easy turmeric face mask
स्किन को हेल्दी बनाने के लिए कच्ची हल्दी आपकी काफी मदद करेगी क्योंकि कच्ची हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो की चेहरे को हेल्दी बनाए रखने के साथ कील-मुहांसे से भी आपको छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे हल्दी का इस्तेमाल कई ऐसी फेस पैक ( easy turmeric face mask ) और फेस क्रीम में किया जाता है क्योंकि यह सेहत के साथ चेहरे के लिए भी लाभकारी होती है |
turmeric face mask
कच्ची हल्दी का अधिकतर इस्तेमाल सर्दियों में स्किन केयर ( easy turmeric face mask ) के लिए भी किया जाता है और साथ में चेहरे को चमकदार बनाने के साथ यदि किल-मुंहासे और डार्क सर्कल के समस्या हो गई है तो हल्दी का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को हेल्दी बना सकते हैं हल्दी ऐसे कई सारे बीमारियों शरीर में बचाते हैं, कच्ची हल्दी का फेस पैक स्क्रब और फेस में बनाकर आप उपयोग कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे आप तीन तरीके से हल्दी का फेस मास्क यानी कि फेस पैक बनाकर अपने चेहरे को फिर से ग्लोइंग और कई सारे से मैसेज छुटकारा पा सकते हैं ?
कच्ची हल्दी और शहद
कच्ची हल्दी और शहद से बनाया गया फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और साथ में यह त्वचा को नवी प्रदान करता है, और कील-मुहासे की समस्या से छुटकारा दिलाता है और त्वचा को हेल्दी बनता है इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच शहद ले और एक चुटकी पिसा हुआ कच्ची हल्दी को मिलाए और दोनों को मिक्स करें और इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए लगाने के 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे चेहरे पर छोड़ दे और जब यह सुख जाए तो फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले |
कच्ची हल्दी और नींबू
कच्ची हल्दी और नींबू का फेस मास्क ( easy turmeric face mask ) बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी ले और एक कटोरी में कच्ची हल्दी को पीसकर रखें और अब इसमें थोड़ी सी शहद और नींबू को दो चम्मच रस को मिक्स करे और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब इस फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले फिर
इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाए 20 मिनट तक ऐसे चेहरे पर छोड़ दे और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले, यह मास्क चेहरे के लिए लाभकारी होते हैं क्योंकि नींबू और हल्दी का इस्तेमाल कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट और क्रीम में किया जाता है |
Read more…
- Best dandruff treatment at home hindi: डैंड्रफ से अब डरने की जरुरत नहीं, घर पर ही 4 आसानी नुस्खे से पाएं छुटकारा
-
Tomato Face Pack: टमाटर से मिनटों में तैयार करें 4 फेस पैक, चमक जाएगी स्किन, खिल उठेगा चेहरा
कच्ची हल्दी और दही
दही और कच्ची हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप दही ले और आधा कप दही में आधा चम्मच कच्ची हल्दी को पीसकर डालें और आप चाहे तो आधा चम्मच शहद को भी मिल सकते हैं यह ऑप्शनल है और इन तीनों चीजों को एक स्मूथ पैक को तैयार कर ले आपका दही और कच्ची हल्दी का फेस पैक बनाकर तैयार हो चुका है इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगाने के 15 मिनट के बाद चेहरे को धो ले यह दोनों कांबिनेशन चेहरे के दाग धब्बे से छुटकारा दिलाएंगे |
नोट: कच्ची हल्दी ( easy turmeric face mask ) का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा के कोई सभी एक छोटे हिस्से पर इसका पेच टेस्ट करें ताकि आपको पहले पता चल सके कि इससे आपको एलर्जी तो नहीं है तो इस बात का आप का ध्यान रखें |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और इसी तरह के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिखकर प्लीज बताएं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।