Makar Sankranti 2025 tithi
नए साल की शुरू होते ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है और ऐसे भी साल का सबसे पहले त्यौहार मकर संक्रांति ( Makar Sankranti 2025 tithi ) को लेकर लोग काफी कन्फ्यूज है कि आखिर मकर संक्रांति का त्यौहार कब मनाया जाएगा साथ ही मकर संक्रांति की क्या चीजों को दान करना चाहिए जिससे पुण्य की प्राप्ति हो और अगर आपके मन में यह सब कंफ्यूजन है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके मन के सारे कंफ्यूजन दूर करेंगे साथ में मकर संक्रांति की तिथि से लेकर बताएंगे कि आप कोन चीजे है जिसे आप मकर संक्रांति के दिन दान कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके विस्तार से बताते हैं |
makar sankranti 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी 2025 के दिन पड़ रहा है और इस दिन मंगलवार पड़ रहा है और मंगलवार के दिन सुबह 9:03 पर सूर्य देव मकर राशि में प्रारंभ करेंगे और इसी कारण से मकर संक्रांति का त्योहार इस साल 14 जनवरी को मनाया जाएगा और मकर संक्रांति के दिन पूजा स्नान और दान आदि सुबह के पुण्य काल में किया जाता है जो की 14 जनवरी के दिन सुबह के 9:30 से लेकर शाम के 5:46 तक पुण्य काल है तो इसी बीच दान का पुण्य कार्य भी कर सकते हैं |
Read more……
मकर संक्रांति पर 10 चीजों का दान करें
- अधिकतर लोग है जो की मकर संक्रांति के दिन पर चावल, चीरवा, दाल, तिल, गुड़ और रूपए पैसे को दान करते हैं लेकिन आप इन सब के बजाय मकर संक्रांति के दिन जरूरतमंदों को खिचड़ी दान कर सकते हैं और ऐसा करने से आपको सुख शांति घर में आएगी |
- अगर आपकी भी कुंडली में शनि एवं सूर्य की स्थिति खराब हो गई है तो आप इस मकर संक्रांति की शुभ मौके पर गुड़, तिल जरूर दान करें और ऐसा करने से आपकी कुंडली ठीक होगी और इसके साथ ही आपको मान सम्मान की प्राप्त होगी और धान की भी प्राप्ति होगी और अगर आपके ऊपर शनि गृह हावी हो रहे हैं तो ऐसे में आप किसी गरीब या फिर ब्राह्मण को काले तिल का दान जरूर करें काले तिल का दान करने से शनि देवता का आशीर्वाद प्राप्त होते हैं |
- मकर संक्रांति पर आप नामक भी दान कर सकते हैं और इसे अनिष्ट का नाश होगा और आपके जीवन में जो भी बुरा समय चल रहा है वह भी खत्म होंगे और इसके अलावा आप वस्त्रो का भी दान कर सकते हैं , गर्म कपड़े दान करने से आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य हमेशा ही ठीक रहेंगे|
- मकर संक्रांति के दिन आप घी का दान कर सकते हैं और ऐसा करने से श्रेष्ठ फल का प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी आपसे खुश होती है शरीर भी निरोग रहती है और इसके अलावा किसी भी गरीब व्यक्ति को आप 7 प्रकार के अनाज को दान कर सकते हैं, अनाज दान करने से मां अन्नपूर्णा आपसे खुश हो जाएंगे और आपके आशीर्वाद देगी और इसके साथ ही घर में कभी अन्य की कमी भी नहीं होगी |
- 14 जनवरी यानी की मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आप किसी भी गरीब या फिर जरूरतमंद को कंबल दान करें आप काले रंग का कंबल भी दान कर सकते हैं और ऐसा करने से सभी ग्रहों आपके ऊपर से हट जाती है और इसके अलावा दूध, दही, चावल दान कर सकते हैं और इसे आपको धन दौलत की कमी नहीं होगी और मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होगी मकर संक्रांति के दिन आप इस शुभ मुहूर्त में यदि किसी भी गरीब या फिर जरूरतमंद आदमी को सरसों का दान भी कर सकते हैं सरसों दान करने से मान_सम्मान की प्राप्ति होती है |
सारांश
हमें उम्मीद है यह आर्टिकल ( Makar Sankranti 2025 tithi ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर साझा करें इसी तरीके के और सारे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||