Old banarasi silk saree reuse
क्या आपके पास भी है पुरानी बनारसी सिल्क साड़ी तो आप बना सकते हैं यह खूबसूरत सा ड्रेस साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है ऐसे में हमारे पास बहुत सारी पुरानी साड़ी होती है और वह रखे रखे खराब भी हो जाती है और हम उन्हें फेंक देते हैं ऐसे में आप बना सकते हैं उसका एक अच्छा सा ड्रेस ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
हमारी मम्मी की पुरानी साड़ी होती है जिन्हें वह कभी नहीं पहनती ऐसे में सभी के पास बनारसी सिल्क साड़ी होती है और वार्डरोब में रखे रखे खराबी होती है , अधिकतर त्यौहार में महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती है लगभग हर भारतीय महिला के अलमारी में हर टाइप के सारी परी रहती है जैसे बनारसी साड़ी भी होती है और वह सारी हो कभी नहीं पहनती है उसमें से कुछ साड़ी ऐसी होती है जिसका हमे प्रिंट पसंद नहीं आता या फिर पहनने में हैवी होती है तो ऐसे में आप उनका बहुत सारे ड्रेस बना सकते हैं, इन साड़ी से आप एक नया लुक पा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं ,

फ्रॉक सूट बनाएं ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
फैशन के इस दौड़ में लड़कियां अलग-अलग तरह के अपने लिए ड्रेस खरीदनी है फ्रॉक सूट खरीदना लड़कियां बहुत ही पसंद करती है क्योंकि यह देखने में काफी सुंदर लगती है तो आप अपने बनारसी साड़ी से बना सकते हैं या खूबसूरत सा फ्रॉक सूट ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
आप अनारकली सूट भी बनवा सकते हैं आप अपने अनुसार से लॉन्ग या फिर शॉर्ट फ्रॉक सूट भी बनवा सकते हैं दोनों ही देखने में काफी सुंदर लगती है l

बनारसी श्रग ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
आजकल साड़ी हो या फिर फ्रॉक सूट या फिर कुर्ती महिलाएं लगभग सारे आउटफिट पर जैकेट पहनना पसंद करती है क्योंकि यह आपके लुक को एकदम परफेक्ट बना देती है आप इस तरह से जैकेट बनवा सकते हैं आप कोई भी ड्रेस के साथ जैकेट वेयर कर सकते हैं आप लॉन्ग या फिर शॉर्ट जैकेट भी बना सकते हैं l

लहंगा ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
शादी हो या फिर कोई और भी पार्टी महिलाएं लगभग सभी में लहंगा पहनना पसंद करती है लहंगा आजकल काफी फैशन में चल रहा है आप इस तरह के बनारसी साड़ी से लहंगा तैयार करवा सकते हैं साथ में आप ब्लाउज भी इस फैब्रिक से तैयार करवा सकते हैं बनारसी सिल्क लहंगा काफी सुंदर लगती है; अगर आपकी बनारसी सिल्क साड़ी मल्टी कलर में है तो लहंगा और भी अच्छा लगेगी आप अलग-अलग कलर से दुपट्टा ब्लाउज और लहंगा तैयार करवा सकते हैं l

ब्लाउज बनाएं ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
अगर आपके पास भी है पुरानी बनारसी सिल्क साड़ी तो आप इस तरह के ब्लाउज तैयार करवा सकते हैं क्योंकि जब भी हम कोई नया साड़ी खरीद कर लाते हैं तो हमारा ब्लाउज तैयार नहीं रहता है अगर पहले से एक्स्ट्रा ब्लाउज रखे हुए हैं तो आपको कोई भी साड़ी पर पहन सकते हैं तो आप इस तरह के बनारसी ब्लाउज तैयार करवा सकते हैं बनारसी ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगती है खास कर अगर आप गोल्डन कलर का ब्लाउज तैयार करवा लेते हैं तो आप कोई भी कलर के साड़ी के साथ पहन सकते हैं क्योंकि गोल्डन कलर का ब्लाउज किसी भी साड़ी की कलर कॉन्बिनेशन में मैच कर जाती है l

स्कर्ट बनाएं ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
आप इस तरह के स्कर्ट तैयार करवा सकते हैं इसमें आप को अंदर से कैन-कैन पहनकर ही स्कर्ट पहनें ताकि देखने में अच्छी लगे अगर आपके पास स्कर्ट है तो आप कोई भी टॉप या फिर ब्लाउज के साथ पहनकर कोई भी पार्टी में जा सकते हैं l

कुर्ती लुक( Old banarasi silk saree reuse ideas )
महिलाएं अगर सबसे ज्यादा ड्रेस पहनती है तो ओ है कुर्ती क्योंकि कुर्ती देखने में भी अच्छी लगती है और पहनने के बाद भी कंफर्टेबल लगती है आजकल बनारसी सिल्क कुर्ती बहुत ज्यादा फैशन में चल रही है तो आप इस तरह के कुर्ती ना खरीद कर अपने पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरह के कुर्ती तैयार करवा सकते हैं साथ में इसी कलर का पेट भी तैयार कर लीजिएगा, जो कपड़ा बचेगा उसका आप पोटली भी तैयार करवा सकते हैं क्योंकि बनारसी सिल्क का पोटली बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है और देखने में काफी स्टाइलिश लगती है l

Winter Tips : सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरा गर्म रखने के तरीके
दुपट्टा ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
अगर आपके पास बनारसी सिल्क दुपट्टा नहीं है तो आप अपने पुराने साड़ी से दुपट्टा तैयार करवा सकते हैं आप किसी भी ड्रेस कुर्ती हो या फिर अनारकली सूट के साथ भी आप बनारसी सिल्क दुपट्टा स्टाइल कर सकते हैं अगर आपका कुर्ती या फिर कोई भी ड्रेस सिंपल है तो आप इस तरह के दुपट्टा जरूर ट्राई करें देखने में काफी सुंदर लगती है और आपको लुक को एकदम आकर्षक बना देती है l

स्टाइलिश ड्रेस ( Old banarasi silk saree reuse ideas )
आजकल लड़कियां स्टाइलिश ड्रेस पहनना पसंद करती है और इसके चक्कर में बहुत सारे पैसों को खर्च करती है तो आप इस तरह के ड्रेस बनवा सकते हैं साथ में ब्लाउज और नीचे का भी ड्रेस तैयार करवा सकते हैं इस तरह के आउटफिट आपको मार्केट में बहुत ही महंगी मिलती हैं बनारसी सिल्क फार्बिक का ट्रेंड कभी नहीं खत्म होता है तो आप अपने लिए उसका खूबसूरत सा ड्रेस तैयार करवा सकते हैं l
आप बहुत सारे बनारसी साड़ी से ड्रेस तैयार करवा सकते हैं

हम आपके साथ बनारसी सिल्क साड़ी से आप कौन सी ड्रेस तैयार कर सकते हैं वह आइडिया शेयर किए हैं ताकि आप भी अपनी पुरानी साड़ी के इस तरह का खूबसूरत सा ड्रेस तैयार करवा सकते हैं , आप ये ड्रेस जरूर तैयार करे
यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करना ना भूलें l
धन्यवाद