए डिजाइन को क्रिएट करवाती है अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है तो यहां पर हम आपको कुछ बेहतरीन और स्टाइलिश ब्लाउज की डिजाइन ( Stylish blouse designs for saree ) दिखाएंगे जो कि आप हर पार्टी और ओकेजन में पहन कर एक स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकते हैं |
blouse designs for saree
ब्लाउज में डिजाइन होना उतना ही जरूरी है जितना की साड़ी फैंसी अगर सिंपल भी हो और ब्लाउज में कुछ फैंसी सा डिजाइन हो तो सिंपल साड़ी भी स्टाइलिश लिखने लगते हैं और कई महिलाओं ब्लाउज के डिजाइन पर ध्यान नहीं देती है और ऐसे में लुक कहीं ना कहीं अच्छी नहीं लगती है तो यहां पर हमको कुछ स्टाइलिश ब्लाउज दिखाएंगे जिसे आप अपनी साड़ी या फिर लहंगा का ब्लाउज में क्रिएट करवा सकते हैं और खासकर यंग लड़की के लिए यह जबरदस्त डिजाइन है जब भी आप पहनेगी सबसे स्टाइलिश और यूनिक देंगे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फैंसी ब्लाउज की डिजाइन दिखाते हैं जैसे आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए |
जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
जैकेट स्टाइल ब्लाउज की डिजाइन उन लड़कियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो की साड़ी में माडर्न और क्लासिक दिखना चाहती है और इस ब्लाउज की डिजाइन में जैकेट से स्टाइल होती है जो की फार्मर और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट होती है और यह खासकर ठंडी के मौसम बहुत ही फेमस होते हैं अगर आप भी किसी साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज को पहनते हैं यह आपको बहुत ही प्यारा लुक देता है और आप चाहे तो इसे सिल्क साड़ी या फिर कॉटन साड़ी के ब्लाउज जैकेट स्टाइल डिजाइन को बनवा सकते हैं जिसमें आप जीप, बटन या फिर बेल्ट के साथ बनवा सकते हैं |
डीप नेक ब्लाउज की डिजाइन
डीप नेक ब्लाउज की डिजाइन यंग लड़कियों के बीच काफी मशहूर है क्योंकि लड़कियां हॉट और ट्रेंडी लुक पसंद करती है और अभी सेलिब्रिटी ब्लाउज को पहनना काफी पसंद कर रही है अगर आपको भी पसंद है तो कोई इस प्रकार के डिजाइन को बनवा सकते हैं जैसे कि लहंगा या फिर साड़ी के ब्लाउज में बनवा सकते हैं यह ब्लाउज की डिजाइन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों स्टाइल के साथ पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है आप इस लुक को पार्टी के लिए कैरी कर सकते हैं और इसे आप साड़ी के साथ पर करके स्टाइल कर सकते हैं |
स्लीव्स लेस ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस ब्लाउज की डिजाइन आजकल काफी फैशन है जो की स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन में से एक मानी जाती है अगर आपको भी न्यू लुक चाहिए जो कि आप हाथों की खूबसूरती बढ़ाए तो आप इस तरीके के ब्लाउज को पहन सकते हैं इस खास तौर पर आप पार्टी या फिर इवेंट में पहन कर जा सकती है, स्लीव्स लेस ब्लाउज सकते हैं यह खास और गर्मियों में बेहद अच्छे लगते हैं क्योंकि इसमें आराम भी मिलती है कि आपको क्लासिक लुक देती है खासकर कर वर्क ब्लाउज है तो आप उसमें कुछ इस तरीके की डिजाइन बनवा सकते हैं |
Read more…….
वन सोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऑफ शोल्डर ब्लाउज की डिजाइन एक ऐसा ट्रेंड है जो की लड़कियों के बीच में काफी पॉप्युलर है और इस डिजाइन में खास तौर पर एक साइड में स्लीव्स होती है और दूसरे साइड में पूरे खुले हुए रहते हैं, ये ब्लाउज के डिजाइन आपको स्मार्ट लुक देते हैं और खास तौर पर इस तरह के टॉप भी काफी फेमस है अगर आप इस तरह के डिजाइन पसंद है तो आपके लिए बेहतरीन विकल्प है आप इस पार्टी वियर साड़ी या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती है यह ब्लाउज डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव और फैशनेबल लुक देते हैं |
ऑफ सोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऑफ शोल्डर ब्लाउज की डिजाइन एक बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट डिजाइन है जो की खास तौर पर साड़ी या फिर लहंगा के साथ पहन सकते हैं यानी कि स्लीव्स थोड़ी नीचे से होती है और इसमें अलग-अलग प्रकार के लेसेस का यूस कर सकते हैं यह डिजाइन लहंगा के साथ अधिकतर ब्लाउज में बनाया जाता है जो कि आपको एक ट्रेनिंग लुक देते हैं |
समाप्ति:
इस स्टाइलिश ब्लाउज की डिजाइन ( Stylish blouse designs for saree ) के साथ आप पहनकर सबसे अलग खूबसूरत दिख सकते हैं, साड़ी के साथ यह ब्लाउज डिजाइन आपको एक स्टाइलिश और बेमिसाल लुक देता है अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो दोस्तों और फैमिली में शेयर करें बिल्कुल ना भूले इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||