Navratri Rangoli Designs:
शारदीय नवरात्रि पर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं और आपके दिमाग में कोई आईडिया नहीं आ रहा है कि कैसा डिजाइन बनाएं तो यहां पर हम आपके लिए 10+ ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप इस नवरात्रि के मौके पर बना सकते हैं और यह काफी सुंदर है |
Rangoli Designs
इस साल नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर को हो रही है और नवरात्रि की तैयारी शुरू हो चुकी है नवरात्र 9 दिन तक मनाया जाता है और यह 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूप की पूजा की जाती है और हमारे हिंदू धर्म में इस त्यौहार को बेहद महत्वपूर्ण भी माना जाता है और इस दौरान घर को सुंदर तरीके से सजाते हैं और बात की जाए रंगोली डिजाइन की तो नवरात्रि में के त्यौहार में रंगोली बनाना बेहद शुभ माना गया है और ऐसे में आप भी इस नवरात्रि के मौके पर माता रानी की कृपा पाने के लिए अपने घरों एवं मंदिरों में रंगोली को बना सकते हैं |
फूल रंगोली डिजाइन
शारदीय नवरात्रि पर आप सिर्फ फूल की मदद से रंगोली बना सकते हैं और इसे बनाना काफी आसान है आप मंदिर के गेट पर इस तरह का डिजाइन को बना सकते हैं या फिर माता रानी का जहां कलश स्थापना करते हैं उसके जस्ट नीचे यह फूल से बना रंगोली को बना सकते हैं और इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन देखने में काफी सुंदर है |
नवरात्रि स्पेशल रंगोली डिजाइन
नवरात्रि के लिए आप इस तरह से कलश के साथ रंगोली बना सकते हैं और यह भी काफी सुंदर डिजाइन है और आप यह नवरात्रि के पहले दिन बना सकते हैं बहुत ही प्यारा डिजाइन है |
कलश रंगोली डिजाइन
कलश स्थापना से पहले आप यह रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं इस को बनाना आसान है इसमें कलश बनाया गया है और साथ में नीचे से काफी प्यारा सा फूल और पत्तियों से बनाया गया है |
सिंपल डिजाइन रंगोली
यदि आपको थोड़ा भी रंगोली नहीं बनाने आता मतलब की रंगोली आपको बनाने नहीं आता और सोच रहे हैं कि कैसा डिजाइन बनाएं जिससे आप आसानी से बना सकते तो आप इस तरीके से सिंपल रंगोली की डिजाइन बना सकते हैं इसे बनाना बहुत ही आसान है आप काफी कम समय में इस डिजाइन को बना सकते हैं |
Read more…..
- Rangoli designs easy: घर पर बनाएं ये 8 गणेश जी की खूबसूरत रंगोली डिजाइन ||
-
Janmashtami Rangoli designs: इस जन्माष्टमी पर सजाएं अपने आंगन में ये 7 रंगोली डिजाइन ||
ट्रेंडी रंगोली डिजाइन
अभी इस तरह का ट्रेंडी डिजाइन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है और इस डिजाइन में आप फ्रेम की मदद से बना सकते हैं या फिर अपने हाथों से ही बना सकते हैं इसे बनाने काफी आसान भी है आपके पास जितने कलर के अबीर है उसी की मदद से आप इस डिजाइन को बना सकते हैं |
शुभ नवरात्रि रंगोली डिजाइन
नवरात्रि के पहले दिन के लिए यह शुभ नवरात्रि रंगोली की डिजाइन खास है आप इसे 3 अक्टूबर के दिन अपने पूजा घर में इस डिजाइन को बना सकते हैं और यह भी बनाना आसान है साथ में आप इस तरीके शैल पुत्री के साथ जो की बनाया गया है जिसे आप बहुत ही आसानी तरीके से बना सकते हैं |
मोर वाली डिजाइन रंगोली
अभी मोर वाली रंगोली की डिजाइन काफी फेमस हो रही है यदि आपको भी पसंद है तो इसे आप भी बना सकते हैं और कलर कॉन्बिनेशन का आप खास ख्याल रखें अगर आप कलर कांबिनेशन अच्छा चुनाव नहीं करते तो डिजाइन देखने में अच्छी नहीं लगेगी तो आप इसी कलर में रंगोली को बना सकते हैं |
दुर्गा मां रंगोली डिजाइन
इस तरीके से दुर्गा मां स्पेशल रंगोली के डिजाइन बना सकते हैं यह भी काफी सुंदर डिजाइन है आप इस नवरात्रि की कोई सा भी दिन पर बना सकते हैं बहुत ही प्यारी डिजाइन है और इसे मां दुर्गा की फोटो बनाया गया है और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है |
सुंदर रंगोली डिजाइन
यदि आपको बिल्कुल भी रंगोली बनाने नहीं आती लेकिन फिर भी आप सोच रहे हैं कुछ सुंदर सा डिजाइन इस शारदीय नवरात्रि पर बनाना तो आप किसी भी स्टिक की मदद से रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं जो की कई सारे कलर से बनाया गया है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि या नवरात्रि स्पेशल रंगोली के डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह रंगोली की डिजाइन पसंद है तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें साथ में आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, यह आर्टिकल कैसी लगी इसी तरह के और सारे आर्टिकल के लिए जुड़े हमारे साथ बहुत-बहुत धन्यवाद |