Makar sankranti kab hai 2025
हमारे हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का काफी बड़ा महत्व और इस बार मकर संक्रांति ( Makar sankranti kab hai 2025 ) के तारीख को लेकर काफी कंफ्यूजन में लोग बने हुए हैं कि आखिर 14 को मनाया जाएगा या फिर 15 को अगर आप भी कंफ्यूजन है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी बातें विस्तार में बताएंगे कि आखिर कब बनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार साथ में मकर संक्रांति मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त से लेकर मकर संक्रांति का स्नान दान कब करें तो लिए आज आर्टिकल में हम आपको बताते हैं |
Makar Sankranti
मकर संक्रांति के यह पावन पर्व पर अधिकतर लोग गंगा समेत और सारे पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और साथ ही उसके बाद लोग सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं और तिल लड्डू, खिचड़ी, सर्दी के कपड़े आदि का दान भी करते हैं और यह माना जाता है कि ऐसा अगर आप करते हैं तो पाप से मुक्ति मिलते हैं और साथ ही पुण्य की भी प्राप्ति होती है और साथ ही इस साल का मकर संक्रांति का अवसर विशेष है क्योंकि
इस अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ का दूसरा दिन स्नान भी होगा और साथ ही इस दिन महाकुंभ मेले का दूसरा दिन होगा आईए जानते हैं इस साल मकर संक्रांति कब है 14 या फिर 15 जनवरी को मकर संक्रांति की सही तारीख स्नान और दान के मुहूर्त के बारे में ?
मकर संक्रांति की सही तारीख 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार 2025 में मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा ( Makar sankranti kab hai 2025 ) और साथ ही पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दान करना अत्यंत ही शुभ फलदाई साबित होगा और पौराणिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में अगर आप स्नान और दान करते हैं तो आपके पाप कट जाते हैं |
मकर संक्रांति 2025 मुहूर्त
14 जनवरी के दिन सुबह के 8:41 पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का पुण्य काल का समय रहेगा सुबह के 9:03 से लेकर शाम के 5:46 तक रहने वाले हैं और बात की जाए मा पुण्य काल का तो यह सुबह के 9:00 बजे से लेकर सुबह के 10:48 तक मुहूर्त रहने वाले हैं |
मकर संक्रांति का स्नान-दान कब करें?
अगर बात की जाए मकर संक्रांति यानी की 14 जनवरी को पुण्य काल का समय पूरे समय तक चलेगा और वैसे चाहे तो आप दान पुण्य काल में कर सकते हैं तो पुण्य काल 9:03 से लेकर 10:48 के बीच में आप स्नान और दान करें या सबसे अच्छा समय है स्नान और दान के लिए |
Read more…..
मकर संक्रांति 2025 के शुभ समय
सुबह के ब्रह्म मुहूर्त 5:27 से लेकर 6:21 तक रहेगा और प्रातः संध्या मुहूर्त सुबह के 5:00 के 54 मिनट से लेकर 7:15 तक रहेगा और बात की जाए अमृत कल की तो यह सुबह के 7:55 से लेकर 9:29 तक है |
मकर संक्रांति 2025 की विशेषताएं
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति ( Makar sankranti kab hai 2025 ) का विशेष महत्व है और ऐसे इस साल काफी विशेष है इस साल की मकर संक्रांति का नाम महोदर है और मकर संक्रांति पर सूर्य देव पश्चिम दिशा मेंगमन करेंगे और साथ ही सूर्य देव का वाहन बाघ रहने वाला है, और मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव पीले रंग के वस्त्र धारण करेंगे |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर शेयर करें इसी तरीके के और सारे फेस्टिवल से रिलेटेड जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||