copper bottle cleaning
तांबे की बोतल काला पड़ना एक आम समस्या है लेकिन कई बार इसे साफ करने के लिए आप कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे तो आपको तांबे के बर्तन ( copper bottle cleaning ) साफ करने के लिए मार्केट में कैसे प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे लेकिन आप घर पर ही कुछ चीजों को फॉलो करके तांबे की पानी की बोतल को या फिर कोई आने बर्तन को आसानी से साफ कर सकते हैं और अगर आपको नहीं पता है कि तांबे के बोतल को कैसे साफ करें तो लिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप तांबे की बोतल या अन्य बर्तन को आसानी से साफ कर सकते हैं |
bottle cleaning
सर्दियों के मौसम में तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी हमारे सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि कॉपर पानी को शुद्ध करता है और साथ ही कॉपर की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से हमारे शरीर को वह भी नेचुरल तरीके से ठंड से बचाता है लेकिन इसका इस्तेमाल कुछ समय करने के बाद बोतल काली पड़ने लगती है और इसके बाद से देखने में यह बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है
और खासकर जब तांबे का बोतल इस्तेमाल करते हैं तो और ऐसे में काले पड़ जाते हैं तो पानी पीने का भी मन नहीं करता तो इसके कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आसान उपाय को फॉलो कर सकते हैं |
नींबू और नमक का मिश्रण
नमक और नींबू का मिश्रण से आप तांबे की बोतल को चमका सकते हैं और यह एक अच्छी तरीका है इसे साफ करने के लिए सबसे पहले एक ताजा नींबू को काट ले और नींबू से रस को निकाल कर एक कटोरी में रखें और अब इस रस में थोड़ा सा नमक मिला ले और इस मिश्रण को किसी भी कॉटन की मदद से बोतल पर लगाएं और लगाने के बाद थोड़ी हल्के हाथों से रगड़ ले तो आप देखेंगे की बोतल साफ होने लगेंगे क्योंकि यह मिश्रण कॉपर पर जमी दाग और कालापन को हटाने में आपकी मदद करते हैं |
बेकिंग सोडा और सिरका
सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी तांबे को बर्तन को साफ और चमकदार बनते हैं और इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा और सिरका को एक कटोरी में डालकर बराबर मात्रा मिला ले और फिर इसे बोतल पर लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दे और कुछ समय के बाद इस से गीले कपड़े से बोतल को हल्के हाथों से पोंछ ले इस से देखेंगे की तांबे के बर्तन फिर से चमकदार और साफ हो जाएंगे |
Read more…….
- fridge deep cleaning tips: गंदा हो गया है फ्रिज और आने लगी है स्मेल? इस 2 तरीके से करें क्लीनिंग, हो जाएगा नए जैसा
-
Silver Utensils Cleaning: दिवाली पर 5 तरीकों से चांदी के बर्तनों को करें साफ, नए जैसे चमक जाएंगे
टमाटर का पेस्ट
अभी सर्दियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सभी के घर पर टमाटर जरूर होती है क्योंकि मार्केट में अभी टमाटर काफी सस्ते भी मिल रहे हैं तो आप टमाटर का पेस्ट बनाकर भी कॉपर की बोतल को साफ कर सकते हैं और इसके लिए सबसे पहले एक टमाटर को काट ले और उसका पेस्ट बना ले और अभी टमाटर के पेस्ट को कॉपर के बोतल पर लगाकर
2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर कपड़े का पानी में डुबोकर इस बोतल को पोछ ले टमाटर में एसिड मौजूद होता है जो की तांबे पर जो भी दाग – धब्बे होते हैं वह हटाने में मदद करता है और साथ ही बोतल ( copper bottle cleaning ) को फिर से नए जैसा बना देता है |
पानी और सिरके का मिश्रण
अगर आपकी तांबे की बोतल ज्यादा गंदे हो गई है यानी की गंदगी बोतल पर अधिक जम है और आपको लग रहा है यह जल्दी साफ होने वाली नहीं है तो ऐसे में आप सिरका और पानी का मिश्रण से भी चमका सकते हैं और इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी ले और पानी में सिरका बराबर मात्रा में डालकर पानी और सिरको को मिला ले और फिर इस बोतल में यह पानी और सिरका डालकर कुछ घंटे के लिए छोड़ दे और फिर 1 से 2 घंटे के बाद बोतल को अच्छी तरह से पानी से धो ले |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके की और सारे टिप्स एंड ट्रिक्स जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||