Winter Blouse design
यदि आप भी ठंड में साड़ी के ऊपर स्वेटर पहन रहे हैं और लुक आपका खराब हो जा रहा है और चाहते हैं कि बिना स्वेटर के आपको ठंड में ठंड ना लगे तो आप यह पांच तरीके के ब्लाउज को बनवा सकते हैं जिसे आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ इस डिजाइन को खूबसूरत बनाकर पहन सकते हैं साथ ही अगर आप इस तरह के ब्लाउज को पहनते हैं तो आपको विंटर में भी ठंड नहीं लगेगी साथ ही आप स्टाइलिश भी देखेंगे |
Winter Blouse
सर्दियां शुरू होते ही कई सारे शादी पार्टी और त्यौहार का मौसम भी शुरू हो जाते हैं और ऐसे में जब सबसे अधिक दिक्कत होती है क्योंकि साड़ी या फिर लहंगे के साथ महिलाएं अक्सर ही स्वेटर या फिर सॉल को कैरी करना नहीं चाहती है क्योंकि यह ओल्ड फैशन हो गया है तो अगर आप भी चाहते हैं ठंड से कैसे बचे तो ऐसे में यह ब्लाउज के डिजाइन आपकी बहुत ही काम आएंगे जो कि आपको आसानी से स्टाइलिश दिखाएंगे और साथ ही ठंड से भी बचाएंगे बस आपको ट्रेलर या फिर किसी बुटीक के पास जाकर यह डिजाइन को दिखा देना है |
केप वाले ब्लाउज
इन दिनों यह कैप वाले ब्लाउज डिजाइन ( Winter Blouse design ) काफी प्रचलित हो रहे हैं और इसका काफी क्रेज है आप अपने बुटीक वाले को बोलकर ब्लाउज के ऊपर से कैप को बना सकते हैं बस आपको रेगुलर ब्लाउज होती है उसी की तरह बना कर ऊपर से कैप जैसे आप ब्लैक ब्लू मेरून जैसे शेड्स से आपका आसानी से बनवा सकते हैं या फिर आप कोई स्टॉल है या शॉल बनवा सकते हैं और यह कैप वाले ब्लाउज लहंगा या साड़ी फिर चाहे दोनों पर काफी सुंदर लगती है |
हेवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
अगर आप हैवी साड़ी खरीदे हुए हैं और ब्लाउज एंब्रॉयडरी में है तो आप इस तरीके की हैवी में फुल स्लीव बनवा सकते हैं तो आप अपने हिसाब से हैवी वर्क वाले ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं और सिंपल साड़ी भी है तो हैवी ब्लाउज सिंपल साड़ी को स्टाइलिश दिखाइए और साथ ही आपका लुक भी और भी अच्छा नजर आएगा |
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
विंटर में डेली में पहनने के लिए हो या फिर शादी पार्टी में आप अलग से वेलवेट फैब्रिक खरीद कर ब्लाउज बनवा सकते हैं, तो आप इस तरीके के वेलवेट ब्लाउज को बना सकते हैं यह काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती है आप इसमें फुल स्लीव बनवा सकते हैं डेली में पहनने के लिए परफेक्ट ब्लाउज है क्योंकि कई बार काम करते वक्त स्वेटर हम पहन लेते हैं लेकिन काम में हम कंफर्टेबल नहीं हो पाते हैं और इसलिए महिलाएं ब्लाउज विंटर स्पेशल बनवाती है तो इस तरह का ब्लाउज को बनवा सकते हैं इसमें आपको बिल्कुल भी ठंड नहीं लगेगी साथ ही काफी प्यारी और सुंदर लगती है |
Read more…….
सिल्क ब्लाउज डिजाइन
सिल्क साड़ी के लिए यह ब्लाउज डिजाइन एकदम परफेक्ट है आप इस तरीके के फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकते हैं कंट्रास्ट कलर में भी काफी अच्छी लगती है साथ ही किसी पार्टी पहन कर जाने के लिए वह इस तरह के ब्लाउज को तैयार करवा सकते हैं सर्दियों में बॉम रहने के लिए साड़ी के साथ आप सिल्क ब्लाउज को बियर कर सकती है और यदि आपके पास ऐसी कोई ब्लाउज नहीं है तो आप रेडीमेड ब्लाउज भी खरीद सकती है और इसमें आपको कई सारे नेक जैसे डीप नेक, बोट नेक जैसे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे और इसे आप किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती है साथ ही से वेयर करने से आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा |
पेपलम ब्लाउज डिजाइन
सर्दियों में पहनने के लिए पेप्लम ब्लाउज एकदम परफेक्ट है यह ब्लाउज फुल स्लीव के साथ ही साड़ी के नीचे तक आती है जो की काफी अच्छी लगती है साथ ही साड़ी को आपको एक अलग लुक देने के लिए भी आप इस तरीके के ब्लाउज को बनवा सकते हैं, पेप्लम ब्लाउज सिंपल ब्लाउज से थोड़ी डिफरेंट होती है और यह ब्लाउज लॉन्ग होता है जो की कमर के पास फ्रेल स्टाइल दिया जाता है और आप चाहे तो कंट्रास्ट कलर में भी इसे ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह विंटर स्पेशल ब्लाउज के डिजाइन ( Winter Blouse design ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर ही साझा करें इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||