Easy mehndi
मेहंदी के यह खूबसूरत डिजाइन ना खूबसूरत है बल्कि यह लगाने में भी बहुत ही आसान है इसमें भी डिजाइंस ( Easy mehndi ) को आप काफी कम समय में अपने हाथों पर लगा सकते हैं और यह दिए हैं आपके हाथों की सुंदरता बढ़ाने बनाने के लिए काफी है साथ ही एक अलग लुक देगी |
मेहंदी के ये सिंपल डिजाइंस
मेहंदी लगाना लड़कियों को काफी पसंद होता है और बात कोई त्यौहार की हो या फिर न्यू ईयर और जैसा के भी नया साल आने वाला है और अगर आप भी अपने हाथों पर नया साल के लिए मेहंदी लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर हम आपको नया साल स्पेशल काफी सुंदर मेहंदी के लिए डिजाइन दिखाएंगे जो कि आप अपने बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं |
मेहंदी की ट्रेंडी डिजाइन
लड़कियों के हाथों पर यह ट्रेडिंग डिजाइन काफी सुंदर रहेगी और बहुत ही प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है और इस डिजाइन को लगाने में आपको काफी ज्यादा समय भी नहीं लगने वाला है साथ ही हाथों पर काफी सुंदर भी लगेंगी और इस तरीके की डिजाइन के बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर ही लगाया जा सकता है |
सिंपल और ईजी मेहंदी डिजाइन
अगर आप अपने हाथों पर लगाने के लिए सिंपल और इजी मेहंदी के डिजाइन ( Easy mehndi ) तलाश कर रहे हैं जो की देखने में फैंसी लगे तो आप ट्राई कर सकते हैं यह मेहंदी डिजाइन यह काफी यूनिक और इजी डिज़ाइन है इस तरह के डिजाइन को आप मुश्किल से 5 मिनट में अपने हाथों पर लगा सकते हैं छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र की लड़कियों पर यह मेहंदी के लिए काफी सुंदर और स्टाइलिश लगने वाली है |
राजस्थानी स्टाइल मेहंदी
अगर आपको भी राजस्थानी स्टाइल मेहंदी के डिजाइन पसंद है तो आप ही इस न्यू ईयर पर ट्राई करें यह राजस्थानी स्टाइल मेहंदी यह भी काफी सुंदर है और काफी कम समय में लग जाने वाली डिजाइन है अगर आपको मेहंदी नहीं भी लगाने आती है तो भी आप यह राजस्थानी स्टाइल मेहंदी के लिए अपने हाथों पर सजा सकते हैं या फिर अपनी मम्मी के हाथों पर भी आप इस डिजाइन को लगा सकते हैं |
Read more…..
- Latest Mehandi Design : दुल्हन की बहन है? ट्राई कीजिए ये 5 लेटेस्ट मेहंदी डीजाइन
- Foot Mehndi design photos: पैरों की सुंदरता को शोभा बढ़ा देगी यह 10 फुट मेहंदी की न्यू डिजाइन
बैंक हाथों के लिए डिजाइन
बैक हाथों के लिए यह काफी फैशनेबल और सुंदर है यह भरा हुआ डिजाइन नहीं है जिसके कारण यह डिजाइन काफी खुलकर दिखाई देती है लड़कियां इस साल अपने हाथों पर यह डिजाइन जरूर लगाए मेहंदी की यह डिजाइन न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि लगाने में बेहद आसान है |
बहुत ही सिंपल मेहंदी डिजाइन
यदि आप ही चाहती है कि आपका मेहंदी के डिजाइन हाथों पर पूरा भरा हुआ दिखे और साथ ही बनाने में काफी आसान हो तो इस मेहंदी के डिजाइन हाथों पर जरूर ही लगाएं अगर आप सूट और साड़ी पहनना पसंद करते हैं तो इस तरीके की मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर काफी सुंदर लगेंगी
Read more…..
सारांश
हमें उम्मीद है कि मेहंदी के डिजाइन आपको पसंद आई होगी आपको डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट लिखकर जरूर ही साझा करें इसी तरीके के और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट पर पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |