tanning home remedies in hindi
धूप की वजह से हमारे शरीर में हमेशा ही टैनिंग हो जाती है, और टैनिंग देखने में हमारे शरीर बिल्कुल बेकार सा लगने लगती है और यदि आप भी चाहते हैं की टैनिंग को घर पर ही दूर करना तो इस घरेलू नुस्खे से आप टैनिंग को रिमूव कर सकते हैं, और इसमें आपको पैसा खर्च करना कि बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपके घरेलू में अरे कुछ चीजों से आप इस नुस्खे को कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कैसे आप टैनिंग को रिमूव कर सकते हैं |
tanning home remedies
आजकल बहुत ही अधिक गर्मी पड़ रही है और या फिर सर्दी की वजह से ही, यह हम जरूर से ज्यादा धूप में रहते हैं तो हमारे शरीर में जैसे कि हाथ पैर में टैनिंग की समस्या हो जाती है जो कि ऐसा लगता है, कि स्किन या फिर हाथ पर मैल जम गया है और इसे हटाने के लिए लोग अक्सर ही महंगी क्रीम लगाते हैं, लेकिन महंगी क्रीम भी उतना असर नहीं दिखा पता है, जितना की घरेलू नुस्खे से होते हैं तो आज हम आपको टैनिंग को हटाने के लिए कुछ कारगर उपाय बताएंगे तो चलिए जान लेते हैं कि हाथ पैर पैर जमी टैनिंग से आप छुटकारा कैसे पा सकते हैं ?
बेसन और दही
बेसन का इस्तेमाल हम ज्यादा सब्जी और लड्डू बनाने में करते हैं जो कि खाने में काफी टेस्टी होती है, लेकिन आप बेसन और दही की मदद से टैनिंग को रिमूव कर सकते हैं, सबसे पहले एक कटोरी बेसन ले और उसके अनुसार उसमें दही को मिला दे और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और आप चाहे तो थोड़े से हल्दी भी डाल सकते हैं और अब इस पेस्ट को अपने टैनिंग वाले जगह पर लगाएं और लगाने के 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे और उसके बाद पानी से धो ले यह उपाय आपके टैनिंग के कम करने में काफी मदद करेगी इसे आप हफ्ते में 2 बार जरूर करें |
कच्चा पपीता
कच्चा पपीता सेहत के लिए नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं, सबसे पहले कच्चे पपीता को पीस ले और पीसने के बाद उसे आप अपने त्वचा पर स्क्रब करते हुए लगाएं ऐसा करने से आपकी डेट स्किन सेल्स भी निकल जाएगी और पपीता आपको स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए काफी फायदेमंद है, और लगाने के 10 से 15 मिनट तक इसे लेकर ऐसे ही छोड़ दे और बाद मे पानी से धो ले|
टमाटर
टमाटर में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कि स्किन के लिए काफी लाभकारी होते हैं, और इसे आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं आप सिंपली टमाटर पर चीनी को डालकर धीरे-धीरे अपने चेहरे और शरीर पर स्क्रब करें या टमाटर के ऊपर हल्का सा शहद डालकर भी स्क्रब कर सकते हैं |
Read more…..
आलू का रस
यदि आपकी स्किन में दाग धब्बे की समस्या है, या फिर ट्रेनिंग की समस्या है, आलू के रस काफी फायदेमंद होती है सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर ले और आलू से उसका रस का अलग कर ले और अब इस रस में रोई को डुबोकर अपने चेहरे और हाथों पर रस को लगाए आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो कि शरीर के ट्रेनिंग को कम करने के लिए असरदार होते हैं |
कच्चा दूध
कच्चा दूध का इस्तेमाल करके भी अपने चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बना सकते हैं, और इसके लिए रोजाना आप सुबह में कच्चे दूध के अपने चेहरे पर लगे कच्चा दूध आपकी स्किन में जो भी मेल है, उसे खत्म करेगा साथ में चेहरे की टैनिंग की समस्या को भी कम करता है, और इसे रोजाना करने से स्किन निखार आता है, और चेहरा मुलायम भी बनती है, तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह टैनिंग रिमूवल टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली में जरूर शेयर करें और यह टिप्स आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं और इसी तरह के ब्यूटी और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||