Hand Tan Removal At Home in Hindi
हाथों में ट्रेनिंग की समस्या आम बात हो गई है, हम अपने चेहरे को तो केयर कर लेते हैं, लेकिन अपने हाथों का ख्याल नहीं रख पाते हैं, और इसलिए हाथों पर टैनिंग हो जाती है यह सूर्य की किरण में आने से ट्रेनिंग की समस्या हो जाती है, और टैनिंग की वजह से हाथ देखने बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता और अगर आप सनस्क्रीन भी नहीं लगते तो आपकी हाथ की असली चमक खत्म हो जाती है, और टेन से हमारे हाथ के रंग ही बदल जाते हैं, तो अगर आपके भी हाथों में टैनिंग की समस्या है, तो हम आपके लिए बेहद फायदेमंद घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जैसे अपना कर मिनट में ट्रेनिंग को हटा सकते हैं |
Hand Tan Removal
गर्मी के मौसम में शरीर हाइड्रेट नहीं रहता है, और साथ ही हमारी त्वचा दल और बेजान भी नजर आने लगती है, और हम चेहरे को तो कई सारे पैक लगाकर अच्छी कर लेते हैं, लेकिन हाथों पर परी सूरज की किरणों से वह काली दिखने लगती है, जो कि हमारे चेहरे से बिल्कुल भी मैच नहीं करता है, और वह देखने बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, और अगर आपके भी हाथों में सबसे ज्यादा ट्रेनिंग की नजर आती है, तो हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिसे आप बादाम दूध और शहद की मदद से हाथों की ट्रेनिंग को दूर कर सकते हैं, तो आईए जानते हैं, कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ?
सामग्री:
- बादाम पाउडर
- शहद
- दूध
Read also….
- potato for skin care in hindi: फेस पर 3 तरीकों से आलू का करें इस्तेमाल, निखर जाएगी त्वचा, दमक उठेगा
- skin care tips for glowing face: दही और बेसन से 3 तरीके से चेहरे को ग्लोइंग बनाए | |
विधि:
- ट्रेनिंग रिमूवल पैक बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को सुखाकर अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना ले और आप इसका पाउडर बनाकर महीना तक स्टोर करके रख सकते हैं, जब भी आपको पैक लगेगा मन करे तो आप बना सकते हैं|
- अब एक कटोरी में बादाम का पाउडर ले और उसे पाउडर में दूध को मिला दे और मिलकर इसका मोटा पेस्ट को तैयार कर ले और इसमें कुछ बूंद शहद को भी मिला दे शहद आपके हाथों को मॉइश्चराइज करने काम करेगा |
- अब आपका बादाम का पैक बन कर तैयार हो चुका है, इसे अपने हाथों पर लगाए और उसे समान रूप से पूरे हाथों पर लगाए और धीरे-धीरे के मसाज करें वरना स्किन में लाल भी पड़ सकता हैं |
- इस पैक को लगाने के बाद 20 से 25 मिनट तक सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ दे, और जब यह अच्छी तरह से पैक सुख जाए तो ठंडा पानी से अपने हाथों को धो ले
- आप इस पाक को हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार लगाएं यह आपके हाथों की ट्रेनिंग काफी हद तक सही कर देगी |
- जब भी आप घर से बाहर निकले तो पहले सनस्क्रीन जरूर लगाए अपने के चेहरे के साथ हाथ और नेक पर भी सनस्क्रीन लगाना ना भूले ताकि आपके हाथ में ट्रेनिंग से बच सके |
- यह बादाम का पैक आपको ट्रेनिंग के साथ-साथ त्वचा को चमकदार और नरम भी बनता है, और एक काफी असरदार घरेलू नुस्खे है, इसे आप इस्तेमाल जरूर करें |
हमें उम्मीद है, कि यह ट्रेनिंग रिमूवल पैक आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, और इसी तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स जनने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!