Short height girl dressing style
अगर आप अनारकली पहनने का शौकीन है, तो और आपकी हाइट शर्ट ( Short height girl dressing style ) है, और समझ में नहीं आ रहा है कि कैसा अनारकली सूट पहने ताकि लंबे लगे देखने में और लुक भी खराब ना लगे अनारकली आजकल काफी फैशन में चल रही है, और अनारकली सूट आउट ऑफ फैशन नहीं होती है, और सभी लड़कियों की पहली पसंद आजकल अनारकली सूट बन गई है, हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे आपको अनारकली सूट पहनते समय या फिर खरीदते समय अवॉइड करना है, तो चलिए जानते हैं, कि कैसे अनारकली सूट आपको पहनाना है ?
Short height girl dress
आपकी हाइट कम है, या फिर ज्यादा उससे फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है, कि आपकी पर्सनालिटी पर कौन से कपड़े सूट कर रहे हैं, लेकिन अगर आप फैशन ट्रेंड को फॉलो नहीं करते हैं, तो आपके लुक ओवर ऑल खराब बना सकते हैं, बहुत सारी लड़कियां ऐसी होती है, कि कोई सा भी अनारकली सूट पहन लेती है, और उसने और छोटे लगती है | ( Short height girl dressing style ) खूबसूरत और आकर्षक दिखना हर लड़की चाहती है, और आजकल बहुत लड़कियों की हाइट छोटी है, और उसके लेकर वह काफी परेशान रहती है,
फार्ब्रिक
अगर हम फैब्रिक की बात करें तो हमेशा आपको लाइट और हल्का फैब्रिक ही लेना है, अगर आप हैवी को पहनते हैं, तो और छोटे दिखते हैं, आप हमेशा फ्लोर एवं लाइट कलर के अनारकली सूट को पहने ताकि यह आपके लुक को कंप्लीमेंट करें बहुत सारे मल्टी कलर वाले अनारकली सूट होती है, उसे अवॉइड करें अगर आप लाइट वाले अनारकली सूट को पहनते हैं, तो यह आपके शॉर्ट हाइट को पर काफी सूट करता है, और आपको लंबा दिखने में मदद करेगा |
फिटिंग
अनारकली सूट पहना टाइम फिटिंग का आपको काफी ख्याल रखना है, अनारकली सूट होती है, जो बहुत सारे फिटिंग नहीं होती है, और बहुत सारी महिलाएं पहन लेती है, इस पर आप और भी छोटे दिखते हैं, जब भी आप अनारकली सूट पहने तो हमेशा उसे अच्छी तरीके से फिट करवा के ही पहने ( Short height girl dressing style ) अनारकली सूट के साथ दुपट्टा का खास ख्याल रखे लंबा और छोटा भी दुपट्टा को करी नहीं करें, आप सही लाइट का केरी करे दुपट्टा है, अगर दुपट्टा ज्यादा लंबी है, तो आप उसे संभाल भी नहीं पाएंगे और देखने में ओवर ऑल लुक अच्छा नहीं लगेगा |
Read more…
- Stylish Kurti design 2024 : स्टलिश लुक पाने के लिए पहनें इस तरह के फैंसी कुर्ती !
- Cotton Anarkali kurta: गर्मी में पहने ये 7 अनारकली कुर्ता सेट की लेटेस्ट और ट्रेडिंग डिजाइन
-
Kurta plazo design: परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें यह 7 कुर्ता प्लाजो डिजाइन
कम एंब्रॉयडरी
जब भी आप अनारकली सूट को पहने अपने को एंब्रॉयडरी पर भी आपको खास ध्यान देना होगा एंब्रॉयडरी वर्क वाले अनारकली सूट को अवॉइड करना है, जब भी आप अनारकली सूट खरीदे तो इसके कम कम वर्क होना चाहिए थोड़ा सा गले या फिर थोड़ा बहुत है तो चलेगा बाकी आप सिंपल अनारकली सूट को खरीदें ( Short height girl dressing style ) अगर आप वेडिंग पार्टी के लिए अनारकली सूट करना चाहते हैं, तो आप सिंपल अनारकली सूट के साथ सिंपल सूट के साथ हेवी दुपट्टा को कैरी कर सकते हैं, आपको काफी रिच लुक देती है तो आप एंब्रायडरी वाले सूट को न पहने|
डार्क कलर अनारकली
कलर का भी आपको खास ख्याल रखना है, जब भी अनारकली सूट खरीदे तो उसके रंग का ऐसा कलर ले जो आप पर सूट करता है, आपको डार्क कलर के अनारकली सूट को ले सकते हैं, ऐसे में अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो डार्क कलर ( Short height girl dressing style ) आपको सलीम और टॉल लुक क्रिएट करता है, तो ऐसे में डार्क कलर के सेट को अधिक कपड़े पहन सकते हैं, जैसे कि मेरून ब्लैक और पर्पल जैसे डार्क शेड्स को अपने लुक का हिस्सा अवश्य बनाएं |
मोनोक्रोम आउटफिट
कम हाइट वाली लड़कियों को कपड़े ( Short height girl dressing style ) को चुनाव करते समय बहुत जरूरी है, कि टॉल नजर आने के लिए सबसे पहले इन बातों को जरूर ध्यान रखें आप एक ही कलर के कपड़े पहने लड़कियां होती है, उसके अनारकली सूट अलग और उसके पेट अलग-अलग के और दुपट्टा भी अलग कलर के होते हैं, और इसमें आप छोटी दिखती है, तो आप एक ही कलर के कपड़े को पहन सकते हैं,
और आप इसमें भी ध्यान रखे थे राउंड नेक वाले कपड़े को न पहने, अगर आप राउंड नेक के कपड़े पहनते हैं, तो आपका हाइट और या छोटा दिखता है, तो आप स्लिम और लंबी दिखने के लिए वी नेक कपड़े पहन सकते हैं, यह आपको टॉल दिखने में काफी मदद करेगा |
Short height girl dressing style : अनारकली सूट खरीदते समय या फिर पहनते टाइम इन पांच बातों को आप ध्यान में रख सकते हैं, यह आपकी लुक को लंबी और स्टाइलिश दिखती है, क्योंकि अनारकली सूट आजकल सभी के पहले पसंद बन गई है, तो डेफिनेटली इस बात को आप ध्यान में अवश्य रखें
हमें उम्मीद है, कि या अनारकली सूट टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें जो भी अनारकली सूट पहने का शौकीन है, और उसकी हाइट छोटी है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो कमेंट में जरूर लिखें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!