Homemade Remedies for Dark Neck
अगर आप भी गर्दन की ट्रेनिंग के कारण परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कुछ घरेलू नुस्खे ( Homemade Remedies for Dark Neck ) मदद लेना तो यहां पर हम आपको चीनी के साथ कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसे आप फॉलो करके अपनी गर्दन के त्वचा को साफ सुंदर और चमकदार बना सकते हैं और इसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है आप कुछ ही टिप्स को फॉलो करके फिर से चमकदार बना सकते हैं तो आईए जानते हैं ?
Remedies for Dark Neck
अधिकतर महिला एवं लड़कियां चेहरे की यानी फेस केयर को तो फॉलो कर लेती है लेकिन कई बार गर्दन की तरफ ध्यान नहीं देती है जो अक्सर धूप, धूल मिट्टी और पसीने के वजह से काली ( Homemade Remedies for Dark Neck ) पड़ जाती है और इसके अलावा सफाई न करने से भी गर्दन का रंग काला पड़ जाता है लेकिन यह समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है और इस से आपकी खूबसूरती पर अवसर भी पड़ सकता है तो यह समस्या को समाधान करने के लिए चीनी के साथ कुछ घरेलू नुस्खे को अपनाकर गर्दन की त्वचा को साफ बना सकते हैं |
चीनी और नींबू का स्क्रब
चीनू और नींबू का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच चीनी ले और एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाए और इन दोनों को मिक्स करें अब इस मिश्रण को अपने गर्दन और काली जहां पर गई है, हल्के हाथों से मसाज करें और 5 से 10 मिनट तक स्क्रब करने के बाद गर्दन को गुनगुने पानी से धो ले और इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो या फिर तीन बार जरूर करें आपको जल्दी फर्क दिखाई देने लगेगा |
चीनी और शहद का मास्क
चीनी और शहद का स्क्रब को तैयार कर सकते हैं गर्दन की कालापन को हटाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच चीनी ले और एक चम्मच शहद को मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इस मिश्रण को अपने गर्दन पर हल्क हाथों से 5 से 10 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें और मसाज करने के 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे और फिर अपने नेक को गुनगुने पानी से धो ले और इस उपाय को आप हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल जरूर करें आपको फर्क साफ देखने लगेगा |
Read more…..
- easy glowing skin tips in hindi: चेहरे पर कालापन बढ़ने से हो गई है टेंशन? 5 घरेलू नुस्खे दिखाएंगे कमाल; लौट आएगी पुरानी रौनक
-
शरीर पर जमी टैनिंग को कम करेगा 5 नुस्खा, बेसन में मिलाकर लगा लें यह सफेद चीज
चीनी और बेकिंग सोडा का पेस्ट
चीनी और बेकिंग सोडा का पेस्ट भी काफी फायदेमंद उपाय है एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा का पेस्ट को मिलाएं और दोनों को मिक्स कर दे और इसमें थोड़ा सा पानी ऐड करें ताकि इसका टेक्सचर अच्छा हो और अब इस स्क्रब को अपने नेक पर 5 मिनट तक मसाज करें और 5 मिनट के बाद गर्दन को धो ले और इसके को आप हफ्ता में कम से कम एक बार जरूर करें ताकि गर्दन की कालापन खत्म हो लगे और त्वचा में फिर से निखार आए|
चीनी और एलोवेरा जेल
एलोवेरा का फेस पैक तो अपने अपने चेहरे पर लगाया ही होगा एक चम्मच चीनी में सबसे पहले एक चम्मच ताजा एलोवेरा से जेल निकले और एक चम्मच चीनी में ताजा एलोवेरा के जेल को मिला ले और दोनों को मिक्स करें और इस मिश्रण को अपने गर्दन पर अप्लाई करें और लगाने के बाद धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें मसाज करने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर गर्दन को धो ले और इस उपाय को आप एक सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार करें इससे आपकी त्वचा की रंगत फिर से निखर जाएगी |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, यह आर्टिकल कैसी लगी इसी तरह के और सारे टिप्स एंड ट्रिक को पढ़ने के लिए और ब्यूटी, लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए जुड़े रहे zindagisuhana.com के साथ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।