Tulsi Vivah Samgri list: तुलसी विवाह में किन चीजों की होगी जरूरत, नोट कर लें 12 सामग्री लिस्ट

Tulsi Vivah Samgri list

इस साल तुलसी विवाह का 13 नवंबर को पड़ रहा है और तुलसी विवाह के दिन ऐसे कई सामग्री ( Tulsi Vivah Samgri list ) होती है इसका इस्तेमाल किया जाता है और अगर आपको नहीं पता है कौन सी सामग्री है जो की तुलसी विवाह के लिए चाहिए तो और साथ ही आपको नहीं पता की तुलसी विवाह करने से क्या लाभ मिलते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे |

Tulsi Vivah

Tulsi Vivah

तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को किया जाता है और साथ ही दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह भी कराया जाता है और कुछ लोग है जो की कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भी तुलसी विवाह करते हैं और मान्यता है कि हिंदुत्व में तुलसी विवाह का विशेष महत्व होता है और इस बार तुलसी का 13 नवंबर को ही मनाया जाएगा |

तुलसी विवाह 2024 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:02 पर होगा और वही स्थिति की समापन अगले दिन यानी की 13 नवंबर को दोपहर 1 मिनट तक रहेगा तो पंचांग के अनुसार 2024 में तुलसी विवाह 13 नवंबर को ही मनाया जाएगा |

कितने बजे करना है, तुलसी विवाह

यदि बात की जाएगी तुलसी विवाह कितने बजे करना चाहिए तो 13 नवंबर को सुबह से लेकर आप दोपहर के 1:00 तक तुलसी विवाह कर सकते हैं इसी बीच में मुहूर्त है और इसी बीच में आप तुलसी पूजा भी कर सकते हैं |

तुलसी विवाह करने से क्या होता है

सामग्री लिस्ट

ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम भगवान जी और माता तुलसी विवाह करने से विवाहित जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और ऐसे में इस दिन कई तरह के सामग्री ( Tulsi Vivah Samgri list ) होती है जिसका इस्तेमाल किया जाता है आईए जानते हैं तुलसी विवाह की सामग्री लिस्ट क्या होता है?

  1. तुलसी का पौधा
  2. शालिग्राम
  3. लकड़ी की चौकी
  4. विष्णु जी की मूर्ति या तस्वीर
  5. धूप-दीप
  6. लाल चुनरी
  7. फूल
  8. हल्दी की गांठ
  9. चूड़ियां
  10. अक्षत, रोली, कुमकुम
  11. बताशा, मिठाई
  12. शृंगार की सामग्री

Read more……

तुलसी विवाह करने से क्या होता है?

हिंदू धर्म में हर पर्व का विशेष महत्व होता है और ऐसे ही धार्मिक मास में तुलसी विवाह के दिन और शुभ मुहूर्त पर अगर विधि विधान से पूजा और साथ ही तुलसी विवाह ( Tulsi Vivah Samgri list ) कराए तो मन चाहे फल के प्राप्ति होती है और साथ ही इस दिन तुलसी माता को सुहाग के समान चढ़ाने से महिलाओं को अखंड शोभावती का आशीर्वाद भी तुलसी माता देती है और ऐसा भी कहा जाता है कि जिनके विवाह में किसी तरह के बाधा आ रही है यानी कि नहीं हो रही है शादी तो उन्हें भी तुलसी विवाह करना चाहिए अगर वह तुलसी विवाह करती है तो तुलसी जी की पूजा विवाह के आशीर्वाद मिलेंगे |

सामग्री लिस्ट

सारांश 

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर बता सकते हैं इस तरह के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ||

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए जानकारी Zindagisuhana.com यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। आप से अनुरोध है, कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें इंटरनेट की जानकारी के आधार पर लिखी गई है |

Related Posts

Thanks for stopping by! I'm Radhika Kumari, your friendly companion on this adventure called life. As the author of "Zindagi Suhana," I paint each post with the vibrant hues of my experiences, passions, and the little joys that make life truly beautiful. Let's connect and share smiles—because life is about those breathtaking moments. Your thoughts, feedback, or just a simple "hi" are always welcome. Here's to making this journey fantastic together!

Leave a Comment