New saree design 2025
जैसा कि अभी 2025 शुरू हो चुका है और ऐसे में भी महिलाएं काफी कंफ्यूजन है कि कौन से ऐसी साड़ियां है, ( New saree design 2025 ) जो की टॉप ट्रेंडिंग में रहने वाली है और जैसा की साड़ियां कोई भी फंक्शन में पहनने के लिए सबसे पहले पसंद की जाती है और लोगों के पहले पसंद है तो फिलहाल आज के पोस्ट में आपको टॉप 10 ऐसी साड़ी के बारे में बताएं कि जो की 2025 में ट्रेडिंग में रहने वाली है,
और अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में कुछ कलेक्शन ऐड करने वाले हैं तो आप इन साड़ियों को ऐड कर सकते हैं तो चलिए एक बार जान लेते हैं कौन से ऐसे टॉप टेन साड़ी है जो की 2025 में धूम मचाएगी |
saree design 2025
यहां पर हम आपको सबसे ट्रेंडिंग न्यू साड़ी डिजाइन के बारे में बताएंगे जो कि आपको बाजार में ढूंढने में भी नहीं मिलने वाले हैं यह खूबसूरत लेटेस्ट साड़ी डिजाइन पहनने के बाद आपका लुक बेहद अट्रैक्टिव आएगा और इसे देखकर हर कोई आपकी दीवानी हो जाएगी और यह साड़ी आप फ्लिपकार्ट से लेकर ऑनलाइन ऐप से खरीद सकते हैं या फिर मार्केट में भी आपको इस तरह के स्टाइलिश टॉप 10 साड़ी आसानी से मिलने वाले हैं ?
बनारसी साड़ी
जैसा की बनारसी साड़ी का ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे भी चलकर इसका ट्रेंड कभी खत्म होने वाली नहीं है और यही वजह है कि बनारसी साड़ियां का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है बल्कि हर साल बनारसी साड़ी में फैशन की दुनिया में अपना पक्का रंग किया है और बनारसी जैसे की जड़ी वर्क साड़ी में पसंद की जाती है और साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज स्टाइल के लिए सबसे अच्छी माना गया है और बनारसी साड़ी को भी आप बेल्ट लगाकर एक मॉडर्न टच दे सकते हैं तो इस साड़ी को भी आप अपने कलेक्शन में ऐड कर सकते हैं |
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी भी काफी रॉयल लुक देती है और बात की जाए यह साड़ी ( New saree design 2025 ) की तो महिलाएं की पहली पसंद बनी हुई है सिल्क साड़ी में ऐसे कई टाइप के साड़ी आते हैं जैसे आप अपने कलेक्शन में ऐड कर सकती है |
ऑर्गेंजा साड़ी
पिछले साल भी ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड काफी चला था और इस साल भी ऑर्गेंजा साड़ी काफी ट्रेड में रहने वाले हैं क्योंकि यह काफी खूबसूरत साड़ी होती है और इसका लुक भी गजब का होता है और ऐसे तो यह पहनने पर थोड़ा और कंफर्टेबल लगता है लेकिन लुक बहुत ही प्यार आता है |
जिम्मी चू साड़ी
जिम्मी चू साड़ी का भी 2025 पर ट्रेंड में रहने वाले हैं और अगर आप भी अपने कलेक्शन में कुछ साड़ी ऐड करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बेफिक्र जिम्मी चू साड़ी खरीद सकते हैं, जिम्मी चू फैब्रिक काफी अच्छी होती है जिसके कारण महिलाओं को काफी पसंद भी आती है |
जयपुरी साड़ी
पूजा पाठ चाहे त्योहार पर पहनने के लिए जयपुरी साड़ी पसंद किया जाता है जयपुरी साड़ी में आप बांधनी से लेकर लहरिया प्रिंट तक खरीद सकते हैं और जयपुर की फेमस साड़ी की मॉडल कभी भी पुराना नहीं होता है तो ऐसे में आप ही किसी त्योहार पर पहनने के लिए इस तरीके के साड़ी को ले सकते हैं |
Read more….
शिफॉन साड़ी
डेली वेयर से लेकर पार्टी वियर के लिए शिफॉन साड़ी पसंद की जाती है शिफॉन साड़ी काफी कंफर्टेबल होती है और महिलाएं खासकर डेली वेयर में पहनती है तो आप ही डेली वेयर के लिए कुछ साड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो खरीद सकते हैं शिफॉन साड़ी जो की बहुत ही प्यारी और सुंदर लगती है |
सीक्वेंस साड़ी
शादी और पार्टी पहनने के लिए लड़कियों को सीक्वेंस साड़ी काफी पसंद आती है, सीक्वेंस साड़ी की ट्रेंड बॉलीवुड से है क्योंकि बॉलीवुड की कई सारे एक्ट्रेस और कई सारे क्या कहे लगभग सभी एक्ट्रेस ने सीक्वेंस साड़ी को पहन हुई है जो की सीक्वेंस साड़ी होती है वह नाइट पार्टी में काफी अट्रैक्टिव लगती है तो आप भी अपने कलेक्शन में सीक्वेंस साड़ी को ऐड कर सकते हैं |
मल्टी कलर साड़ी
बात की जाए और मल्टी कलर साड़ी की तो यह भी काफी प्यारी लगती है और हर ओकेजन के हिसाब से यह साड़ी अच्छी है, पिछले साल जो आलिया भट्ट की फिल्म आई थी उसमें मल्टी कलर की साड़ी उन्होंने पहनी थी तब से और भी ज्यादा लड़कियों के बीच में मल्टी कलर साड़ी का क्रेज है तो अपनी कलेक्शन में मल्टी कलर की साड़ी को ऐड कर सकते हैं |
वेलवेट साड़ी
सर्दियों के सीजन में पहनने के लिए वेलवेट फैब्रिक के लगभग सभी कपड़े बेस्ट होते हैं क्योंकि इसमें सर्दी नहीं लगती है तो वेलवेट साड़ी भी काफी अच्छी लगती है अगर आप ही किसी सर्दियों में पार्टी में जाने के लिए कुछ साड़ी ( New saree design 2025 ) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो खरीद सकते हैं वेलवेट साड़ी की यह काफी कंफर्टेबल होने के साथ ही इसमें आपको बिल्कुल भी ठंडी नहीं लगेगी और साथ ही काफी स्टाइलिश भी देखेंगे तो सर्दियों को लेकर आपका स्टाइल पर कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाले हैं तो ऐसे में आप भी ट्राई कर सकते हैं वेलवेट फैब्रिक की साड़ी |
पैठनी साड़ी
पैठनी साड़ी भी काफी प्यारी होती है और यह साड़ी महाराष्ट्र की परिधान है क्योंकि अपने शानदार रेशम पैटर्न और रंगों के लिए माना जाता है और खासकर पारंपरिक रूप से दुल्हन द्वारा यह साड़ी पहनी जाती है, पठानी साड़ी महाराष्ट्र में काफी फेमस है और महाराष्ट्र के साथ ही लगभग भारत के हर कोने में इसे पसंद किया जाता है और यह शादी त्यौहार जैसे आदि विशेष अवसरों पर पहना जाता है |
सारांश
तो ये थी टॉप 10 साड़ी जिसे आप अपने कलेक्शन में ऐड कर सकते हैं और इसका फैशन 2025 में रहने वाले हैं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद है तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर से ही साझा कर दे इसी तरीके के और सारे फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद |