Ladies Fashion tips
उम्र चाहे कोई भी हो महिलाएं स्मार्ट दिखाना चाहती है, और आज के फैशन में हर कोई चाहती है, कि वह स्टाइलिश और फैशनेबल दिखे, अगर आपके मन में यह सवाल आता है, की उम्र ज्यादा हो गई है, तो आप स्मार्ट कैसे दिखे, तो हम आपको ऐसे पांच टिप्स बताएंगे जिससे आप फॉलो करके स्मार्ट दिख सकते हैं |
Ladies Fashion
आपने भी गौर किया होगा कि कई बार कम उम्र की महिला भी ज्यादा उम्र की लगती है, और आपने यह भी देखें होंगे कि जो ज्यादा उनकी महिला है, वह भी देखने में ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिख रही है, तो आपके मन में भी सवाल आता है, कि हम भी कैसे स्टाइलिश , कुछ ऐसे टिप्स होते हैं, जिसे आप फॉलो करके स्मार्ट देख सकते हैं, क्योंकि हर महिला की चाह होती है, कि वह खूबसूरत दिखे तो आप इस टिप्स को फॉलो करके स्टाइलिश देख सकते हैं |
Related Posts
Comfortable outfit
यह जरूरी नहीं है, कि स्मार्ट दिखने के लिए महंगे कपड़े पहने आप सस्ते कपड़े को भी अच्छी तरह से स्टाइल करके स्मार्ट दिख सकते हैं, कई बार महिलाएं दूसरे की कॉपी करने में कोई सा भी आउटफिट पहन लेती है, और उसमें कंफर्टेबल नहीं रहते हैं, तो आप हमेशा ध्यान रखें आप कंफर्टेबल कपड़े पहने क्योंकि कंफर्टेबल कपड़े आपको स्मार्ट दिखने में काफी मदद करेगी और ज्यादातर बड़ी उनकी महिला को हमेशा इस बात को ध्यान देना चाहिए इससे आप इस स्मार्ट दिख सकते हैं |
Old saree reuse
यह प्रॉब्लम लगभग सभी महिलाओं को होती है, वह महंगे महंगे साड़ी खरीद लेते हैं, लेकिन अगर वह पहन नहीं पाती है, और इसके लेकर काफी हो चिंतित रहती है, और उसे समझ में नहीं आता है, कि इस हैवी और महंगी साड़ी को क्या करें क्योंकि यह भी साड़ी रखे रखे पुराना हो जाता है, महिलाओं को पसंद नहीं होती है, तो आप इसे सूट बनवा सकते हैं, या फिर अनारकली भी इस बनवा सकते हैं, इससे क्या होगा कि आपका पुराना कपड़ा बेस्ट भी नहीं होगा और उसे एक नया टच भी मिल जाएगा और उसे आप फिर से यूज में ला सकते हैं, तो आपके पास कोई सा पुराना साड़ी है, उसे आप आउटफिट जरूर बनवाएं|
Skin care
बड़ी उम्र की महिला सोचती है, कि अब वह स्किन केयर क्यों करें लेकिन आप कुछ स्किन केयर रूटिंग को जरूर फॉलो करें इससे आप स्मार्ट और उम्र से कम उम्र के लगते हैं, स्किन केयर हर उम्र की महिला को फॉलो करना चाहिए इससे आपका चेहरा देखने भी अच्छा लगेगा और आप खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे स्किन केयर में आप हेयर केयर और ब्यूटी केयर को अवश्य करें |
Hills
हिल्स को लेकर काफी महिलाएं चिंतित रहती है, कि वह किस टाइप के हिल्स को पहने तो आप जो भी हिल्स पहने ओ कंफर्टेबल है, उसे ही पहने कई बार ऐसा होता है, कि पार्टी में जाते हैं, और हाई हील्स पहन लेते हैं, और ऐसा करने से आप खुद को अनकंफरटेबल महसूस करते हैं, तो ऐसा होने से क्या फायदा आप ऐसा हिल्स को चुने जिसमें आप कंफर्ट मिले आप व्हाइट शूज को रख सकते हैं, जो कि आपका हर आउटफिट पर आसानी से मैच कर जाएगी अगर आप इस पहनना पसंद करते हैं, आजकल तो हर उम्र की महिला काफी पहनती है, क्योंकि उसमें महिलाएं कंफर्टेबल रहती है |
Carry your stuff
बहुत सारे ऐसे महिलाएं होती है, जो कि वह अपने पर्स कैरी नहीं करती है, और जब वह फैमिली के साथ जाती है, तो सोचती है कि उसे कैरी बैग यानी कि पर्स ले जाने की क्या जरूरत है, लेकिन आप हमेशा एक छोटा सीलिंग में को करी करें, आप ना ज्यादा छोटा और ना ही बड़ा साइज में ले और उसमें आपकी जो भी जरूरी सामान है, उसे हमेशा कैरी करें जैसे की आपकी कोई मेडिसिन हो गई या फिर एक छोटा सा पानी का बोतल को जरूर करी करें, क्योंकि इस मौसम में हाइड्रेट रहना बहुत ही जरूरी है |
हमें उम्मीद है, कि पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद है, तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik