sleeves designs for blouse
ब्लाउज में स्लीव्स यानी की बाजू में डिजाइन ( sleeves designs for blouse ) होना बहुत इंपोर्टेंट होता है क्योंकि अगर स्लीव्स पर सुंदर सी डिजाइन है तो यह आपके पूरे साड़ी लुक को आकर्षक बना देती है तो अगर आप भी ब्लाउज बनाने के लिए स्लिप डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यहां पर हमको कुछ प्यारी स्लीव्स डिजाइन दिखाएंगे जो की काफी ट्रेड है और यहां दिए गए लेटेस्ट ब्लाउज की स्लीव्स एक से बढ़कर एक डिजाइन है जो कि आप कोई भी डिजाइन अपने लिए पिक कर सकती है |
sleeves designs
किसी भी साड़ी का असली में लुक के लिए ब्लाउज से ही आता है और जब बात ब्लाउज की आती है तो गले में ही अच्छा डिजाइन होना काफी नहीं है बल्कि ब्लाउज भी स्लीव्स का भी बहुत ही अहम रोल होता है तो आज हम आपके लिए ब्लाउज की स्लीव्स और नए डिजाइन से लेकर आए हैं जो कि आपका सिंपल से सिंपल ब्लाउज पीस में भी एकदम डिजाइनर लुक देगी साथ ही हर कोई देखकर आपकी तारीफ करेंगे |
Pearl Sleeves design
अगर आप किसी भी खास मौके के लिए साड़ी खरीदे हुए और ब्लाउज में चाहते हैं कुछ यूनिक सा बाजू में डिजाइन हो तो आप अपने बाजू में पर्ल वाले डिजाइन बनवा सकते हैं यह डिजाइन काफी अधिक खूबसूरत और रॉयल लुक देगी और अगर आप ब्लाउज ऐसी बाजूबंद जैसी ज्वेलरी जैसी लुक आपको चाहिए तो जरूर ट्राई करें जिससे आपका लुक खूबसूरत आएगा |
Fancy sleeves design for blouse
कोई भी मौका पर पहनने के लिए सिल्क की साड़ियां सबसे ज्यादा बेहतरीन होती है तो ऐसे में अगर आप भी कोई सिल्क की हैवी या फिर लाइट वेट साड़ी पहनने के लिए खरीदे हुए हैं और उसके स्लीव्स पर कुछ ऐसा डिजाइन देना चाहते हैं जो की सिल्क साड़ियों पर काफी अच्छी लगे तो आप यह खूबसूरत सा डिजाइन बनवा सकते हैं यह डिजाइन रॉयल और विंटेज लुक और साथ ही आपको शाही लुक देगी|
puff sleeves design
ब्लाउज की स्लीव्स में यदि आप ट्रेंडिंग और यूनिक डिजाइन देना चाहती है तो आप यह पफ स्लीव्स बनवा सकते हैं अगर आपकी साड़ी बॉर्डर वाले हैं और ब्लाउज पर भी बॉर्डर दिया गया है तो आप इस तरीके से पफ स्लीव्स बनवा सकते हैं |
Read more……
Bollon sleeves design
किसी भी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ही ब्लाउज में यह स्लीव्स को तैयार करवा सकते हैं यह स्लीव्स जो होती है खासकर लड़कियों को काफी पसंद आती है और इस स्लीव्स पर हाफ के साथ आप फुल बाजू में बनवा सकते हैं सिंपल साड़ी को एलिगेंट लुक देने के लिए काफी अहम भूमिका निभाती है, ये स्लीव्स डिफरेंट और यूनिक लुक देने के लिए इस को जरूर ट्राई करें |
Cold solder sleeves design
बॉलीवुड से लेकर सीरियल तक कोल्ड शोल्डर काफी फैशन में यह डिजाइंस है फैंस का दिल जीत लेती है आपने भी कई सारे एक्टर को साड़ी पर पहने हुए देखा ही होगा, तो अभी अपने ब्लाउज के इस स्लीव्स डिजाइन को बनवा सकते हैं|
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ब्लाउज की ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइन आपको पसंद आई होगी यदि आपको ये स्लीव्स पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ जरूरी से साझा करें इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||