Rangoli designs for diwali
इस दिवाली के त्योहार पर अगर चाहते हैं कुछ ऐसी रंगोली की डिजाइन ( Rangoli designs for diwali ) अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाना जो हर कोई देखकर तारीफ करें तो ट्राई करें यह पांच रंगोली के डिजाइन अगर आप इस तरीके से बनाते हैं तो देखने वाला देखते ही रह जाएगा क्योंकि है ही यह इतनी सुंदर डिजाइन के सब की नजर इस डिजाइन पर टिकी रहेगी |
Rangoli designs
रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और एक खास कर त्योहार और शुभ अवसर पर घर में प्रवेश द्वार पर रंगोली को बनाए डिजाइन बनाया जाता है और दिवाली में तो लगभग हर घरों पर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है तो यहां पर हम आपको कुछ आईडिया दिखाएंगे जिसे आप बनाकर घर की सुंदरता और शोभा को बढ़ा सकते हैं |
आकर्षक रंगोली डिजाइन
यह आकर्षक रंगोली डिजाइन हर कोई तारीफ करेंगे क्योंकि यह है ही इतनी सुंदर डिजाइन इसे बनाने आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन देखने पर काफी प्यार डिजाइन है बीच में शुभ दीपावली लिखा गया है और साथ ही इसमें कमल के फूल के ऊपर कलश बनाकर सिक्के का डिजाइन बनाया गया है और लक्ष्मी जी का हाथ बनाकर डिजाइन को कंप्लीट किया गया है और साथ में दिया भी बनाया गया है, क्योंकि काफी अच्छी भी लग रही है |
न्यू और सुंदर रंगोली डिजाइन
दिवाली के शुभ मौके पर ट्राई करें यह न्यू और सुंदर रंगोली डिजाइन जिसे बनाने में आपको बस 5 से 10 मिनट का समय लगेगा और आप चाहे तो बीच में हैप्पी दिवाली या फिर दीपावली लिख सकते हैं और एक छोटे आकर में आप चाहे तो बड़े साइज बना सकते हैं और इसे आप वह मोमबत्ती या फिर दिए उसे सजा सकते हैं |
मोर पैटर्न रंगोली डिजाइन
अभी मोर पैटर्न वाले डिजाइन काफी प्रचलित हो रही है और यह मेहंदी से लेकर ज्वेलरी तक इसे काफी पसंद किया जा रहा है तो आप भी दिवाली पर मोर पंख रंगोली को अपने घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं इस तरह के डिजाइन को बनाएंगे तो सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे और आपकी रंगोली सबसे हटकर और सुंदर लगेगी |
Read also….
- Easy rangoli designs: घर के चौखट पर बनाए यह 7 रंगोली की डिजाइन ओ भी 5 मिनट में
Easy Diwali rangoli designs: घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये 7 खूबसूरत रंगोली की डिज़ाइन ||
दीपक डिजाइन रंगोली
आप इस तरीके से रंगोली बनाकर दिए या फिर मोमबत्ती से रंगोली को सजा सकते हैं आप सिंपल रंगोली को बनाकर अच्छी तरह सजाकर उसका लुक और भी खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं इस बीच में पानी के ऊपर से फूल रखा गया है जो की काफी अच्छी लग रही है आप घर के कोने भी इस तरह से सजा सकते हैं |
शुभ दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन
यह काफी यूनिक है जो की शुभ दीपावली स्पेशल रंगोली की डिजाइन है और इसे पूरे कैंडल सजाया गया है और आप चाहे तो दिया से सजा सकते हैं इसमें कलश के साथ दिया को बनाया गया है और यह कलर भी काफी यूनिक है इसे आप बड़ा साइज बना सकते हैं आप चाहे तो घर के हॉल में बना सकते हैं हॉल में भी इस तरह के लिए काफी सुंदर और आकर्षक लगती है |
सारांश
तो यदि कुछ दिवाली स्पेशल रंगोली की ट्रेनिंग और यूनिक डिजाइन जो कि हर किसी की नजरे इसी पर रहेगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के और सारी रंगोली की डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Pic credit Rangoli by Jyoti Rathod / insta)