Diwali Home Decoration Tips
पूरे साल में दिवाली का ही एक ऐसा मौका होता है जब हम अपने घर को आकर्षक और सुंदर बनाते हैं और साथ ही घर को सजाने के ( Diwali Home Decoration Tips ) लिए हम इंटरनेट पर कई सारे आइडिया भी ढूंढते हैं तो हम आपको कुछ इस बारे में आसान और सुंदर तरीके बताएंगे जिसकी मदद से इस दिवाली पर घर की रौनक में चार चांद लगा सकते हैं |
Home Decoration Tips
दिवाली हर किसी का पसंदीदा त्योहार है और इसका इंतजार भी बड़ी बेसब्री के साथ किया करते हैं सब और कल पूरे देश में दिवाली में मनाई जाएगी और घर की सजावट हम अभी से शुरू कर दिए हैं तो अगर आप भी को भी समझ में नहीं आ रहा है कि कहां से और कैसे दिवाली के लिए घर को सजावट करें तो आप 10 टिप्स को फॉलो करके घर को आकर्षक और सुंदर बना सकते हैं साथ ही अगर आप इस टिप्स को फॉलो करके घर सजाते हैं, तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगे ?
दीपों और दीयों से सजाएं घर
दिवाली का त्यौहार दियो का त्यौहार होता है और साथ ही दिया और ग्लिटर से आप घर के मुख्य दरवाजे पर और साथ ही बालकनी और खिड़कियों इसके अलावा आप कैंडल कभी इस्तेमाल कर सकते हैं कैंडल भी एक अच्छा विकल्प है जो कि आपके घर को और भी खूबसूरत बनाते हैं और खूबसूरती रौनक भी फैलाएगी |
रंगोली से करें मुख्य दरवाजे की सजावट
आप घर के मुख्य दरवाजे ( Diwali Home Decoration Tips ) या फिर आंगन में रंगोली को सजा सकते हैं रंगोली आप फूलों की पंखुड़ियां चावल का इस्तेमाल करके आप रंगोली बना सकते हैं और साथ ही दिवाली के शुभ मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की रंगोली बनाना बेहद शुभ होती है |
फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल
आप LED लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं घर के आंगन और कमरे को लाइट से सजा सकते हैं और साथ ही यह लाइट आपके घर को और भी ज्यादा चमकदार बनाएंगे और दिवाली के अवसर पर एक अलग ही माहौल होते हैं |
फूलों की माला और तोरण
घर की सजावट के लिए आप आम के पत्ते और गेंदे के फूल के तोरण बना सकते हैं और साथ ही माला बनाकर खिड़कियों और दरवाजे पर लटकाए और इससे आपके घर में खुशबू भी आती है और साथ ही आम पत्ता और गेंदे के फूल के तोरण घर की खूबसूरती को बढ़ा देती है |
Read more…..
- Easy rangoli designs: घर के चौखट पर बनाए यह 7 रंगोली की डिजाइन ओ भी 5 मिनट में
- diwali decoration ideas: घर की सजावट के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, देखने वालों की नहीं
- Easy Diwali rangoli designs: घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये 7 खूबसूरत रंगोली की डिज़ाइन ||
वॉल हैंगिंग और सजावटी आइटम्स
घर की सजावट के लिए आप वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की पेंटिंग को लटका सकते हैं, यह एक एक नया लुक दे सकते हैं और ऐसे आपको मार्केट में कई सारे बॉल हैंगिंग मिल जाएगी जो की दिवाली पर बहुत ही सुंदर लगती है |
कांच के जार और बोतलें सजाएं
आप कांच के जार में फ्लावर को रख कर टेबल को सजा सकते हैं या फिर ग्लिटर और पेन से सजा सकते हैं, कांच के जार में आप led लाइट को डालकर टेबल पर डेकोरेशन के लिए रख सकते हैं यह भी काफी अच्छी ऑप्शन है |
सुगंधित अगरबत्ती और धूपदान
घर के खुशबू के लिए आप अच्छी और सुगंधित अगरबत्ती का उपयोग करें और यह अगरबत्ती आपके घर की सुगंधित बनाएगी बल्कि शुभ और शांति वातावरण घर को बनती है |
तकिए और पर्दों का बदलें स्टाइल
तकियों और पर्दों को नए लगाए दिवाली के लिए हम कई सारे नए-नए कुशन और तकिया खरीदते हैं जो की दिवाली की सजावट की मुख्य हिस्सा होती है साथ ही आप डिजाइनर और रंगीन कुशन से अपने रूम को सजा सकते हैं और अपने बेडरूम की रौनक को भी बढ़ा सकते हैं |
धातु और मिट्टी की सजावटी मूर्तियाँ
मिट्टी और धातु की बनी गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियां होती है उसे आप घर को सजा और साथ ही आप इस तरह की मूर्ति जो दिवाली थीम पर आती है उसके अनुसार से खरीद सकते हैं ताकि यह आपके घर को पारंपरिक लुक दे |
फर्श पर सजावटी कालीन
हॉल के सजावट के लिए आप अच्छी कालीन को खरीद सकते हैं या फिर कालीन है, यह आपके न केवल घर की सुंदरता बढ़ाएगी साथ ही मेहमानों का स्वागत करने का भी एक खास अंदाज है और अभी आपको कई सारे मार्केट में नए डिजाइन वाले मिल जाएंगे |
सारांश
दिवाली का त्योहार का मजा तो तब आता है जब हम अपने घर को खुद से सजाते हैं और आप भी इस दिवाली पर इस आसन और अनोखे तरीके से घर को सजा सकते हैं और साथ ही आप अपने घर के रौनक को भी बढ़ा सकते हैं तो इस दिवाली अपने घर को तैयार पर करें खुद से और हर पल का आनंद ले, तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो आगे अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर बता सकते हैं, धन्यवाद !!